प्रेम शांति क्षमा का मार्ग दिखाता है प्रभु यीशु मसीह का जन्म- डॉ. अजय लाल
दमोह। क्रिसमस पर्व पर विभिन्न आयोजनों में संडे स्कूल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का विशेष आकर्षण मसीही समाज में रहता है संडे स्कूल प्रभारी डॉ.श्रीमती इंदू लाल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम पूरी गरिमा उत्साह उमंग के साथ मसीही समाज गृह में संपंन हुआ। कार्यक्रम में मसीही समाज के छोटे बच्चों के साथ युवाओं के द्वारा उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री राजकमल डेविड लाल, डॉ. श्रीमती शीला लाल, जॉशहावर्ड, श्रीमती आभिलाषा हावर्ड, सांनित लाल, हैरिस वाल्टर, एफ हैरिसन, डॉ. डैनियल मनोरथ, संजीव लेम्बर्ट, डॉ.जीवन मैसी, मैक्सन मैसी, सीमांत वॉल्टर, निशांत वॉल्टर सहित सभी प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपंन हुआ। कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन डॉ श्रीमति इंदू लाल के द्वारा किया गया। चर्च काउंसिल
अध्यक्ष डॉं. अजय लाल ने अपने प्रेरक विचार व्यक्त करते हुआ कहा कि ”प्रभु
यीशू-मसीह का जन्म संसार के सभी लोगो को शांति, प्रेम, आनन्द, क्षमा,
करूणा उद्धार और अनन्त जीवन का मार्ग दिखाने के लिये हुआ। आराधना सभा का
प्रारंभ कुमारी सारा जार्ज की प्रार्थना के साथ हुआ। चर्च काउंसिल अध्यक्ष
डॉ. अजय लाल ने समाज से सम्बधित सूचनाये प्रदान की। कार्यक्रम के दूसरे चरण
में मसीह की भेड़े और जलते दीप कक्षा के छात्र-छात्राओं ने यीशूमसीह के
जन्म से संदर्भित नाटक की शानदार प्रस्तुती दी। इसी क्रम में लिटिल एन्जल्स
एवं झिलमिल सितारे कक्षा के बच्चों के द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया
गया। मसीह के राजदूत एवं पुनरूत्थान एवं जीवन कक्षा के बच्चों के द्वारा
डांस प्रस्तुत किया गया। मसीहा के योद्धा के द्वारा सामूहिक डांस प्रस्तुत
किया गया। इसी तरह सीनियर कक्षा के छा़त्र-छात्राओं के द्वारा सामूहिक गीत
प्रस्तुत किया गया।
कुमारी जिया एरियल के अगुवाई में सामूहिक मसीह गीत प्रस्तुत किया गया। वही कुमारी लिया लाल के द्वारा ”आया मसीह दुनिया में तू गीत को प्रस्तुत किया गया भाई स्टेनली ए वी जार्ज के विशेष प्रार्थना की गई” साथ ही कार्यक्रम से संदर्भित संदेश कुमारी स्तुती सन्ना लाल के द्वारा व्यक्त किया गया। कुमारी सध्या सोलंकी की अन्तिम प्रार्थना के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ अन्त में डॉं प्रवीण पाल के द्वारा परमेश्वर का आशीष वचन प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अन्त में संडे स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ सभी 600 बच्चों को क्रिसमस ट्री के तहत आकर्षक पुरूष्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। संडे स्कूल कार्यक्रम को सफल बनाने में सीमांत बाल्टर एवं श्रीमति ग्लोरी बाल्टर की सराहनीय भूमिका रही। संडे स्कूल प्रभारी डॉ. श्रीमति इंदू लाल के द्वारा संडे स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के पूर्ण समर्पण और निष्ठा से अध्यापन कार्य कराने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कुमारी जिया एरियल के अगुवाई में सामूहिक मसीह गीत प्रस्तुत किया गया। वही कुमारी लिया लाल के द्वारा ”आया मसीह दुनिया में तू गीत को प्रस्तुत किया गया भाई स्टेनली ए वी जार्ज के विशेष प्रार्थना की गई” साथ ही कार्यक्रम से संदर्भित संदेश कुमारी स्तुती सन्ना लाल के द्वारा व्यक्त किया गया। कुमारी सध्या सोलंकी की अन्तिम प्रार्थना के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ अन्त में डॉं प्रवीण पाल के द्वारा परमेश्वर का आशीष वचन प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अन्त में संडे स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ सभी 600 बच्चों को क्रिसमस ट्री के तहत आकर्षक पुरूष्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। संडे स्कूल कार्यक्रम को सफल बनाने में सीमांत बाल्टर एवं श्रीमति ग्लोरी बाल्टर की सराहनीय भूमिका रही। संडे स्कूल प्रभारी डॉ. श्रीमति इंदू लाल के द्वारा संडे स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के पूर्ण समर्पण और निष्ठा से अध्यापन कार्य कराने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
उल्लेखनीय है कि शासन की गाइडलाइन के
अनुसार कार्यक्रम को तीन अलग अलग स्थानों पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम
में मसीह समाज के बड़े बुजुर्गा का उत्साह बर्धन सभी छात्र-छात्राओं को
प्रेरणा दायक रहा। कार्यक्रम के तीसरे चरण मे मसीह समाज का सहभोज कार्यक्रम
आयोजित किया गया। जिसमें डॉं. नवीन लाल, भाई संजीव लेम्बर्ट, अनुरागदीन का
विशेष योगदान रहा। संडे स्कूल कार्यक्रम के अंत में चर्च कांउसिल अध्यक्ष
डॉ. अजय लाल एंव संडे स्कूल प्रभारी श्रीमति इंदू लाल ने कार्यक्रम के सफल
आयोजन के लिये मसीह समाज के छात्र-छात्राओं व समाज जनों को क्रिसमस पर्व की
बधाई दी। साथ ही आपने दमोह जिले वासियो के सुखद जीवन की कामना करते हुए
क्रिसमस पर्व पर बधाई प्रेषित की है।
जनसन्त के सानिध्य में शिक्षक विचार संगोष्ठी संपन्न
दमोह।
बांसा में चल रहे श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के अवसर पर संस्कार एवं
संस्कृति से शिक्षा का संरक्षण विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी सकल समाज बांसा
समिति, एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया की स्वीकृति से
कला एवं मानविकी संकाय के संस्कृत प्राकृत एवं हिंदी विभाग के संयुक्त
तत्वावधान में मुनि श्री विरंजन सागर के सान्निध्य में सम्पन्न हुई। मुनि विरंजन सागर जी ने शिक्षा संस्कृति और संस्कार पर भारतीय शिक्षा पद्धति से शिक्षा आदान-प्रदान करने की बात कही। कार्यक्रम में पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया की भी उपस्थिति रही ।
जिसका
मुख्य आथित्य एकलव्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार जैन,
प्रो.प्रफुल्ल शर्मा, डॉ एन आर राठौर, डॉ ऋषभचंद्र जैन फौजदार जी की
अध्यक्षता में डॉ आशीष जैन शिक्षाचार्य, डॉ अभिषेक जैन, डॉ आशीष जैन
बम्होरी, डॉ शैलेन्द्र जैन का विशेष सहयोग एवं शताधिक शासकीय, गैर शासकीय
शिक्षको की उपस्थिति रही । इसी कार्यक्रम में डॉ
अभिषेक जैन शिक्षाचार्य को उनके हिंदी साहित्य के अवदान को दृष्टि में रखते
हुए उन्हें ''हिंदी साहित्य साधक'' की उपाधि से सम्मानित किया गया । आपने
भारत पाकिस्तान विभाजन से सम्बंधित हिन्दी साहित्य पर शोधकार्य किया है । कार्यक्रम
में प्रो.पवनकुमार जैन,डॉ एन आर राठौर, डॉ आशीष जैन शिक्षाचार्य, डॉ
ऋषभचंद्र जैन फौजदार के वक्तव्य सम्पन्न हुए । संचालन
डॉ आशीष जैन प्राकृत विभाग ने की ।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न
दमोह। 25 दिसंबर को पुरानी पेंशन बहाली के लिए भोपाल में महा प्रदर्शन के लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला दमोह के द्वारा एक बैठक का आयोजन बेलाताल मंदिर में किया गया। उपस्थित सभी अध्यापक शिक्षक साथियों ने भोपाल में पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी जिला दमोह के अध्यापक शिक्षक साथियों से पहुंचने की अपील की एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तैयार की। प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल के प्रांतीय आवाहन पर 25 दिसंबर को भोपाल में पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रदेश से लगभग दो लाख अध्यापक शिक्षक साथियों के पहुंचने की उम्मीद है।
दमोह। 25 दिसंबर को पुरानी पेंशन बहाली के लिए भोपाल में महा प्रदर्शन के लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला दमोह के द्वारा एक बैठक का आयोजन बेलाताल मंदिर में किया गया। उपस्थित सभी अध्यापक शिक्षक साथियों ने भोपाल में पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी जिला दमोह के अध्यापक शिक्षक साथियों से पहुंचने की अपील की एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तैयार की। प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल के प्रांतीय आवाहन पर 25 दिसंबर को भोपाल में पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रदेश से लगभग दो लाख अध्यापक शिक्षक साथियों के पहुंचने की उम्मीद है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान को आमंत्रित किया जा रहा है। अतः अधिक से अधिक शिक्षक साथी 25 तारीख को भोपाल पहुंचे बैठक में संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश सराफ एवं जिला उपाध्यक्ष सुनील सोनी, भाई शैलेंद्र सिंह राजपूत, उमेश तिवारी, रघुवर तिवारी, सरल अहिरवार, बृजेश पटेल, रमेश अहिरवार, सुरेंद्र चौबे, योगेश सोनी, राम तिवारी एवं अन्य उपस्थित सभी अध्यापक शिक्षक साथियों की सहमति से भाई हरीश अहिरवार को संगठन में जिला महामंत्री के पद पर कार्यभार सौंपा गया उपस्थित सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी एवं अधिक से अधिक भोपाल पहुंचने की अपील की।
कदम संस्था के द्वारा किया गया पौधारोपण
दमोह।
साप्ताहिक पौधारोपण करने वाली सामाजिक संस्था कदम ने भारत
माता पार्क में लोगों के जन्मदिन पर पौधारोपण किया जिसमें धनव टंडन हर्षित
नेमा राजवीर जुनेजा रश्मि तसमीत जुनेजा ने अपना जन्मदिन कदम संस्था के साथ
पौधा रोपकर मनाया।कदम ने अपनी प्रथा के अनुसार सभी के सम्मान में बधाई गीत गाया एवं कदम सम्मान पत्रों का वितरण राधेश्याम नेमा डॉ केदार नाथ शर्मा अनुभव गौतम युवा कदम अध्यक्ष दिग्विजय सेन के द्वारा किया गया।
संस्था प्रमुख दीपक सेन के द्वारा योगी दीपक सिंह राजपूत
सत्यमोहन वर्मा एडवोकेट अरुण जैन सिंगर विनायक झा प्रांजल अग्रवाल चित्रा
खरे गौरीश नेमा पत्रकार करिश्मा कोतवाल तरुण खुराना तनिष्क खुराना अर्चिता
जैन बलविंदर सिंह पत्रकार आशुतोष नाडकर राहुल जैन भानु वीर यादव अभिजीत सेन
आशी राजोरिया कुलदीप कौर सुश्री अभिलाषा शर्मा अमर सचदेव यस शांतनु भारत
के जन्मदिन पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विशेष उपस्थिति प्रभात जैन राहुल टंडन आशीष राय रंजीत सैनी अभिनव टंडन पलाश असाटी राजा जुनेजा उदित नेमा की विशेष उपस्थिति रही।
अमृत वेला चालीसा महोत्सव का समापन 21 को
दमोह। अमृत वेला चालीसा महोत्सव का विगत 12 नवम्बर 2021 से शहर के सिंधी पक्का केम्प स्थित महिला महिला मंदिर में आयोजन अनवरत जारी हैं। जिसमें सुबह प्रतिदिन 4 बजे से 6 बले तक रोजाना व्हीडियों प्रोजेक्टर के माध्यम से गुरवानी का कीर्तन किया जाता हैं। सेवादार हरीश वाधवानी ने बताया हैं कि चालीसा महोत्सव की समाप्ति 21 दिसम्बर 2021 दिन मंगलवार को पड़ रही हैं। जिसमें सुबह 11 बजे से कीर्तन दरबार का आयोजन 1 बजे तक किया जाएगा। जिसमें गुरूद्वारा साहिब के हजूरी रागी भाई जसपाल सिंह दरदी व महोबा उप्र से आ रहे भाई साब कीर्तन के द्वारा संगत को गुरूबाणी से जोड़ेगे व समाप्ति की सेवा भी रखी गई हैं। जिसमें सभी आमजन से उपस्थिति की अपील की गई हैं।
0 Comments