निक्की दीदी की पदयात्रा की अगवानी आज..
दमोह। निक्की दीदी के द्वारा 1700 कि. मी. की 11 निशानध्वज यात्रा की जा रही है, जो कि भटलीधाम ओडिशा से श्री खाटूश्याम जी राजस्थान तक की जा रही है। जिसका आगमन दमोह में 14 दिसंबर दिन मंगलवार को 4 बजे समन्ना हनुमान जी मंदिर में होगा। सायं 7 बजे से कटनी की भजन मंडली द्वारा, विजय नगर दमोह में सुरेका निवास पर खाटू श्याम जी की भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
निशानध्वज यात्रा पुराना थाना, मोहन टॉकीज, घंटाघर, एवरेस्ट तिराहा, बस स्टैंड चौराहा, गायत्री गेट, किल्लाई चौराहा होते हुए विजय नगर पहुंचेगी। यात्रा में सहभागिता सुनिश्चित कर धर्म लाभ उठावें। जिस किसी धर्मप्रेमी जनों को उपरोक्त यात्रा मार्ग पर पूजन अर्चन व अपनी अर्जी खाटू श्यामजी तक पहुचाना है वो उपस्थित होकर प्रार्थना कर सकते है। सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं मंगलवार शाम मीनू सुरेका, के, विजय नगर आवास में शाम 7 बजे से आयोजित भजन संध्या एवं प्रसादी कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है।
पीतल के तीन घण्टे चण्डी जी मन्दिर में चढ़ाए गए
हटा के सुप्रसिद्ध चण्डी जी मन्दिर में मन्नत की पूर्ति होने पर नित्य
प्रति ही श्रद्धालुओं द्वारा मां को भेंट चढ़ाई जाती है ,इसी प्रकार का एक
आयोजन सेवा निबरत बी ई ओ डॉ एम एम पांडेय ने अपने अधिबक्ता पुत्र राजीव
मोहन पांडेय और खनिज अधिकारी संजीव मोहन पांडेय के साथ अपने निवास पर नव
चण्डी यज्ञ के रूप में किया,विद्वान पंडितों द्वारा लगातार चार दिवस चार नव
चण्डी यज्ञ किये एवं यज्ञ के समापन पर एक सौ इनक्वायन किलो पीतल के तीन
घण्टे चण्डी जी मन्दिर में भेंट किये गए।
एक धार्मिक यात्रा के रूप में घण्टे
मन्दिर ले जाये गए और पूजन अर्चन आरती के बाद इन तीन बजनी घण्टे चण्डी जी
मन्दिर न्यास समिति के अध्यक्ष विनय कुमार दवे, सचिव सुंदर दुबे,ट्रस्टी
पंडित सुरेश पांडेय एवं शशि दुबे को सौंपे,जो कि चण्डी जी मन्दिर के मुख्य
द्वार पर स्थापित भी कर दिए गए। इस अवसर पर पंडित
लष्मी कांत शास्त्री,सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष हरिराम पांडेय,कमलेश
पांडेय ब्रजेश मुन्ना दुबे,दया शंकर बिदुआ कृपाल दुबे चंद्रभान तिवारी आंनद
दुबे रघुनंदन पांडेय दिब्बू पांडेय,सहित बड़ी संख्या में पांडेय परिवार के
सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कलेक्टर के आदेश के बाद भी नहीं हटाई शराब दुकान
दमोह। पथरिया ब्लाक के ग्राम सीतानगर के हायर सेकेंडरी स्कूल का है जहां
पर विगत 4 माह पहले दमोह कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था जिसमें स्कूल की
बाउंड्री वाल ना होने के कारण एवं शराब दुकान स्कूल के सामने होने के कारण
अनावश्यक तत्वों द्वारा स्कूल के पास बैठकर शराब शराब की खाली बोतलें
डिस्पोजल अन्य सामान वहां पर डाल दिया जाता था जिससे बच्चों पर बच्चों के
भविष्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा था स्कूल की बच्चियों की संख्या भी कम हो
गई बच्चियों को डर है कि कहीं उनके साथ गलत ना हो जाए क्योंकि जब यह
बच्चियां अकेली आती है शराब पीकर लोग उनसे गलत बातें करते हैं।
इस कारण
स्कूल प्राचार्य से बात करने पर उनका कहना है कि 30 जुलाई को माननीय
कलेक्टर को अवगत कराया गया था ज्ञापन के माध्यम से लेकिन अभी तक शराब
दुकान नहीं हटाइ एवं शराब दुकान के ठेकेदार के पास आदेश होने के बाद भी
दुकान नहीं हटाई जा रही है। इस संबंध में नरसिंहगढ़ भाजपा मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष
नरोत्तम पटेल से बात की गई तो उनका कहना है के अगर शराब दुकान दो दिवस के
भीतर नहीं हटाई जाएगी तो यह उग्र आंदोलन करने पर विवश होंगे नरसिंहगढ़ मंडल
भाजपा अध्यक्ष लाखन सिंह का कहना है की 5 महीने के बाद शराब दुकान ना
हटाया जाना कहीं ना कहीं आबकारी विभाग की मिलीभगत है जिसके कारण दुकान नहीं
हटाई जा रही अगर शराब दुकान नहीं हटाई गई तो कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठने
पर मजबूर होंगे हम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
0 Comments