Header Ads Widget

कुष्ठ उन्मूलन तहत विकृति से बचाव शिविर.. सीटी स्कैन मशीन स्थापित करवाने ज्ञापन.. विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को ज्ञापन सौपा.. शिक्षक संघ ने निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन.. पेंशनर्स समाज ने मनाया पेंशनर्स-डे.. लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की बैठक देवास में आज..

 कुष्ठ उन्मूलन तहत विकृति से बचाव शिविर आयोजित

दमोह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में जटाशंकर बीडी कॉलोनी स्थित शहरी पीएचसी में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विकृति से बचाव स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 13 विकृति के मरीजों का पंजीयन किया गया जिनमें से 2 मरीज सर्जरी हेतु चयनित किए गए तथा उन्हें निशुल्क सर्जरी हेतु जबलपुर जाने के लिए प्रेरित किया गया।

सीएमएचओ डॉ.संगीता त्रिवेदी ने कहा कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य कुष्ठ रोग से हुई विकृतियों का आँकलन कर शासन द्वारा निशुल्क सर्जरी की सेवाएं प्रदान करना है, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. राकेश राय व जिला माध्यम एवं विस्तार अधिकारी डॉ.चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि कुष्ठ रोग साध्य है जो दवाइयों के नियमित सेवन से ठीक हो जाता है, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.रजनीश गांगरा ने विकृति के मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। राज्य प्रशिक्षक बीएम दुबे ने एक गीत के माध्यम से कुष्ठ रोग के लक्षण तथा उपचार के बारे में बताया। शिविर के अंत में डॉ. संगीता त्रिवेदी एवं डॉ.राकेश राय ने कुष्ठ मरीजों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर रतन सिंह, दीपक जैन, महेश तिवारी, जीपी अहिरवाल, केआर पांडे, बीएस ठाकुर, जेआर भादे आदि की मौजूदगी रही।

नागरिक अधिकार संघर्ष समिति ने ज्ञापन सौपा
 दमोह। कलेक्टर महोदय द्वारा पिछले दिनों जिला अस्पताल में भृमण एवं निरीक्षण के दौरान 15-16दिसम्बर तक सीटी स्कैन मशीन लगवाकर चालू करवाने की बात कही थी। जिसको लेकर नागरिक अधिकार संघर्ष समिति द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर मामले को ध्यानाकर्षण मिलाते हुए जल्द सीटीएस की मशीन को लगवाने चालू करवाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालो में प्रांजल चौहान,लखन राय,सन्तोष रैकवार, सुरेंद्र छोटू दवे, अतुल जैन शामिल  रहे।

विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को ज्ञापन सौपा
दमोह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रोफेसरों की मनमर्जी से यू.जी. संकाय में हो रहा विषयों का चयनित को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें राहुल कुमार नगर मंत्री ने बताया कि ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विद्यार्थियों को यूजी संकाय में प्रवेश के समय जिन विषयों को चिन्हित किया था उन विषयों के विपरीत ही विद्यार्थियों को कॉलेज प्रशासन की मनमर्जी से विषयों का चयनित किया गया हैं। जिससे छात्रों को अपनी मर्जी विषय न मिल पाने कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
 हम चाहते हैं कि छात्रों के हित को देखते हुए। पुनः छात्रों के द्वारा चयनित कर विषय दिए जाएं ताकि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो सके। यदि हमारी मांग जल्द से जल्द पूरी नहीं कि गई। तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। जिसमें प्रमुख रूप उपस्थित प्रांत सहमंत्री, जिला संघठन मंत्री आदित्य बरमैया, नगर एसएफ़डी प्रमुख नमन सेंडल्या, महाविद्यालय प्रमुख बसन्त राजपूत, स्टडी सर्कल प्रमुख आदर्श मिश्रा आदि बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

शिक्षक संघ ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
दमोह।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 में पंच व सरपंच के पदों की मतगणना विकासखण्ड मुख्यालय पर कराने हेतु जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी दमोह को एक ज्ञापन मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई दमोह द्वारा दिया गया। जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया के उपरांत मतदान केंद्र पर ही मतगणना कराने जाने के निर्देश के पालन करने पर स्थानीय चुनाव में अभ्यर्थियों मे द्वेष भावना से टकराव के तनाव से निर्वाचन कार्य मे लगे शिक्षक व कर्मचारियों मे भय व्याप्त हो रहा है। अभ्यर्थियों की आपसी प्रतिस्पर्धा से हिंसा की संभावना से शिक्षको में व्याप्त भय को मुक्त रखने हेतु पंच व सरपंच पद की मतगणना विकासखंड मुख्यालय पर ही कराने के लिये श्रीमान कलेक्टर महोदय व जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुरोध किया है। उक्त आशय के जिला शिवपुरी के अनुरोध पर श्रीमान राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा जिला कलेक्टर, शिवपुरी को अनुमति पत्र को संलग्न कर ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षको व कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य से मुक्त रखने संबंधी अनुरोध भी किया गया। उक्त ज्ञापन हेतु जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र जैन, प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन, संभागीय संगठन मंत्री पारस जैन, विनयमोहन मिश्रा, कमलेश सेन, महेंद्र खरे, मनीष भारद्वाज की राजेन्द्र रोहितास, दिनेश जैन प्रदीप तिवारी आदि की उपस्थिति रही।

 म.प्र.पेंशनर्स समाज ने मनाया पेंशनर्स-डे

दमोह। मप्र पेंशनर्स समाज जिला दमोह के जिलाध्यक्ष पं.एनपी दुबे की अध्यक्षता में पेंशनर्स-डे के अवसर पर 17 दिसंबर के अपराह 02 बजे से पेंशनर्स समाज के कार्यालय में पेंशनर्स डे सम्मान पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती को मार्ल्यापण सरस्वती वंदना के साथ हुआ समारोह का संचालन पेंशनर्स समाज के संयुक्त सचिव केसी जैन द्वारा किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पं.एनपी दुबे द्वारा पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला एवं संयुक्त संगठित होकर भोपाल के ज्ञापन प्रदर्शन किये जाने की रूपरेखा तैयार की गई। प्रदेश के सभी पेंशनर्स संगठनों से संपर्क कर शीघ्र ही आंदोलन किये जाने पर बल दिया गया।


संयुक्त सचिव केसी जैन ने भी सभा को संबोधित करते हुए पेंशनर्स को वापिस धारा 49 हटाने एवं केन्द्र के अनुरूप मंहगाई राहत राज्य पेंशनर्स को दिये जाने की मांग रखी। पेंशनर्स-डे कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पं.एनपी दुबे, केसी जैन, पीएन अहिरवार, नागेश बाजपेई, मूलचंद जैन, जेपी तिवारी, ब्रजमोहन सिंह, अहमद अली, महेश सीरोठिया, विनोद जैन, शंकर लालधनगर, एसएल लड़िया, आरएन मिश्रा, पीके जैन, जीवनलाल जैन, आरएस यादव, अनंतराम खरे, केसी सेन, बीएम श्रीवास्तव, आरपी पटेल, पीएल प्रजापति, डीपी मिश्रा, मईम खान, शिवनिद चतुर्वेदी, सुरेन्द्र चौबे, घनप्रसाद पाठक, रूपनारायण मिश्रा, किशोर कुमार सेन सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स की उपस्थिति रहीं।


शासकीय लिपिक संघ की देवास में बैठक आज
दमोह। मप्र लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आज 18 दिसंबर को जिला देवास में किया गया है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह हजारी, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष एमपी द्विवेदी, मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष एलएन कैलाशिया, लिपिक संघ के महामंत्री प्रदीप सिंह राजपूत के साथ साथ उज्जैन संभाग के सभी जिलाध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी उपस्थित रहेगें। बैठक दोपहर 2 से आहूत की गई है। बैठक में मुख्य रूप से लिपिको की वेतनमान की सापेक्षा बहाल करने जो वेतनमान में सहायक शिक्षक एवं निम्न श्रेणी लिपिक का वेतनमान एक समान था, किंतु चौथी वेतनमान में वेतन आयोग की अनुशंसाओं से हटकर प्रदेश सरकार ने शिक्षको का वेतनमान बढ़ा दिया जिससे लिपिको के वेतनमान में पूर्व से चली आ रही सापेक्षा विखंडित हो गई। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा लिपिको के वेतनमान की सापेक्षा बहाल करने के आदेश का प्रदेश सरकार पालन नहीं कर रही है। इसके अतिरिक्त अनुकम्पा नियुक्ति में सीपीसीटी समय सीमा समाप्त करने एवं एक निर्धारित आयु पश्चात् इसे समाप्त करने उच्च न्यायालय के निर्णय के तहत पुरानी पेंशन योजना शीघ्र लागू करने प्रदेश में रिक्त लिपिक सवर्ग के सभी पदो की पूर्ति किये जाने एवं पुलिस विभाग द्वारा पदोन्नाति नीति लागू करने आदि क संबंध में निर्णय लिया जावेगा।

Post a Comment

0 Comments