महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा स्थापना को लेकर पत्र..
भोपाल। बुंदेलखंड के 6
जिलों से आकर भोपाल में पढ़ाई कर रहे, नोकरी,व्यापार कर रह रहे प्रतिनिधि
मंडल ने 20 दिसम्बर को महाराजा छत्रसाल जी की पुण्य तिथि पर उनकी प्रतिमा
दमोह सागर रोड पर जे के रोड पर लगाने के लिए बुंदेलखंड से नगरीय प्रशासन
मंत्री मा.भूपेंद्र सिंह जी से मुलाकात की एवं मूर्ति स्थापना की परमिशन व
अनावरण के लिए अनुरोध किया।
जे के रोड चौराहे को महाराजा छत्रसाल चौराहा बनाने की मांग भी की। मा. मंत्री जी ने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित
किया। 6 जिलों से ओ पी श्रीवास्तव, आलोक जी,सत्येंद्र साहू,रजनीश जु,अरुण
सोनी, सक्सेना,सविता जी,शुभम जी,अभय जी सहित प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त
किया कि महाराजा छत्रसाल जी की जयंती में जरूर आएंगे व पूरा सहयोग मिलेगा।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु 5 प्रतिभागियों का चयन
दमोह। शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेरा में जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्राए जिला समन्वयक मोहन रायए पटेरा विकास खंड शिक्षा अधिकारी आइ एल अठया की उपस्थिति में कार्यक्रम संयोजक कमलेश शर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न विकास खंडों के प्रतिभागियों का ऑनलाइन प्रजेंटशन संपन्न कराया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह आदर्श पाठकए शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेरा खुशबू उपाध्यायए शासकीय उच्चतर माध्य. विद्यालय झलौन आदर्श जैन शासकीय सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह शालिनी आदर्श एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांदकपुर के छात्र हर्ष सोनी का चयन किया गया। मार्गदर्शी शिक्षकों में बहादुर सिंह ठाकुर मुकेश विश्वकर्मा अशोक साहू किरण राजपूत हुकुम सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम में अपने विचार रख कर प्रतिभागियों को दिए गए मार्गदर्शन का उल्लेख किया।
सभी चयनित प्रतिभागियों को जिला विज्ञान अधिकारी डी के मिश्रा प्राचार्य आरके व्यास अतिरिक्त जिला परि योजना समन्वयक एस के असाटी सहायक संचालक आर एस राजपूत एन एस ठाकुर डॉ आलोक सोनवलकरए जिला व्यवसायिक समन्वयक तहसील कुरेशी जिला आईटी समन्वयक दिलीप उपाध्याय एवं निर्णायक प्रीतम कोष्टी ने बधाई प्रेषित की है।
राष्ट्रीय नाट्य समारोह 17 से 21 दिसंबर तक
दमोह। युवा नाट्य मंच दमोह द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से 19 वे राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक स्थानीय मानस भवन में आयोजित किया जा रहा है इस पांच दिवसीय नाट्य समारोह में प्रथम दिवस पाहुना लोक समिति टीकमगढ़ के नाटक प्रस्तुति भोर तरियां निर्देशक संजय श्रीवास्तव राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली द्वितीय दिवस नाटक बुंदेला विद्रोह 1842 युवा नाट्य मंच दमोह की प्रस्तुति निर्देशक राजीव अयाची का मंचन किया जाएगा।
तीसरे दिन नाटक तोमार ढाके वद लवनत बंस थिएटर शाइन कोलकाता की प्रस्तुति निर्देशक सुवोजीत बन्दूपधाय चतुर्थ दिवस नाटक स्वांग मल्टीनेशनल नाट्य लोक सांस्कृतिक संस्था जबलपुर निर्देशक संजय गर्ग और पांचवे दिन नाटक गांधी ने कहा था का मंचन सम्प्रेषणा नाट्य मंच कटनी निर्देशक सादात भारती का मंचन किया जाएगा संस्था के सचिव अनिल खरे ने जानकारी देते हुए कहा कि समारोह का आयोजन कोरोना के नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा उन्होने सभी सुधी दर्शको से समारोह में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
0 Comments