भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की स्वागत रैली निकली..
दमोह। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पुनः अध्यक्ष बनाए जाने पर जनाव इंतिखाब बेग को बधाई देते हुए स्वागत रैली का आयोजन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बेनर तले किया गया। इस अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय से अमर शहीद यशंवत की मूर्ति पर माल्यापंर्ण किया गया। फिर अम्बेडकर चैराहा पर डाॅ अम्बेडकर की मूर्ति और घंटाघर पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यापर्ण करके जिला भाजपा कार्यालय में बैठक कर आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा संचालित योजनाओं में प्रत्येक धर्म समाज वर्ग का बराबर बराबर ध्यान रखते हुए सभी को योजनाओं से लाभवित किया जा रहा हैं। नव नियुक्त अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष इंतिखाब बेग ने पार्टी की योजनाओं ने अल्पसंख्यक के सभी लोगों को कार्य करने के लिए प्रोत्साहन करते हुए पार्टी की कार्ययोजना से जुड़ने के लिए आवहन किया।
कार्यक्रम में विधायक पीएल तंतुवाय, जिला महामंत्री रामेश्वर चोधरी, गोपाल पटैल, संजय यादव, आलोक गोस्वामी, अनवर उत्स्ताद, आलोक अहिरवार, पवन तिवारी, नुसरत बेगम, वर्षा रैकवार, करीम खान, हलीम साह, जानी खान, शादिक कुरैशी, इदरीश खान, बहीद खान, हफीज खान, गुड्डू पटैल, टिंकु जुनेजा, शेख मुस्तकीम, गुलाम कुरैशी, शहजाद कुरैशी, रिजवाना बेगम, परवीन, शकीला, साहिन, गुड्डी बेगम और समस्त जिले के मण्डल अध्यक्षों की उपस्थिति रही। संचालन रसीद सिद्दीकी ने तथा आभार व्यक्त साजिद रिजवी ने किया।
दमोह। जिला स्तरीय कांग्रेस के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले के अनेक ब्लाकों से आये ब्लाक एवं उपब्लाक अध्यक्षों, मंडलम सेक्टर, विभाग प्रकोष्ठों, वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनेक ग्राम पंचायतों से आये कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। सम्मेलन में संगठनात्मक गतिविधियों, सदस्यता अभियान, त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर वक्ताओं ने अपने विचार रखें। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव संजय कपूर ने कहा कि पूर्व पारदर्शिता के साथ कांग्रेस का सिपाही बनकर हमें पोलिंग बूथ पर मजबूत रहना होगा। जिला कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय शर्मा एवं विधायक अजय टंडन ने कहा कि भाजपा सरकार की चुनाव करवाने की कतई मंशा नहीं थी अब चुनाव हो रहे है तो सरकारी तंत्र उनका है ऐसे में हमे फार्म भरने से लेकर परिणाम आने तक सजग एवं चौकस रहना होगा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा ने ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक सदस्य बनाये और जन जागरण पदयात्रा लेकर भाजपा की कथनी करनी को जनता को बताये। पूर्व विधायक प्रताप सिंह, तेजीराम रोहित, सतीश जैन, मनीषा दुबे, रूद्रप्रताप सिंह, ललित नायक, भगवान दास चौधरी, मानक पटेल, परम यादव, राजेश तिवारी, लक्ष्मण सींग, गौरव पटेल, निधि श्रीवास्तव, गोलू सराफ, नितिन मिश्रा, वीरेन्द्र ठाकुर, आदित्य सालोमन, राजा राय, शमीम कुरैशी, रजनी ठाकुर, सुदामा ठाकुर ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।
ओपन बुक पद्धति से परीक्षा करवाने ज्ञापन सौपा
दमोह। महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर से सम्बंधित महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं का 16 दिसंबर से टाइम-टेबिल आने के बाद जहां छात्र पढ़ाई की तैयारी में लग गए है तो वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण न बढे इसलिये एनएसयूआई के जागरूक जिला अध्यक्ष शुभम तिवारी ने छात्रों के साथ इसका विरोध करते हुए स्थानीय पीजी कॉलेज में छात्रों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा।
शुभम तिवारी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना का संकट अभी भी कम नहीं हुआ था वहीं उसक नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है जिससे बचाव के लिए लगातार संदेश प्रसारित हो रहे है ऐसे समय में परीक्षा के समय छात्रों की काफी भीड़ कॉलेज आएगी व संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है इसलिए पूर्व की भांति ओपन बुक पद्धति से ही परीक्षा कराने की मांग की है।
इस अवसर पर हेमेंद्र प्रताप सिंह, आमिर खान, गौरव अवस्थी, अनिकेत दुबे, युवराज सिंह, अरशद खान, हामिद चिश्ती, प्रीतम सिंह, राजकुमार सिंह, पंकज तिवारी, पद्मेश दुबे, कपिल, विक्रम ठाकुर, शालिनी ठाकुर, शिखा ठाकुर, शिवा करोसिया, रूपाली विश्वकर्मा, दीपा कुर्मी, रुचि पटेल, रागिनी, सौम्या, रितेश लोधी, प्रियंका प्रजापति, संध्या ठाकुर, शिवाली सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
ताइकोंडो प्रतियोगिता में 5 खिलाड़ियों को पदक
दमोह। 12वीं राज्य स्तरीय ताइकोंडो प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर में 5 से 7 दिसंबर को किया गया था जिसमें दमोह ज़िले से 7 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें शहर के 5 खिलाड़ियो ज्ञानी पटैल, तरुण पटैल (शनी), जयदीप राठौर, शेखर यादव, निखिल रजक ने कांस्य पदक प्राप्त किये।
दमोह ताइकोंडो के संरक्षण विवेकदत्त शर्मा, संजय सेन एवं कोच मनीष सिंह और प्रबंधक अखिलेश पटैल ने उन्हें बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जहां शहरवासियों ने रेलवे स्टेशन पहुँचकर फूल माला से इंदौर से दमोह लौटकर आए खिलाड़ियों का स्वागत किया। साथ ही दमोह जिले के पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार द्वारा भी सभी खिलाड़ियों को शुभाकामनाएं प्रेषित की गई।
रविदास जयंती पर तृतीय चरण के पंचायती चुनाव में परिवर्तन करने अहिरवार समाज संघ ने ज्ञापन सौंपा
दमोह। अहिरवार समाज संघ प्रांतीय निर्देशानुसार अहिरवार समाज संघ के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने महामहिम राज्यपाल महोदय के कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसमें निर्वाचन आयोग म.प्र द्वारा पंचायत चुनाव की घोषण की गई जिसमें तृतीय चरण का पंचायती चुनाव दिनांक 16 फरवरी 2022 दिन बुधवार को है। इसी दिन भारत के प्रमुख संत शिरोमणी रविदास जी महराज की जयंती भी है।
उनकी जयंती का आयोजन भारत देश में किया जाता है। इसी दिन संत रविदास जी महाराज के अनुयायी कीर्तन लंगर, जुलूस आदि आयोजन का करते है। जिस कारण उचित होगा कि 16 फरवरी 2022 को होने वाले तृतीय चरण के पंचायत चुनाव की तारीख में परिवर्तन कर लिया जाये। इस अवसर पर प्रदीप अहिरवार, प्रेमलाल अहिरवार, राजू राज, प्रदीप जाटव, संजय रोहिताष आदि की उपस्थिती रही।
0 Comments