व्यंग्य संग्रह “गिद्धों का प्रजातंत्र“ का लोकार्पण..
दमोह/ दिल्ली। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली के तत्वाधान में वरिष्ठ सुविख्यात साहित्यकार एवं व्यंग यात्रा के प्रधान संपादक डॉ.प्रेम जनमेजय तथा अन्य वरिष्ठ साहित्यकारों पत्रकारों की मौजूदगी में वरिष्ठ व्यंग्यकार श्रीकांत चौधरी के व्यंग्य संग्रह “गिद्धों का प्रजातंत्र“ का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में रणविजय राव, आशा कुंद्रा, डॉ.सीमा भारती, प्रेम जनमेजय,
डॉ.प्रताप सहगल, डॉ.शशि सहगल, सोनी लक्ष्मी, डॉ.नीरज मिश्र, प्रोफेसर राकेश
कुमार सहित अनेक वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार उपस्थित रहें।
मानस भवन में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन
दमोह। मानस भवन में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न स्थानों से
कवि पधारे हुए थे सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के साथ कुमारी प्रियंका द्विवेदी
उत्तर प्रदेश ने मधुर वाणीसे मां सरस्वती का वंदना गीत प्रस्तुत किया
तत्पश्चात डॉ सतीश समी इटारसी ने अपनी शायरी से जनता को मंत्रमुग्ध कर
दिया ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य अतिथि डॉक्टर एन
आर राठौर ने कहा अब साहित्य सुनने में लोगों का रुझान कम दिखाई दे रहा है
दृष्टांत प्रस्तुत करते हुए कहा कि महाराज छत्रसाल ,भूषण कवि की डोली में
स्वयं लगे थे अर्थात कवि, साहित्य ऊपर है राज नीचे । सभी कवियों ने अपने
मनोहरी प्रस्तुति दी जिसमे डा.प्रेमलता नीलम,जलज शर्मा होशंगाबाद, सुरेश
जायसवाल, अनामिका चौकसे,पदमनाभ दिल्ली ने कविता प्रस्तुत की।
केन्दाध्यक्ष
दुर्गश दुर्लभ जी ने बीररस की कविता सुनाई तो आयोजक कवि कृष्ण कुमार पांडे
ने अपनी कविता में कहा "जो लाज पर आज कृष्णा की, रगों का खून पी जाते ।। खुदगर्जी मे जयचंदो को, साजिश करते हमने देखा ।।
जैसी
पंक्तियों को सभी ने सराहा साहित्य आस्था परिवार ने साहित्य का जो परचम
फहराया है उसे सराहनीय कदम बताया । नगर के वरिष्ठ श्रोताओं में श्याम सुंदर
शुक्ला जी अमर सिंह राजपूत ,कवि रमेश तिवारी, मानव बजाज ,एन एस ठाकुर
डॉक्टर पी एल शर्मा ,पीसी शर्मा अनिल पांडे भागीरथ विश्वकर्मा मनोरमा
रतले,बी.एम दुबे एवं मनीष रैकवार नेमा जी। हाई स्कूल आनू का शाला परिवार
मुख्य रूप से उपस्थित रहा,आयोजक ने सभी का शील्ड एवं शाल भेंटकर सम्मान
किया.।पांडे जी को साहित्यिक आस्था मंच अयोध्या द्वारा"साहित्य रत्नाकर"से
सम्मानित कियागया । सभी कवियों एवं श्रोताओं का पाण्डेय जी नेआभार व्यक्त
किया पाचवे स्तंभ का बिशेष सहयोग रहा।
अग्रवाल समाज की माता वैष्णो यात्रा का स्वागत
दमोह।
अग्रवाल समाज जबलपुर के द्वारा माता वैष्णो देवी की यात्रा रेल के माध्यम
से की जा रही है जिसमें 280 यात्री शामिल है जिसको लेकर आज यात्रा दमोह से
सागर की ओर आगे बढ़ी यात्रा के दमोह पहुंचने पर अग्रवाल महिला महासभा
द्वारा यात्रा में सम्मिलित सभी धर्म प्रेमी बंधुओं का नाश्ता चाय से
स्वागत किया गया।
अग्रवाल समाज जबलपुर के द्वारा दमोह अग्रवाल समाज के
प्रतिनिधि मंडल का सम्मान भी किया गया जिसमें मुख्य रुप से अग्रवाल समाज के
अध्यक्ष रवि शंकर अग्रवाल अग्रवाल युवा महासभा के अध्यक्ष विकास अग्रवाल
अनिल अग्रवाल अतुल अग्रवाल आशीष अग्रवाल महिला महासभा की अंजलि अग्रवाल
दीपाली अग्रवाल अनुषा अग्रवाल सरोज अग्रवाल रेणुका अग्रवाल की उपस्थिति
रही। चाय नाश्ता की व्यवस्था अतुल अंजली अग्रवाल के द्वारा की गई।
एकलव्य यूनिवर्सिटी के सिविल इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने सीखे भवन निर्माण के तकनीकी गुण
दमोह। एकलव्य विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं को 13 दिसंबर को औद्योगिक भ्रमण कराया गया। जिसके तहत छात्रों को भवन निर्माण से संबंधित विभिन्न कार्य जैसे नीव, दीवार, स्लैब, सीढ़ी के कार्य आदि दिखाए गए। यह प्रोजेक्ट णमोकार एसोसिएशन, दमोह (प्राइवेट कंस्ट्रक्शन) कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
दमोह। एकलव्य विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं को 13 दिसंबर को औद्योगिक भ्रमण कराया गया। जिसके तहत छात्रों को भवन निर्माण से संबंधित विभिन्न कार्य जैसे नीव, दीवार, स्लैब, सीढ़ी के कार्य आदि दिखाए गए। यह प्रोजेक्ट णमोकार एसोसिएशन, दमोह (प्राइवेट कंस्ट्रक्शन) कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
इस औधोगिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को भवन
निर्माण की एवं निर्माण कार्य में बरती जानी वाली सावधानियों से अवगत कराया
गया साथ ही में छात्र-छात्राओं को पेशेवर एवं पारस्परिक निर्भरताओं के
बारे में जानकारी दी गई। इस औद्योगिक भ्रमण से छात्र छात्राओं को किताबी
ज्ञान और उसका उपयोग उद्योग में कैसे किया जाए यह भी सिखाया गया। इस मौके
पर विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक ब्यूटी जैन, हरी राम साहू, देवीका
सिंह, रौशन कुमार, हर्ष खरे, पंकज अग्रवाल एवं साइट इंजीनियर रमेश कुमार
उपस्थित रहे। छात्रों के चहुमुंखी विकास के लिये एकलव्य विश्वविद्यालय सदैव
प्रयासरत हैं।
जबेरा पुलिस ने जप्त की भारी मात्रा में शराब
दमोह।
जबेरा में पंचायत चुनाव निर्विघ्न संपन्न कराने एवं क्षेत्र में अवैध शराब
पर अंकुश लगाने जबेरा पुलिस लगातार जगह जगह दविश देकर कार्यवाही कर रही
है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को ग्राम बम्होरी सिंगोरगढ़
निवासी राजकुमार कुचबंदिया के घर पर थाना प्रभारी इंद्रा सिंह ने पुलिस बल
के साथ दबिश दी। जिसमें आरोपी राजकुमार कुचबंदिया के घर 5 कुप्पे हाथ भट्टी
की 65 लीटर अवैध शराब एवं बनाने में प्रयुक्त सामान जप्त करने में सफलता
प्राप्त की है।
पुलिस ने आरोपी राजकुमार कुचबंदिया के विरुद्ध आबकारी एक्ट
34(2)के तहत मामला दर्ज कर लिया है! इस संबंध में थाना प्रभारी इंद्रा सिंह
ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी राजकुमार कुचबंदियाअपने घर
में अवैध शराब बना रहा है। पुलिस ने आरोपी के घर से अवैध कच्ची 65 लीटर
शराब जप्त कर 34(2) की कार्रवाई की है। जबेरा पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्र
की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस
की कार्यवाही जारी रहेगी।इस कार्यवाही में एसआई एमपी सिंह, एसएसआई
मनिभाई,प्रधान आरक्षक संतोष खरे,रूपलाल,भगवत कुर्मी,बीरेंद्र सिंह,प्रमोद
वैन,महिला आरक्षक कंचन ,सोनम सहित नगर रक्षा समिति सदस्य राजा तिवारी,लखन
झारिया ब स्टाप की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments