Header Ads Widget

दिव्य काशी भव्य काशी को लेकर भाजपा के विधानसभा मंडल प्रभारियों की बैठक.. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर का आगमन आज.. एकलव्य विवि में कला सुधा केन्द्र का उद्घाटन.. सरदार पटेल विद्यालय को ISO प्रमाण पत्र.. पेंशनर्स एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपा

BJP प्रभारी एवं मंडलों के प्रभारी सह प्रभारियों की बैठक

दमोह जिला भाजपा कार्यालय में दमोह विधानसभा के विधानसभा प्रभारी एवं दमोह विधानसभा अंतर्गत सभी मंडलों के मंडल प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी कार्यक्रम दिव्य काशी भव्य काशी एवं बूथ विस्तारक योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। शुरुआत में जिला भाजपा अध्यक्ष प्रीतम सिंह का स्वागत बांदकपुर मंडल प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार एवं दमोह विधानसभा प्रभारी संजय सेन का स्वागत मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी ने किया।

 भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने बताया कि बैठक में आगामी 13 दिसंबर को दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम के संबंध में चर्चा हुई जिसमें 9 दिसंबर को सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी, 10 दिसंबर को विधानसभा के धार्मिक क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा साथ ही साथ 13 दिसंबर को दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम का दमोह जिले के प्रत्येक मंडल के एक धार्मिक क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो लाइव प्रसारण होना है उसे एलसीडी के माध्यम से प्रत्येक मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा देखा जायेगा। दिव्या काशी भव्य काशी कार्यक्रम के जिला प्रभारी दीपक उपाध्याय एवं सह प्रभारी वर्षा रैकवार बनाए गए जो संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को संचालित करेंगे।

बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, दमोह विधानसभा प्रभारी संजय सेन, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, दमयंती मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी, दीनदयाल मंडल अध्यक्ष कृष्णा राज, बांदकपुर मंडल अध्यक्ष बृजेश सिंह लोधी, बांसा मंडल अध्यक्ष देवकीनंदन पटेल, बांसा प्रभारी रामलाल उपाध्याय सह प्रभारी संतोष अठ्या, दीनदयाल मंडल प्रभारी वर्षा रैकवार सह प्रभारी भूप सिंह, दमंयती मंडल सह प्रभारी राकेश गुरु,  बांदकपुर मंडल सह प्रभारी प्रशांत तिवारी,अभाना मंडल अध्यक्ष डालचंद कुशवाहा प्रभारी उत्तम सिंह सह प्रभारी नर्मदा राय की उपस्थिति रही।
कांग्रेस सचिव संजय कपूर का आगमन आज
दमोह। जिला कांग्रेस के संगठन प्रभारी सतीश जैन ने विज्ञप्ति जारी करते हुए जिले के समस्त ब्लाक अध्यक्षों, मोर्चा संगठनों, मंडलम सेक्टर, वरिष्ठ पदाधिकारी, विभाग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को निर्देशत किया है कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव एवं मध्यप्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर राज्यसभा सांसद राजमणी पटैल, दमोह जिला कांग्रेस के संगठन प्रभारी विधायक संजय शर्मा का आज 8 दिसंबर को दोपहर 3 बजे नगर आगमन हो रहा है।
 

वह जिला कांग्रेस कार्यालय में संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा करेंगें। बैठक के पूर्व वह जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा, विधायक अजय टंडन एवं जिले के पिछड़े वर्ग संगठन के साथ संसद में हुए कांग्रेस सांसदों के निलंबन को लेकर नगर के विभिन्न भागों से रैली निकालते हुए अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।
एकलव्य विवि में कला सुधा केन्द्र का उद्घाटन 
दमोह।
 एकलव्य विश्वविद्यालय में संगीत कला संध्या अंतर्गत कला सुधा केंद्र का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के प्रथम सत्र कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवन से किया गया तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। जिसमें गायन नृत्य, चित्र कला, त्रिवेणी की अद्भुत प्रस्तुति निम्न कलाकारों द्वारा की गयी। शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति डॉ. स्वाती गौर द्वारा दी गयी। शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति सुश्री यामिनी गेडाम द्वारा दी गयी। चित्रकला की प्रस्तुति रविन्द्र राय द्वारा की गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में यहाँ एक नया प्रयोग किया गया।

 कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डॉ. पवन जैन जी ने सभी को कलासुधा केन्द्र में संचालित कार्यक्रमों एवं विषयों के बारे में जानकारी दी एवं जनमानस को कला और संस्कृति से जोड़ने के लिए प्ररित किया। कला संस्कृति क्षेत्र में कैसे रोजगार पाया जाए ये भी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के इसी चरण में प्रदर्शन कला विभाग व संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाती गौर ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला एवं संगीत, नृत्य एवं चित्रकला विभागों में संचालित पाठ्यक्रमों बीए, एमए, बीएसडब्ल्यू, पीजीडी एसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू, प्रदर्शन कला में बीपीए, बीएमयूएस, बीए (म्यूजिक डांस) एमपीए, एमएमयूएस, एम ए म्यूजिक डांस, फाइन आर्ट बीएफए, बीए, एमएफए, एमए आदि विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यकम के अगले चरण में माननीय सिद्धार्थ मलैया जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में केक काटा गया। इसी अवसर पर डीपीएस स्कूल के विद्यार्थी द्वारा बर्थडे गीत गाया गया।

कार्यक्रम के तृतीय चरण में योग विभाग द्वारा बड़े सुन्दर तरीके से योग प्रस्तुति दी गयी। इसी चरण में श्रीमति विपाशा द्वारा कत्थक की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की इसी कड़ी में नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा श्रृंगार रस प्रधान समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसी कड़ी में सुश्री यामिनी गेडाम द्वारा भरतनाट्यम नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डॉ. पवन जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, ओजस्विनी कॉलेज पर एक्सीलेंस दमोह प्राचार्य डॉ. समा खानम, डीपीएस प्राचार्य डॉ. श्रीमति अंजली सिंदे, ओजस्विनी स्कूल पर एक्सीलेंस दमोह प्राचार्य श्रीमति प्रतिभा तिवारी, ओजस्विनी विद्यालय हिन्दी माध्यम प्राचार्य केके मिश्रा। दमोह के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य गण एवं संबंधित स्कूलों में अध्ययनरत् विद्यालयों के अभिभावकों के उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन माननीय कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा जी के द्वारा आभार प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एच. एन. तिवारी जी द्वारा किया गया।

सरदार पटेल विद्यालय को आईएसओ प्रमाण पत्र..

दमोह। सरदार पटेल विद्यालय को आई एस ओ का प्रमाण पत्र मिला है। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने जिला शिक्षा अधिकारी एस के मिश्रा सहायक संचालक आर एस राजपूत प्राचार्य बीडी अहिरवार लिपिक प्रभात सिंह राजपूत को यह प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा ने कहा यह गौरव का विषय है विशेष से मानक स्तर को प्राप्त करके सरदार पटेल के स्टाफ ने जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य विद्यालय लगातार उत्कृष्ट कार्य करें ताकि उनको भी आईएसओ प्रमाण पत्र मिल सके। 

सहायक संचालक आर एस राजपूत बधाई देते हुए कहा सरदार पटेल विद्यालय के साथ शिक्षा विभाग के लिए गौरवशाली क्षण है लगातार मेहनत और मानदंडों पर खरा उतरने के बाद यह प्रमाण पत्र मिला है सभी को बधाई। सरदार पटेल विद्यालय की प्राचार्य बीडी अहिरवार ने कहा यह सम्मान पूरे विभाग का सम्मान है पूरे स्टाफ ने लगातार मेहनत की इसलिए सभी इसके हकदार हैं। लिपिक के प्रभात सिंह राजपूत ने कहा लगातार मेहनत प्रयास और निर्धारित मापदंडों को पूरा करने का लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ते रहें विद्यालय के प्राचार्य से लेकर पूरे स्टाफ ने विद्यालय को अपना परिवार और घर समझ के कार्य किया इसलिए यह सम्मान मिला है।
पेंशनर्स एसोसिएशन ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
दमोह। पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के बैनर तले मंगलवार को तहसील अध्यक्ष श्री शंकरलाल राय ने कोविड नियमों एवं आचार संहिता का अनुपालन करते हुए, कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री जी के नाम 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पत्र सौंपा।

 इस अवसर पर उपस्थित जिलाध्यक्ष जगदीश चौबे, उप प्राताध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पेंशनर्स के साथ भेदभाव किया जा रहा है अब तक सभी सरकारों द्वारा कर्मचारियों के साथ पेंशनरों को भी मंहगाई भत्ता दिया जाता रहा है परंतु वर्तमान सरकार को भेद भाव आरंभ करते हुए गत माह जारी किये गये मंहगाई भत्ता आदेश में पेंशनरों को छोड़ दिय गया है, जिससे प्रदेश के पेंशनरों में रोष व्याप्त है इसके चलते हुए आगामी समय में वहृद आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments