तारण तरण मंडलाचार्य महाराज की जयंती मनाई
दमोह। तारण तरण जैन समाज द्वारा श्री मद् जिन तारण तरण मंडलाचार्य महाराज जी की 573वी जन्म जयंती पर्व पर शहर के हृदय स्थल घंटाघर पर प्रसाद(मिष्ठान) वितरण किया गया। बड़ी संख्या में युवा वर्ग की मौजूदगी रही।
तारण तरण मंडलाचार्य महाराज की जयंती पर सुबह 8 बजे से श्री चैत्यालय जी में मंदिर विधि का कार्यक्रम हुआ। दोपहर में 1 बजे से घंटाघर पर प्रसाद (मिष्ठान) वितरण का कार्यक्रम हुआ।
जिसमें जैन मिलन से केसी जैन, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज, हिन्दू युवा वाहनि के जिला अध्यक्ष विक्रांत गुप्ता, चैत्यालय टृस्ट के अथ्यक्ष नेमचंद भिड़ा, उपाध्यक्ष राजेश तारण, कोषाध्यक्ष पवन जैन, महामंत्री चौधरी राजकुमार जैन, मंत्री निर्मल जैन, सांस्कृतिक मंत्री अशोक तारणपंथी, संगठन मंत्री दीपक जैन, पाठशाला प्रभारी श्री सुनील प्रधान,पं प्रदीप शास्त्री युवा परिषद अध्यक्ष श्री पवन जैन, सहित समाज बंधुओं द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है
तारण जयंती पर दो सगे भाइयों ने किया रक्तदान
दमोह। जिला अस्पताल में उत्तमचंद डोडवानी के लिए बी प्लस रक्त की आवश्यकता थी। जैसे यह जानकारी सचिन जैन को लगी तो उन्होंने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचकर अपना बी प्लस ब्लड रक्तदान कर मरीज की मदद की। और आज का दूसरा रक्तदान सचिन के बड़े भाई जैन मेडिकोज स्टेशन चौराहा के संचालक सौरभ जैन ने अपना रियर ग्रुप बी नेगेटिव जिला अस्पताल दमोह में भर्ती कृष्णा कुर्मी इमलिया उम्र 15 वर्ष के लिए स्वैच्छिक रक्तदान मरीज की मदद की।
दोनों भाइयों ने बताया कि आज सोलहवी शताब्दी के महान आध्यात्मवादी संत तारण स्वामी की जयंती भी है। इस अवसर पर यह पुण्य लाभ करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ कि हमारा ब्लड किसी जरूरतमंद के काम आ सका, रक्तदान महादान।
यह प्रोजेक्ट जिंदल कंपनी द्वारा निर्मित किया जा रहा है, जिसकी कुल कीमत 450 करोड़ है। परियोजना के तहत दमोह जिले के 424 गांवों को शुद्ध जल उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सहा यक प्राध्यापक ब्यूटी जैन, हरिराम साहू, देविका सिंह, रौशन कुमार, हर्ष खरे, पंकज अग्रवाल एवं जिंदल कंपनी के अधिकारी उपस्थित रहे।
दमोह। खंगार क्षत्रिय समाज द्वारा स्वर्गीय श्री बिपिन रावत जी के आकस्मिक स्वर्गवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला अध्यक्ष रज्जन खंगार ने कहा कि दिवंगत वीर साहसी सीडीएस बिपिन रावत देश की अमूल्य धरोहर थे उनका इस प्रकार अचानक जाना हम सभी के लिए अचंभित कर देने वाला है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भगवत सिंह, खंगार युवा उपाध्यक्ष शीतल राय, जिला प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर, क्षत्रिय खंगार समाज सचिव योगेंद्र सिंह गोवा, हटा ब्लॉक अध्यक्ष रोहित राय, तेंदूखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गणेश ठाकुर, दमोह ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप राय, पटेरा ब्लॉक अध्यक्ष पवन खंगार, भोले राय, रविशंकर खंगार, हरिश्चंद्र खंगार, बलराम सिंह एवं ब्लॉक अध्यक्ष उपाध्यक्ष पदाधिकारीगण ने श्रद्वांजलि अर्पित की।
किसानों को 2020 खरीब फसल बीमा राशि दी जावे
दमोह। भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा शहीद हुए सीडीएस जनरल विपिन रावत जी को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद बैठक में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें तहसीलों का प्रभारी बनाया गया। तेंदूखेड़ा तहसील में निजाम सिंह, पथरिया हेमंत पटेल एवं हरि गोविंद, दमोह प्रांत प्रचार प्रमुख राममिलन पटेल एवं राजकुमार पटेल, जबेरा सुंदर सिंह मासाब, बटियागढ़ राम पटे, पटेरा प्रभारी दौलत नामदेव एवं जिलाध्यक्ष चंद्रभान पटेल को तहसीलों का प्रभारी बनाया गया
जिला अध्यक्ष चंद्रभान पटेल ने बताया कि 2019 के बीमा से वंचित किसानों को बीमा राशि दी जाए और 2020 में खरीफ फसल अतिवृष्टि से पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी उसका भी अभी तक किसानों को बीमा की राशि नहीं दी गई उसका जल्द से जल्द बीमा दिया जाए। पंचम नगर बांध से पानी छोड़ा जाए जिससे किसानों को लाभ मिल सके। जिला उपाध्यक्ष निजाम सिंह ने कहा की धान खरीदी केंद्रों में अभाना लक लका भूरी माल के केंद्रों पर किसानों से कमीशन लेने की जानकारी मिली है एवं जो किसान कमीशन नहीं देता उसकी धान की फसल को फेल कर देते हैं। प्रांत प्रचार प्रमुख राममिलन पटेल ने बताया कि शासन द्वारा लहसन की खरीदी के केंद्र बनाए जाएं एवं पंजीयन शुरू किए जाएं। इस बार किसानों ने बड़ी संख्या में लहसुन लगाया है जिसका रकबा बहुत बड़ा है इस को ध्यान में रखते हुए किसानों को लहसुन के उचित मूल्य मिले। इसलिए एमएसपी पर शासन द्वारा खरीद की जाए, पथरिया तहसील अध्यक्ष राजेश पटेल ने बताया की अगर शासन द्वारा लहसन की खरीदी नहीं की जाती तो किसान आंदोलन करने पर विवश होगा।
0 Comments