Header Ads Widget

गीता जयंती पर.. गायत्री परिवार ने निकाली दिव्य सद्ग्रन्थ शोभायात्रा.. हिंदू संगठनों के पथ संचलन का पुष्प वर्षा से स्वागत.. करियाआंख में 24 घंटे के अखंड श्री दुर्गा चालीसा का हुआ समापन.. रोजगार सहायक सचिव ने फर्जी दस्तावेज से लाभ दिलाया..!

 गायत्री परिवार ने निकाली दिव्य सद्ग्रन्थ शोभायात्रा

दमोह। गीता जयन्ती पर आज गायत्री परिवार द्वारा भव्य सद्ग्रन्थ शोभायात्रा गायत्री गेट से प्रारंभ  होकर बस स्टैंड चौराहा से होते हुए स्टेशन चौराहा, राय चौराहा, घंटाघर, बस स्टैंड होते हुए गायत्री शक्तिपीठ के सभाकक्ष में समाप्त हुई। शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण अर्टिका कार की छत पर बना पुस्तक स्टैंड जिस पर अनेक पुस्तकें रखी थी,रहा, जो  अपनी धुरी पर घूम रहा था एवं कार को चारों तरफ से पुस्तकों से सजाया गया था। 

बैंड बाजो की टोली के पश्चात यह पुस्तक वाहन, फिर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एस के मेहता, वरिष्ठ अधिवक्ता गण देवी सिंह राजपूत, भगवती श्रीवास्तव, चंद्रमोहन गुरु सहित अनेक अधिवक्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डी एम संगतानी, डॉ रघुनंदन चिले, डॉ आई सी जैन, डॉ शैलेंद्र खत्री, डॉ नवीन सोनी, डॉ विनोद कुकरेजा, डॉ चेतन जैन,डॉ केदार शर्मा, डॉ पटेल पंडित महेश पांडे, वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर नारायण सिंह, नरेंद्र दुबे, अरविंद इटोरिया, सुनील वेजिटेरियन, राजकुमार नामदेव, सुनील श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य नागरिको के पश्चात पीत वस्रों में गायत्री परिजन भाई बहिने अपने अपने सिर पर सद्ग्रन्थ पीले वस्त्रो में लपेट कर रखे हुए थे।

पीछे चलने वाले ज्ञानरथ में डॉ आलोक सोनवलकर  माइक से नगर वासियो को घर घर मे सद्ग्रन्थों की स्थापना क्यो की जानी चाहिये , विस्तार से बतला रहे थे। गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित 3,200 पुस्तकों को अपने अपने घरों में स्थापित करने के लिये उन्होंने नगर वासियों से आग्रह किया। इस भव्य सद्ग्रन्थ शोभायात्रा का उद्देश्य जन मानस को अपने अपने घरो में सद्ग्रन्थ रखने, उसका स्वाध्याय करने एवं तदनुसार आचरण करने के लिये प्रेरित करना है।

दमोह जिले में 1008 घरो में ऐसे सद्ग्रन्थ आगामी एक माह में स्थापित किये जाना है। कार्यक्रम के समापन पर सभीअतिथियों द्वारा सद्ग्रन्थों पर पुष्पांजलि समर्पित की गई।तत्पश्चात सभी अतिथियों को पुष्प माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गायत्री परिजनों की उपस्थिति रही।

संयुक्त अधिवक्ता मंच ने की पथ संचलन पर पुष्प वर्षा 
दमोह। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के तत्तवाधान में गीता जन्मोत्सव पर पथ संचलन किया गया जिसमें सभी हिन्दू धर्मावलंबी स्थानीय तहसील ग्राऊड परिसर में एकत्रित होकर पथ संचलन का शुभारंभ हुआ। संचलन का जगह जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। इसी कड़ी में संयुक्त अधिवक्ता मंच द्वारा कोआपरेटिव बैंक चौराहा पर पुष्प वर्षा करके पथ संचलन का स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर संयुक्त अधिवक्ता मंच के जिलाध्यक्ष एड कमल कुशवाहा, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एड कपिल सिंह हजारी, के नेतृत्व में स्वागत किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष अधिवक्ता संघ दमोह एड. मुकेश पांडे अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के प्रदेश महामंत्री एड तरूण पटैल, जिला महासचिव एड. कौशलेन्द्र पांडे, उपाध्यक्ष एड. रविकांत ठाकुर, सचिव एड. अमित पांडे, एड. कपिल सोनी, एड. मनोज नागदेव, एड. गजाधर पटैल, एड. प्रमेश सीरोठिया के साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही। 

24 घंटे के अखंड श्री दुर्गा चालीसा का हुआ समापन

दमोह।
भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम करियाआंख में 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन संपन्न हुआ। समापन की बेला में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की जिला उपाध्यक्ष ओमवती दीदी जी त्रेता में राम भगवान आए लोगों ने समझ नहीं पाया और द्वापर में श्रीकृष्ण भगवान इस धरा पर आए तब भी लोगों ने समझ नहीं पाया इसी प्रकार इस धरा पर परम पूज्य श्री शक्तिपुत्र भगवान आए पर समाज के लोग उन्हें समझ नहीं पा रहे हैं क्योंकि परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र भगवान ने कहा है कि में साक्षात सच्चिदानंद के अवतार के रूप में इस धरा पर आया हूं समाज का हित समाज का कल्याण करने के लिए समाज के बीच में आया हूं तो निश्चित ही समाज के लिए गुरुवर की विचारधारा पर चलने की आवश्यकता है क्योंकि गुरुवर का लक्ष्य समाज को नशा मुक्त मांसाहार, मुक्त चरित्रवान बनाना है। जिस दिन समाज नशा मुक्त मांसाहार मुक्त हो गया उसी दिन युग परिवर्तन होने में देर नहीं लगेगी।

 प्रांतीय महासचिव श्रीमती उमा दीदी जी ने अपने शब्दों में कहा 22 व 23 जनवरी 2022 को पंचज्योति शक्ति सिद्धाश्रम धाम में दो दिवसीय महाशक्ति शंखनाद शक्ति चेतना जन जागरण शिविर का आयोजन हो रहा है जहां पर परम पूज्य श्री शक्तिपुत्र भगवान के अमृत रूपी चिंतन का लाभ लेकर के अपने जीवन में परिवर्तन करना है जहां पर 15 अप्रैल 1997 से अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ अनंत काल के लिए सतत चल रहा है जिसकी उर्जा पूरे विश्व में कार्य कर रही है और समाज वहां पर जाकर के लाभान्वित होता हुआ नशा मुक्त मांसाहार मुक्त हो करके अपने जीवन में परिवर्तन कर वहां से संकल्प ले कर के आता है।

 श्रीमती दुर्गा पटेल ने बताया कि दमोह जिले के तहसील हटा मैं 24 घंटे का जिला स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ 18 व 19 दिसंबर को संपन्न होने जा रहा है जिसमें भगवती मानव कल्याण संगठन की केंद्रीय अध्यक्ष सिद्धा श्रम रत्न बहन पूजा दीदी जी व केंद्रीय महासचिव सिद्धा श्रम रत्न राजू भैया जी का शुभ आगमन हो रहा है जहां पर अधिक से अधिक लोगों को पहुंच कर धर्म लाभ प्राप्त करना है।

रोजगार सहायक सचिव ने फर्जी दस्तावेज बनाकर अपने करीबियों को विभिन्न योजनाओ का लाभ दिलाया
दमोह। ग्राम पंचायत सगौनी विकासखण्ड पटेरा में रोजगार सहायक प्रमोद झारिया एवं सचिव ओंकार दुबे द्वारा फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाकर अपने करीबी लोगों को शासकीय रिकार्डो में हेरा-फेरी कर लाभान्वित किया जा रहा है जिसकी शिकायत हेतु एक ज्ञापन कलेक्ट्रेड पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम सौंपा गया।
 आगे बताया कि रोजगार सहायक के पिता कल्लू उर्फ परसोत्तम एवं जिम्मू उर्फ जीवनलाल एक ही व्यक्ति के नाम है राजस्व अभिलेखों में परसोत्तम पिता जिम्मू के नाम से करीबन 18 एकड़ से अधिक सिंबित भूमि है नाम की हेरा फेरी कर गरीबी रेखा बीपीएल कार्ड बनाकर शासन की अनेक योजनाओं का लाभ दिया एवं दिया जा रहा है जैसे पीएम आवास, कपिलधारा कूप ऐसी अनेक योजनाओं का लाभ दिया गया है। पूर्व में भी गांव वालों द्वारा फर्जीवाड़ा एवं घोटालो की शिकायतें की थी जिस की जांच भी हुई और जांच में शिकायते सही भी पाई गई थी लेकिन पद प्रभाव धनबल से आज तक पता नहीं कि उस जांच का क्या हुआ। अगर कोई सूचना का अधिकार के तहत कोई भी जानकारी चाहता है पहले तो महिनों घुमाया जाता है अनेक प्रकार के बहाने बनाकर गुमराह किया जाता है फिर लालच पद प्रभाव दिखाकर शांत करने की कोशिश की जाती है। आगे बताया कि निर्माण किये गये या कराये जा रहे है इनकी फर्जीवाड़ा गुणव्रत्ता की कहानी कहने के लिये साक्ष्य के तौर पर काफी है आदि इनके द्वारा किये गए सभी फर्जीवाड़ो पर कार्यवाही की मांग की लेकर ज्ञापन सौंपा गया। 

Post a Comment

0 Comments