फरार 3 हत्यारापियों पर 9000 का ईनाम
दमोह। एसपी डीआर तेनीवार ने बटियागढ़ थाना के अपराध क्रमांक 455 2021 धारा 307,302, 294, 506, 34 ताहि के तहत फरार आरोपी तीरथ पिता सुन्दर सिंह लोधी, लेखन पिता दरबारी सिंह लोधी तथा रमेश पिता सुन्दर लोधी निवासी ग्राम गंजबरखेरा पर तीन तीन हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। जो कोई व्यक्ति, कर्मचारी, अधिकारी आरोपियों को गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे फरार आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके उसे आरोपी पर उद्घोषित नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। उक्त ईनाम प्रदान करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।
आरईएस के उपयंत्री को नोटिस जारी
दमोह। तेन्दूखेड़ा में सेक्टर ;जोनल ऑफीसर के दायित्वों का निर्वहन किये जाने हेतु नियुक्त ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग तेन्दूखेड़ा के उपयंत्री हरिकृष्ण राज के मुख्यालय पर अनुपस्थित एवं बिना किसी अवकाश स्वीकृति के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने तथा भेजे गए आदेश के अभी तक तामील नहीं होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एसण्कृष्ण चैतन्य के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी भव्य त्रिपाठी ने मप्र सिविल सेवा आचरण नियम का सपष्ट उलंघन मानते हुये कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 24 घंटे में जबाव नहीं देने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
लेखापाल एवं सहायक ग्रेड.2 को नोटिस जारी
दमोह। पंचायत आम निर्वाचन 2021 को निर्विघ्न रूप से संपादित कराये जाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के लेखापाल एवं सहायक ग्रेड.2 को मतदान दल गठन कार्य हेतु आदेश जारी किये गये है। परंतु कार्य संपादित करने के लिये अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराये जाने के आरोप में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एसकृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत उप जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या त्रिपाठी ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लेखापाल सगीर खान एवं जिला शिक्षा केन्द्र के सहायक ग्रेड.2 संतोष नामदेव को मप्र सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन तथा अपने कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही मानते हुये कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 24 घंटे के भीतर उत्तर नहीं देने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
साप्ताहिक समय.सीमा बैठक संपन्न
दमोह। प्रदेश के साथ ही जिले में 16 दिसम्बर को वैक्सीनेशन महाअभियान हैं ड्यू लिस्ट में जिनके नाम हैं सभी को टीका लग जाये सुनिश्चित किया जायें। सभी सबंधित लगातार प्रयास करें शत.प्रतिशत टीकाकरण हो जायें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने मुख्य.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने सैम्पलिंग के सबंध में चर्चा करते हुए कहा लगातार सेम्पलिंग सुनिश्चित की जायें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद रहे।
कलेक्टर ने साप्ताहिक समय.सीमा बैठक में टाइम लिमिट पत्रों व अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए सीएम हेल्पलाईन की स्वास्थ्य विभाग और अन्य सबंधित विभागों की लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी के सबंध में जीएम जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक और अन्य सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। बैठक में शिक्षाविभाग में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्ररकणों पर चर्चा के साथ ही कायाकल्प अभियान के सबंध में सिविल सर्जन जिला अस्पताल को आवश्यक कार्य त्वरित कराये जाने के निर्देश दिए गये। आर्दश आचार संहिताका सभी अपने अधिनस्थों को पालन सुनिश्चित करने अवगत करायें। बैठक में जिला अधिकारी और व्हीसी के माध्यम से जनपदो के सीईओ मौजूद रहे।
जनसुनवाई में आचरण संहिता का पालन जरूरी
दमोह। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एसकृष्ण चैतन्य ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील रहने की अवधि के दौरान प्रति मंगलवार को होने वाली ष्जनसुनवाईष् में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
जिला पंचायत सदस्य का एक नामांकन..
दमोह। पंचायत निर्वाचन 2021.22 के तहत जारी कार्यक्रम अनुसार आज से प्रथम एवं द्वितीय चक्र में जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य सरपंच एवं पंच पद हेतु ऑन लाईन तथा आफलाईन नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसी के तहत दमोह जिले में आज 13 दिसम्बर को प्रथम दिवस जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 15 के लिये रजनी ठाकुर ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जिले के बाकी चार जनपद दमोह पथरिया जबेरा और बटियागढ़ से कोई नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही किया गया।
0 Comments