नेशनल लोक अदालत में 1279 प्रकरण निराकृत
दमोह। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार परस्पर समझौते के आधार पर आमजन को त्वरित एवं सुलभ न्याय दिये जाने के उद्देश्य से आज रेणुका कंचन प्रिंसिपल जिला न्यायाधीशअध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल नेतृत्व में जिला न्यायालय तथा तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है।
नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला न्यायालय परिसर में स्थित एडीआर भवन में प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेणुका कंचन द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, एसपी डीआर तेनीवार, विशेष न्यायाधीश प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत संजय कुमार चतुर्वेदी प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय भगवत प्रसाद पाण्डेय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश मेहता जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार शर्मा, जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण जिला विधिक सहायता अधिकारी गुन्ता डांगे प्रशासनिक अधिकारी अधिवक्तागण, न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य दांडिक सिविल चैक अनादरण वाहन दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा वैवाहिक मामले विद्युत से संबंधित प्रकरणों का आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधार पर निराकरण किया गया। साथ ही बैंक ऋण वसूली बीएसएनएल की बकाया वसूली वन विभाग विद्युत विभाग परिवार परामर्श केन्द्र एवं नगर पालिका से संबंधित प्रिं.लिटिगेशन प्रकरणों का भी निराकरण किया गया। लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिला मुख्यालय दमोह एवं तहसील हटा पथरिया व तेंदूखेड़ा हेतु 01 न्यायाधीश एवं 02 सुलहकर्ताओं से गठित कुल 18 खण्डपीठों का गठन किया गया है। जिला मुख्यालय दमोह पर तीन न्यायाधीशों की एवं तहसील हटा पथरिया एवं तेंदूखेड़ा में एक.एक न्यायाधीश की विशेष बैठक की गई।
नीरज कुमार शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के 74 प्रकरणों में एक करोड़ छियत्तर लाख पैसठ हजार चार सौ रूपये के अवार्ड पारित किये गये। इसके अतिरिक्त न्यायालयों में लंबित 397 विद्युत प्रकरणों 59 चैक अनादरण के प्रकरणों सहित कुल 906 प्रकरणों का नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकरण किया गया। जिसमें कुल ;दो करोड़ अन्ठावन लाख उन्हत्तर हजार चौसठ रूपये का अवार्ड पारित किया गया। प्रिलिटिगेशन के मामलों में विद्युत विभाग के 124 प्रकरणों में ;चौदह लाख दो हजार चार सौ इकत्तीस रूपये विभिन्न बैंकों के 165 प्रकरणों में नवासी लाख तीन हजार चौरान्वे रूपये नगर पालिका के 75 प्रकरणों में आठ लाख सड़सठ हजार नौ सौ बाईस एवं बीएसएनएल के 09 प्रकरणों में उन्तीस हजार पांच सौ ग्यारह रूपये उपभोक्ताओं द्वारा उक्त विभागों एवं बैंकों को प्राप्त हुये।
इस प्रकार नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कुल 1279 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर कुल राशि तीन करोड़ सत्तर लाख बहत्तर हजार बाईस रूपये के अवार्ड पारित हुये। नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों की आपसी सहमति से प्रकरणों के निराकरण के फलस्वरूप प्रतीक चिन्ह के रूप में जिला न्यायालय दमोह की ओर से पौधे वितरण किये गये।
वर्षो से लंबित चैक अनादरण के 5 मामले लोक अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेेट प्रथम श्रेणी रवि नायक के न्यायालय में लंबित धारा 138 एनआई एक्ट ;चैक अनादरण के 5 मामले में चैक की कुल राशि लगभग 23 लाख रूपये में राजीनामा हुआ। उक्त प्रकरण में दोनों पक्षकारों के मध्य वर्ष 2013 से उक्त मामले लंबित थे और लंबी अवधि के उपरान्त न्यायाधीश के प्रयास के कारण उक्त 05 प्रकरण एक साथ बिना किसी लेन.देन के बिना किसी राशि के भुगतान के आपसी समझौते के आधार पर अंततः निराकृत हुये परिवादी द्वारा समस्त चैक राशि का त्याग करते हुये मामले को सुलह के आधार पर निराकृत करा लिया गया और बिना लेन.देन के सौहाद्रपूर्ण तरीके से मामले निराकृत होने पर पक्षकारों द्वारा कोर्ट परिसर में आमजन के बीच मिठाई का वितरण करते हुये बताया कि लोक अदालत के कारण उनके मध्य 10 साल की बुराई का अंत हुआ है और पुरानी रिश्तेदारी पुनः जीवंत हुई।
पंचायत चुनाव को लेकर स्टैडिंग कमेटी की बैठक
दमोह। राज्यनिर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आज पुन स्टैडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में एसपी डीआर तेनीवार एडीशनल कलेक्टर नाथूराम गौड़ एडीशनल एसपी शिवकुमार सिंह एसडीएम तहसीलदार और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य ने कहा पंचायत इलेक्शन की संपूर्ण प्रक्रिया किस ब्लॉक में कब और किस टाइम पर चुनाव होने वाले हैं आदर्श आचार संहिता सिक्योरिटी डिपॉजिट आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने भी अपने सुझाव व बात रखीं और आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए कैसे कार्यवाही करनी है उस सबंध में भी बात की गई।
श्री चैतन्य ने बताया 13 दिसंबर से प्रथम एवं द्वितीय चरण के नामनिर्देशन जिले में प्रारंभ हो जायेंगे जो 20 तारीख तक चलेंगे। इसी प्रकार तृतीय चरण का नाम निर्देशन जनवरी में लिया जाएगाए तीन चरणों का चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से करने के लिए आरओ एआरओ की ट्रेनिंग तथा टीआई और पुलिस विभाग राजस्व विभाग एवं अन्य विभाग सभी के बीच समन्यवय करके संपूर्ण तैयारी कराई जा चुकी है।
0 Comments