सभी जिलों में पंचायत चुनाव हेतु प्रेक्षक नियुक्त
भोपाल। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम निर्वाचन के पर्यवेक्षण के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। भारतीय प्रशानिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बीएस जामोद ने जानकारी दी है कि मुरैना के लिए रविन्द्र कुमार मिश्रा, श्योपुर रामप्रसाद भारती, भिण्ड नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, ग्वालियर एमके अग्रवाल, शिवपुरी अरूण कुमार तोमर, दतिया विजय अग्रवाल, गुना अरुण कुमार रावल, अशोकनगर अशोक शर्मा, उज्जैन डीपी तिवारी, नीमच प्रकाश व्यास, ;रतलाम अजय कुमार शर्मा, शाजापुर रामेश्वर गुप्ता, आगर.मालवा मदनसिंह ठाकुर, ,मंदसौर चतुर्भुज सिंह, देवास एसएन रूपला, भोपाल राजेश जैन, सीहोर राजेन्द्र सिंह, विदिशा रमेश भण्डारी,राजगढ़ मदनलाल कौरव, रायसेन प्रदीप खरे, होशंगाबाद एसपीएस सलूजा, हरदा उपेन्द्र नाथ शर्मा, बैतूल पीएल सोलंकी, शहडोल शिवानंद दुबे, अनूपपुर आरके पाठक, उमरिया जगदीश चन्द्र भट्ट, इंदौर बीएम शर्मा, झाबुआ एसबी सिंह, अलीराजपुर डॉ रामप्रकाश तिवारी, धार एसके उपाध्याय, खरगौन अशोक कुमार वर्मा, बड़वानी एसएस राठौर, खण्डवा अशोक कुमार व्यास, बुरहानपुर शरद कुमार श्रोत्रिय, सागर नरेन्द्र सिंह परमार, टीकमगढ़ भारत भूषण गंगेले, पन्ना जेएस मण्डलोई, छतरपुर कृष्ण मोहन गौतम, दमोह सुरेशचन्द्र जैन, निवाड़ी डॉ श्रीकांत पाण्डे,जबलपुर डीडी अग्रवाल, कटनी नागेन्द्र मिश्रा, नरसिंहपुर अनंत नारायण अरोरा, छिन्दवाड़ा राजा सिंह परिहार, सिवनी अमर सिंह चन्देल, बालाघाट रविन्द्र कुमार चौकसे, डिण्डौरी गोविन्द सिंह चौहान, मण्डला शैलेन्द्र खरे, रीवा आरए खण्डेलवाल, सतना केआर जैन, सीधी अनूप तिवारी, सिंगरौली के लिए दिनेश चन्द्र सिंघई राप्रसे ;सेण्निण्द्ध को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
जनपद, सरपंच एवं पंच पद हेतु 26 नामांकन दाखिल
दमोह। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि.स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021.22 के तहत प्रथम एवं द्वितीय चक्र में आज जिला पंचायत सदस्य पद हेतु एक भी नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किये गये । जनपद पंचायतए सरपंच एवं पंच पद हेतु 26 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या त्रिपाठी ने बताया विकासखण्ड पथरिया में जनपद पंचायत सदस्य पथरिया के तहत वार्ड क्रमांक 7 एवं 14 से दो महिलाओं ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कियेए सरपंच पद हेतु पथरिया से 7 नाम निर्देश पत्र प्रस्तुत किये गयेए इनमें 5 पुरूष एवं 2 महिलायेंए जबेरा से 1 पुरूष ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कियाए दमोह से 5 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 3 पुरूष एवं 2 महिलायें तथा बटियागढ़ से 6 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 3 पुरूष एवं 3 महिलायें शामिल है। इसी प्रकार पंच पद हेतु विकासखण्ड जबेरा से 5 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 3 पुरूष एवं 3 महिलायें शामिल है।
राशन दुकान संचालक के खिलाफFIR कराने निर्देश
दमोह। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बरौदाकलां की शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता अशोक सिंह एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित कुवंरपुर हटा की शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता अभिनव सप्रे को बिक्री की राशि संबंधित समितियों में जमा न करने के संबंध में सूचना पत्र देने के पश्चात भी राशि जमा नहीं करने के आरोप में दोनों विक्रेताओं को निलंबित करने के साथ संबंधित विक्रेताओं से तीन दिवस में राशि वसूल करने तथा प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश सहायक आयुक्त सहकारिता राजू डाबर ने प्रशासकों को दिए है। उन्होंने बताया फतेहपुर समिति के विक्रेता केदारनाथ एवं प्रेमनारायण को भी नोटिस जारी किये गये है। विक्रेताओं द्वारा बिक्री की राशि रोकी जा रही हैए की शिकायत प्राप्त होने पर सभी पैक्स समितियों को विक्रेताओं द्वारा रोकी जा रही राशि की जानकारी संबंधितों से प्राप्त की जा रही है।
टीबी विजय अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित
दमोह। वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे टीबी विजय अभियान के तहत जिला चिकित्सालय सभाकक्ष में मीडिया कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. राकेश राय ने की। दीप प्रज्वलन के बाद अध्यक्ष एवं मीडिया कर्मियों का स्वागत किया गया।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. गौरव जैन ने बताया कि माइकोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक बैक्टीरिया से होने वाली टीबी बीमारी हवा के माध्यम से ड्रॉपलेट इनफेक्शन द्वारा फैलती है, समय पर इलाज ना होने की स्थिति में एक टीबी संक्रमित व्यक्ति एक वर्ष में 10 से 15 नए मरीज बना सकता है, भारत में हर 3 मिनट में दो लोगों की मौत टीबी से हो रही है हम सब का कर्तव्य है कि हम टीबी के लक्षण वाले संभावित मरीजों को खोज कर उनकी जांच कराएं तथा उन्हें नियमित रूप से दवा खिलाऐं, टीबी मरीज के लिए प्रतिमाह पोषण आहार के रूप में 500 की सहायता दी जाती है। मीडिया की ओर से एलएन वैष्णव एवं धीरज जॉनसन ने भी टीबी के उन्मूलन में मीडिया की भूमिका के बारे में जानकारी दी।
राज्य प्रशिक्षक बीएम दुबे ने एक
गीत के माध्यम से टीबी के लक्षण, जांच व उपचार के बारे में जानकारी दी।
डॉ. राकेश राय ने कहा कि टीबी रोगियों की सेवा सच्ची मानव सेवा है जिसमें
हम सभी को मिलकर काम करना है। कार्यशाला के अंत में उपस्थित सभी मीडिया
कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केआर पांडे, भूषण पटेल, राजेश
उपाध्याय, चेतन अग्रवाल, शिवम सोनी, शिवांक असाटी, नारायण सिंह ठाकुर,
नरेंद्र रैकवार, पन्ना लाल रैकवार, हर्षित सोनी सहित इलेक्ट्रॉनिक एवं
प्रिंट मीडिया कर्मियों की मौजूदगी रही। कार्यशाला का संचालन बीएम दुबे ने
किया तथा आभार केआर पांडे ने माना।
0 Comments