एकलव्य विवि के छात्रों ने सीखी फर्राटेदार अंग्रेजी
दमोह। एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया का सपना है कि दमोह
के बच्चे अपनी मातृ भांषा हिंदी की तरह अंग्रेजी भी बोलना सीखे और उनके सतत
प्रयासों से एकलव्य विश्वविद्यालय की विभिन्न शाखाओं में अध्ययनरत
छात्र-छात्राओं के लिए व्यक्तित्व विकास की कार्यशाला आयोजित की गई।
इस
कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने अपने जीवन में लक्ष्य की स्थापना, अपना
परिचय देने की कला, शिष्टाचार और विचार शैली, शारीरिक हाव - भाव, खुद को
व्यक्त करने की कला, प्रस्तुति कौशल के बारे में सीखा। इस कार्यशाला में
डॉ. पर्ली जैकब और रामकिंकर पांडे के द्वारा छात्रों को अंग्रेजी की
बारीकियों के बारे में समझाया गया। कार्यशाला में छात्र छात्राओं संचार की
कला एवं प्रभावी प्रस्तुति के बारे में भी जाना| इस कार्यशाला में छात्र
छात्राओं की गतिविधियाँ और सह-भागिता पर मुख्य रूप से ध्यान दिया गया।
मानस भवन में 5 दिवसीय समारोह आज से.. दमोह। नगर
के मानस भवन में आज से 5 दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह की शुरुआत की जा
रही है। युवा नाट्य मंच के द्वारा राष्ट्रीय स्तर का यह 19 वां समारोह है
जिसके पहले दिन आज शाम 7 बजे पाहुना लोककला मंच टीकमगढ़ का संजय श्रीवास्तव
द्वारा निर्देशित भोर तरैया का मंचन किया जाएगा।
इस संबंध में आयोजन
संस्था युवा नाट्य मंच के अध्यक्ष राजीव अयाची ने बताया कि कोरोना काल को
ध्यान में रखते हुए इस नाट्य समारोह में कोविड नियमों का भी पूरा ध्यान रखा
जा रहा है और दर्शकों से भी यही अनुरोध किया जा रहा है। वहीं इस नाट्य
समारोह में मंचित नाटकों में दर्शक आजादी के अमृत महोत्सव की भी झलक
देखेंगे, जो इसे और खास बनाता है। 5 दिवसीय आयोजन में कल शनिवार को युवा
नाट्य मंच द्वारा राजीव अयाची के निर्देशन में बुंदेला विद्रोह 1852 का
मंचन किया जाएगा। इसके अलावा कलकत्ता, जबलपुर, कटनी जिले के रंगकर्मियों
द्वारा मंचन किया जाएगा।
माधव पटेल का शोधपत्र एनसीईआरटी में चयनित

दमोह। राष्ट्रीय
स्तर पर शैक्षिक नवाचारों को प्रस्तुत करने वाले राज्यपाल पुरस्कार से
सम्मानित, नीपा द्वारा प्रशंसित, जिले के विकासखण्ड बटियागढ़ की शासकीय नवीन
माध्यमिक शाला लिधौरा के शिक्षक माधव पटेल का *ई लर्निंग:औपचारिक शिक्षा
का एक विकल्प* विषय पर शोधापत्र दूसरी बार राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और
प्रशिक्षण परिषद की त्रिमासिक पत्रिका "भारतीय आधुनिक शिक्षा" में प्रकाशन
हेतु चयनित हुआ। जिसकी जानकारी पत्रिका के संपादक द्वारा ई मेल के माध्यम से
दी गई।
इस बड़ी उपलब्धि पर राज्यशिक्षा केंद्र से डॉ अशोक पारिख,केपीएस
तोमर,जिले के ओआईसी डॉ रमाकांत तिवारी,जिला शिक्षा अधिकारी एस के मिश्रा,
डाइट प्राचार्य एस के नेमा,डीपीसी पी के रैकवार सहित सभी विभागीय
अधिकारियों और शिक्षक साथियों ने खुशी जाहिर की।
लौह पुरुष की पुण्यतिथि पर युवाओं ने दी श्रद्धांजलि
दमोह।
लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर छात्र
क्रांति दल एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति संस्थान के
सदस्यों द्वारा स्थानीय तीन गुल्ली चौराहा पर चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन
अर्पित किए गए। संस्थान के संयोजक
कृष्णा पटैल ने कहा कि संपूर्ण देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले देश
के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर
आज हम सभी युवाओं ने उनके श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान प्रमुख रूप से छात्र क्रांति दल जिला कार्यकारी
अध्यक्ष लोकेश रोहितास, सरदार पटेल स्मृति संस्थान संयोजक कृष्णा पटेल,
शुभम पटेल, त्रिलोक पटेल ,उज्जवल सोनी, कार्तिक साहू ,धीरज सेन ,आकाश सोनी
सहित विभिन्न युवाओं की उपस्थिति रही।
0 Comments