Header Ads Widget

भरत यादव के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बनने पर स्वागत.. होमगार्ड का 75 वा स्थापना दिवस मनाया.. आचार सहिंता का पालन हेतु स्टैंडिंग कमेटी की बैठक.. शॉर्ट फिल्म आज़ाद की शूटिंग प्रारंभ.. संगठन ने पकड़वाई अवैध शराब..

 भाजपा कार्यालय में युवा जिलाध्यक्ष का स्वागत

दमोह। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा एवं जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी की सहमति से युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने भरत यादव को युवा मार्चा का जिलाध्यक्ष घोषित किया है। जिलाध्यक्ष बनने पर जिला भाजपा कार्यालय में भरत यादव का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए पार्टी नेता पदाधिकारियों द्वारा बधाईयां दी गई।


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रीतम सिंह लोधी, महामंत्री गोपाल पटेल, उपाध्यक्ष संजय सेन, अमित बजाज, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, सह प्रभारी महेंद्र जैन सहित महेंद्र राठौर राकेश लोधी प्रिंस जैन महेंद्र राठौर बिट्टू हर्ष पटेल राहुल यादव अभिषेक सोनी श्याम दुबे शिवेंद्र तिवारी  सौरव विश्वकर्मा जमुना चौबे नरेंद्र राठौर आदि  की उपस्थिति रही।

होमगार्ड का 75 वा स्थापना दिवस मनाया गया

दमोह। भारतीय होमगार्ड स्थापना दिवस 75  वा होमगार्ड कार्यालय में मनाया गया। मुख्य अतिथि एएसपी शिव कुमार सिंह रहे। होमगार्ड फ्लैग  को परेड द्वारा सलामी के बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। राष्ट्रपति गृह मंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र सिंह मोदी के सन्देश वाचन किया गया। 

होमगार्ड के स्थापना दिवस के समारोह में होंमगार्ड के अधिकारी कर्मचारी स्वंय सेवको  ने बड़े ही हर्ष उल्लास से इस होंमगार्ड दिवस को मनाया। आपदा प्रबंधन की प्रदर्शनी की भी सराहना की।  कम्पनी कमांडर रजनी खटीक प्लाटून कमांडर प्राची दुबे प्लाटून कमांडर जोगेश विश्वकर्मा सहित अन्य स्टाफ की उपस्थिति रही।

स्टैंडिंग कमेटी बैठक, आचार सहिंता पालन निर्देश

दमोह। त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन वर्ष 2022 की तिथियों की घोषणा उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव एडीशन कलेक्टर नाथूराम गौड़ और एएसपी शिवकुमार सिंह एसडीएम और तहसीलदार उपस्थित रहे।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत की तिथियों की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है जिसके साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। अधिकारी कर्मचारी पूरी निष्पक्षता के साथ आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की घोषणा होते ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है जो कि परिणाम घोषित होने तक प्रभावशील रहेगी। आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान राजनैतिक दलों अभ्यर्थियों शासकीय विभागों एवं कर्मियों तथा त्रि.स्तरीय पंचायतों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू होगी। बैठक में निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत दिशा.निर्देश दिए गये।

संगठन ने पकड़वाई अवैध शराब..
दमोह। नशा विरोधी जन आंदोलन के तहत भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने   रविवार की रात आनु रेलेवे फाटक के पास पुलिस को सूचना देकर 4 पेटी लाल मसाला अवैध शराब जप्त करवाई। 
पुलिस ने अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

 जिसमें आरोपी संदीप राय पिता जगदीश राय उम्र 30 वर्ष ग्राम सागोनी दूसरा आरोपी देवी रैकवार पिता विश्राम रैकवार उम्र 28 वर्ष ग्राम तदनी जो मोटरसाइकिल से अवैध शराब का परिवहन कर रहे थे जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने बांदकपुर चौकी थाना हिंडोरिया पुलिस को सूचना देकर पकड़वाया एवं अवैध शराब जप्त  कराई।  उक्त जानकरी ब्लॉक मीडिया प्रभारी आनंद रजक द्वारा दी गई।

शॉर्ट फिल्म आज़ाद की शूटिंग प्रारंभ:-

दमोह चँद्रशेखर आज़ाद स्मृति मंच दमोह द्वारा प्रस्तुत शॉर्टफिल्म "आज़ाद" शीघ्र ही दर्शकों के बीच होगी। उक्त शॉर्टफिल्म में दमोह नगर के आसपास की लोकेशन को चिन्हित करते हुए कार्य प्रारंभ किया गया है। परियोजना का शुभारंभ करते हुए आज संध्या शुभ नक्षत्र में पँडित अनुराग उपाध्याय के द्वारा वैदिक विधिविधान पूर्वक विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की स्तुति करते हुए मुहूर्त को साक्षी मानकर शूटिंग का शुभारंभ किया गया।

 फ़िल्म निर्माता एवं निर्देशक आशीष तंतुवाय"कबीर" ने बताया है कि यह शॉर्टफिल्म चँद्रशेखर आज़ाद जी के जीवनवृत्त पर केंद्रित है जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में क्रांतिकारियों के संघर्ष के प्रति जागरूकता एवं जिज्ञासा उतपन्न करना है।साथ ही इस शॉर्टफिल्म में नगर के आसपास के क्षेत्रों के नवयुवाओं को कलाकर की भूमिकाओं में चयनित किया गया है, जिनका अभिनय इस शॉर्टफिल्म मे देखने मिलेगा। फ़िल्म निर्माता एवं निर्देशक आशीष तंतुवाय "कबीर" के साथ सिनेमैटिक कैमरामैन/असिस्टेंट डायरेक्टर सन्नी रॉय, एवं सह निर्देशक प्रताप सिंह चौहान सर के निर्देशन में यह शॉर्टफिल्म शीघ्र ही दर्शकों के बीच होगी। इस अवसर पर प्रोडक्शन टीम एवं सभी कलाकारों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments