Header Ads Widget

तेंदूखेड़ा मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत.. कांग्रेस सदस्यता अभियान ब्लॉक स्तर प्रभारी नियुक्त.. संगठन के सदस्यो ने 50 जरूरतमंद को किया रक्तदान.. रोटरी क्लब ने निर्धन बच्चों को बांटे खिलौने..

 अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

दमोह। तेंदूखेड़ा मार्ग पर स्थित पिडरई गांव चौराहे पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो जाने का दुखद घटनाक्रम सामने आया है।  मृतक की पहचान अर्जुन पिता नौना बसोर तेदूखेड़ा थाना क्षेत्र के बैलढाना निवासी के रूप में हुई है। जो तेवर जिला जबलपुर से सिचाई का कार्य करके अपने घर पैसे देने के लिए आ रहा था। मौके पर मृतक के जेब से नौ हजार पांच सौ रुपये मिले हैं।

 घटना की जानकारी पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई जहां मौके पर परिजन पहुंचे वही अज्ञात वाहन की पुलिस जांच कर रही है। बताया गया है कि वाहन की रफ्तार तेज रहेगी होगी जिसके बाद बाइक सवार मृतक का सिर कुचल गया। घटना स्थल पर अज्ञात वाहन के टायर के निशाना बने हुए हैं। तेंदूखेड़ा पुलिस मामले की जांच की रही है।

कांग्रेस सदस्यता अभियान ब्लॉक स्तर प्रभारी नियुक्त

दमोह। दमोह जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पं.मनु मिश्रा के निवास पर जिला कांग्रेस के आठों कार्यवाहक अध्यक्ष की बैठक आयोजित की गई जिसमें जन जागरण यात्रा एवं सदस्यता अभियान के विषय में बातचीत हुई। 

बैठक में संजय चौरसिया को पथरिया का प्रभारी, परम यादव को जबेरा, तेंदूखेड़ा सतीश जैन कल्लन, दमोह ग्रामीण प्रदीप पटेल, पटेरा गोलू सराफ, हटा राजू गुप्ता, साहिद नूर को दमोह शहर एवं राजेश तिवारी को बटियागढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया। सभी कार्यवाहक अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्षों ने मिलकर संगठन को मजबूती और गतिशील बनाने के लिए भी कार्य करने की बात कहीं इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी आशीष पटेल की खास उपस्थिति रही।

संगठन के सदस्यो ने 50 जरूरतमंद को किया रक्तदान
दमोह।
योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज एवं भगवती मानव कल्याण संगठन जिला अध्यक्ष डॉ.सुजान सिंह द्वारा रक्तदान की जो टीम बनाई गई है वह काफी रफ्तार के साथ रक्तदान कर रही है ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा है संगठन के लोगों रक्तदान ना कर रहे हो। जहां  बुधवार शाम को संगठन के कार्यकर्ता द्वारा एक जरूरतमंद को रक्तदान किया गया। 

संगठन के द्वारा 50 दिन मे लगातार 50 लोगो को रक्तदान किया गया। भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा गढ़ाकोटा के सदस्य बंसत विश्वकर्मा द्वारा ग्राम बलेय गढ़ाकोटा जिला सागर की सरोज रानी चौरसिया को रक्त की बहुत जरूरत थी जिन्हें रक्तदान किया गया। 

रोटरी क्लब ने निर्धन बच्चों को बांटे खिलौने.. 

दमोहरोटरी क्लब दमोह ग्रेटर ने एक खिलौना दान,हज़ार मुस्कान अभियान के तहत स्कूली छात्रों के अनुपयोगी खिलौने लेकर निर्धन बच्चों को खिलौने एवं वस्त्र दान करने का अभियान की शरुआत की है। इस अभियान के तहत स्कूली छात्रों से अनुपयोगी खिलौने एकत्रित किये जाएंगे फिर इन खिलौनों को निर्धन छात्रों को दान किये जायेंगे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों में दान देने की भावना को विकसित करना है एवं निर्धन बच्चे जो खिलौने खरीद नहीं सकते हैं उनको उन खिलौनों को उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ सके। 

इसी तारतम्य में रोटरी क्लब दमोह द्वारा गुरुनानक हाई स्कूल से छात्रों से खिलौने एकत्रित किये गए। इन खिलौने को कंचनपुरी ग्राम में निर्धन बच्चों को उन खिलौनों को बांटा गया। इन्ही निर्धन बच्चों को रोटरी क्लब दमोह द्वारा पैंट, टीशर्ट जीन्स पैंट भी दिए गए। इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष संजय जैन अरिहंत,पूर्व अध्यक्ष किशन लाल हुरा,राकेश अहिरवाल,इंजीनियर अजित जैन,सतीश गुप्ता,प्रिंस जैन उपस्थित थे। रोटरी क्लब  दमोह ग्रेटर का अभियान निर्धन बच्चों के कल्याण हेतु निरंतर जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments