भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला कार्यकारिणी घोषित..
दमोह। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं पिछड़ा
वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा की अनुमति पिछड़ा वर्ग
मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजय राय की सहमति भाजपा जिला अध्यक्ष एड.
प्रीतम सिंह लोधी की अनुशंसा पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमोद
विश्वकर्मा ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिला कार्यकारिणी घोषति की है।
जिसमें
जिला उपाध्यक्ष भोला सराफ हटा, अभिषेक राय दमोह, इन्द्रराज सिंह
तारादेही, मुन्ना यादव धनेटा, शिवकुमार कुर्मी हिण्डोरिया, महामंत्री
कृष्णकांत सिंह नरसिंहगढ़, महेन्द्र राठौर बिटटू दमोह, जिला मंत्री अरूण
सोनी दमोह, राहुल ताम्रकार दमोह, अंशुल सोनी हटा, मनोज राय नरसिंहगढ़,
राधेश्याम यादव बांदकपुर, कोषाध्यक्ष एड नर्मदा साहू दमोह, सोशल मीडिया
प्रभारी अभिषेक रामा राठौर पथरियां, कार्यालय मंत्री दीपक गुप्ता दमोह,
मीडिया प्रभारी सौरभ विश्वकर्मा दमोह एवं सह मीडिया प्रभारी गोविंद कन्चु
राय दमोह को घोषित किया है।
अ.भा. रजक महासंघ के तत्वाधान में आयोजन
दमोह। अखिल भारतीय रजक महासंघ जिला दमोह के तत्वाधान में संत शिरोमणि गाडगे महाराज की 66 वीं पुण्यतिथि जिला रजक समाज द्वारा मनाई गई। सर्वप्रथम संत गाडगे महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन-अर्चना कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात रजक महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ. हरीश रजक ने बताया कि संत शिरोमणि गाडगे महाराज स्वच्छ भारत अभियान के जनक के रूप में जाने जाते हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए रजक समाज के युवाओं द्वारा आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर बड़ी देवी प्रांगण दमोह एवं फुटेरा तालाब में सफाई कर आम जनमानस को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

संत गाडगे महाराज एक समाजसेवी एवं समाज के उद्धारकर्ता एवं स्वच्छता के प्रतीक माने जाते हैं। रजक समाज के दमोह जिले से आए हुए युवाओं ने स्वच्छता में बड़ा योगदान दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रुपेश रजक, हरी रजक, डॉ. हरीश रजक, रंजीत रजक, कमलेश रजक, गणपत रजक, दामोदर रजक, हीरा रजक, राजू रजक, संजू रजक, कमलेश रजक, उमेश रजक, संतोष रजक, गिरीश रजक, राजकुमार रजक, रतिराम रजक, बबलू रजक, पवन रजक, अरविंद रजक, रमेश रजक, परमेश रजक, राकेष रजक, डालचंद रजक, विमलेष रजक, उमेष रजक, मनोज रजक, विजय रजक सहित बड़ी संख्या में रजक समाज के स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति रही।
छात्र-छात्राओं को सिंगौरगढ़ किले जलासय की सैर
दमोह। सिग्रामपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को 'अनुभूति कार्यक्रम' का
आयोजन सिंगौरगढ़ किला परिसर व सिंगौरगढ़ जलासय में किया गया. यहां स्कूली
छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सिंगौरगढ़ किले समेत अन्य स्थानों की सैर
कराई गई. उन्हें वन संपदा जैसे औषधीय पेड़-पौधों, कीमती लकड़ी, जंगली
जानवरों सहित कई रोचक जानकारी दी गई. इस मौके पर जबेरा कोंडाकला के स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाएं भी रखीं. छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दीं.
कार्यक्रम में शील्ड वितरण के सीसीएफ
अमित दुवे रेंजर आश्रय उपाध्याय ने वन संरक्षण की शपथ भी दिलाई, जनसामान्य
में वन, वन्य प्राणियों एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित आयोजित अनुभूति
कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य वन संरक्षक सागर अमित कुमार दुबे ने बताया
स्कूली बच्चो को पर्यटन व वन व वन्य जीव संरक्षण पौध रोपण के प्रति छात्र
छात्राओं को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं छात्र
जीवन से हो पर्यावरण संरक्षण का ज्ञान होगा तो आगे चलकर देश के भविष्य यह
बच्चे घर परिवार समाज मे पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे
अनुभूति
कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक सागर अमित कुमार दुबे, एसडीओ तेंदुखेडा
रेखा पटेल सिंग्रामपुर रेन्जर आश्रय उपाध्याय, डिप्टी रेंजर भगवान सिंह
राजपूत जबेरा कोंडाकला विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं श्रीमती नीलमा तिवारी
उर्मिला श्रीवास्तव अनुभूति जैन राजेश भिमटे वन स्टाफ भारी संख्या में
छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
सांईनिग स्टार स्कूल में बच्चों को एयरपोर्ट अभ्यास
दमोह।
दमोह शहर के बीचों बीच संचालित सांईनिग स्टार स्कूल मैं बच्चों के लिए
अलग-अलग प्रकार के क्षेत्रों में अभ्यास कराया जाता है। इसी कड़ी में आज
सांईनिग स्टार स्कूल में आज कक्षा पहली के छात्र और छात्राओं के लिए
एयरपोर्ट पर प्रवेश से लेकर हवाई उड़ान तक के सफर का अभ्यास बारीकी के साथ
कराया गया।
इस
दौरान सांईनिग स्टार स्कूल की प्राचार्य समीक्षा बजाज, शिक्षिका माधुरी
शुक्ला, आराधना नेमा, पूजा असाटी, राखी असाटी, रुपल सोनी, श्रृष्टि गुप्ता,
अंजलि अग्रवाल, प्रिया सोनी,शुभ सोनी, सेजल चौबे, किरण असाटी सहित स्कूल के
प्रमुख लोगों की मौजूदगी रही।
एक्सीलेंस स्कूल में करियर काउंसलिंग मार्गदर्शन..
दमोह।
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में मध्य प्रदेश स्कूल
शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालयों में 20
दिसंबर से 24 दिसंबर तक कैरियर मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जाना है
दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थी कौन-कौन से क्षेत्रों में
विषय लेकर अपना करियर बना सकते हैं इसी के तहत आज विद्यालय में कैरियर से
संबंधित विद्यार्थियों को *एम पी केरियर गाइडेंस ऐप* एवं *आई सी एस होमवर्क
एप* इंस्टॉल कराते हुए सभी विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया गया तथा इस
ऐप के महत्व को बताया गया उपरोक्त एप्प से विद्यार्थी आसानी से दसवीं
कक्षा के बाद एवं आगे भी अपने करियर को कैसे बना सकते हैं, इस ऐप के उपयोग
से कैरियर के विभिन्न क्षेत्रों में जान सकते हैं।
इस
अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा एवं एडीपीसी शैलेंद्र असाटी ने
विद्यार्थियों को कैरियर एवं एमपीकरियर ऐप के बारे में जानकारी दी तथा इसका
उपयोग कर अपने भविष्य को सही दिशा देकर सही विषय चुनकर आगे बढ़ने के लिए
मार्गदर्शन दिया। प्राचार्य केके पांडे
एवं वरिष्ठ व्याख्याता आर पी पटेल ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया
तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इसके अलावा विद्यालय के शिक्षक सुजीत
सिंह आदित्य चौरसिया धर्मेंद्र पटेल कुलदीप जैन जी पी पटेल इत्यादि ने भी
विज्ञान कला कॉमर्स कृषि के क्षेत्रों में विद्यार्थियों को जो अवसर होते
हैं उन से अवगत कराया विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार नेमा ने
छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।
0 Comments