कार्यवाही की मांग हेतु चेतावनी विशाल वाहन रैली
दमोह। श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर मंदिर के द्वार से अतिक्रमण हटाने जिले भर से ज्ञापन आवेदन दिए जा रहे हैं अलग-अलग क्षेत्रों एवं समाजों के द्वारा बांदकपुर मंदिर के द्वार से शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग जिला प्रशासन से की जा रही है। बांदकपुर बुंदेलखंड का प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थ क्षेत्र है जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने हेतु श्रद्धालु पहुंचते हैं मेले आदि प्रमुख पर यह संख्या लाखों में होती है मंदिर के आसपास बहुत ही कम जगह बची हुई है जिससे यात्रियों श्रद्धालुओं को संकीर्णता कष्ट होता है।
मंदिर के सामने बड़ी-बड़ी इमारतें बनने के कारण भोलेनाथ का मंदिर ढका हुआ है मुख्य द्वार नही दिखता। दूसरी ओर अतिक्रमण कारियों द्वारा हिंदू समाज को आपस में लड़ाने का षड्यंत्र करके अतिक्रमण से बचने का प्रयास किया जा रहा है जहां एक अतिक्रमणकारी द्वारा हिंदू समाज के कुछ लोगों को बाजार में जूते मारने और जान से मारने तक की धमकी या दिलवाई जा रही है जिसके विरोध में 8 दिसंबर बुधवार को समस्त हिंदू समाज के द्वारा दमोह से बांदकपुर एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सभी वर्गों एवं अनेक क्षेत्रों संगठन की उपस्थिति रही।
हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष विक्रांत गुप्ता ने शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की बात कहीं और सुनील कुमार डबुलया को चेतावनी दी, बीजेपी नेता सतीश तिवारी ने बांदकपुर के सौन्दर्यकरण में अतिक्रमण हटाने और षड्यंत्रकारियों को हद में रहने को कहा, जिला प्रशासन के मौन पर भी सवाल उठाया। प्रदेश रैकवार समाज के अध्यक्ष मोंटी रैकवार ने शीघ्र कार्यवाही न होने पर जिले भर में आंदोलन की बात कही। वाल्मिकी समाज के प्रमुख सिकंदर खरारे ने कार्यवाही में देरी होने पर जिले भर की सफाई व्यवस्था रोकने की बात कही।
बजरंग दल अनुराग छोटू यादव, जटाशंकर महंत मोनू पाठक, बड़ी देवी दरबार से महंत आशीष कटारे, पुराना थाना मारवाड़ी मन्दिर मिक्की पुजारी राजोरिया, छात्र क्रांति दल से लोकेश रोहित, कृष्णा पटैल, विश्व हिंदू परिषद से नगर अध्यक्ष राजा मिश्रा, कटंगी महाकौशल क्षेत्र से रघुराज यादव दादा, भोले भक्त मण्डल हटा, ब्राह्मण समाज के श्रीधर दादा, मनोज देवलिया, हिन्दू जागरण मंच प्रमुख कृष्णा तिवारी, नित्या प्यासी, वकील शोभित गुप्ता, जिला दवाई प्रतिनिधि संघ ऋषि तिवारी, हरी रजक, सूर्यकांत द्विवेदी, समन्ना विकास ठाकुर ,सचिन सिंह, रंजीत सैनी, हेमंत जैन, बिट्टू जैन ,जीतू सोनी,
नर्मदा भक्त प्रभु चौरसिया, केवी असाटी, वीर श्रवण पाठक,योगी पांडेय,पप्पू महाजन, पंकज कुशवाहा चंदन सेन, अमोल अग्रवाल, बड्डू चौरसिया, राजकुमार विश्वकर्मा, रामकुमार अहिरवार, आशीष शर्मा युवा नेता, जित्तू खरे, विमल यादव, प्रशांत राजपूत, अशोक अग्रवाल, दशरथ पटेल, मोनू रजक, निक्की वाल्मीकि, तुलसीराम तिवारी सहित दमोह जिला नगर हटा, बटियागढ़, पथरिया ,पटेरा ,आनू, गूँजी, अभाना, हिंडोरिया, बांसा, जबेरा, गैसाबाद सहित जिले भर से अनेक भक्तों की उपस्थिति रही।
इस दौरान बांदकपुर में सभी हिन्दू विरो पर पुष्प वर्षा की गई काशी मथुरा जारी है बांदकपुर की बारी है, भोले बाबा हम आएंगे मंदिर मुख्य द्वार आतिक्रमण मुक्त कारायेगे के जयघोष बांदकपुर मे गूंज रहे थे अधिकारियों को एक लिखित ज्ञापन भी देकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई।
0 Comments