कलेक्टर ने सभी CMO को किये नोटिस जारी
दमोह। नगरीय निकायों में आयुष्मान कार्ड बनाने की गति में कोई सुधार नही होने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति गंभीर उदासीनता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना प्रदर्शित होने के आरोप में कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने जिले की 6 नगर पालिका एवं नगर परिषदों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा कहा है आयुष्मान कार्ड की असंतोषजनक प्रगति के संबंध में अपना जवाब एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें,नियत समयावधि में जवाब प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।
ज्ञातव्य है जिले के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक में विभिन्न विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। बैठक में आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की गई थी। जिसमें आयुष्मान कार्ड की प्रगति नगरीय क्षेत्रों में असंतोष जनक पाये जाने पर सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को वार्डवार आईडी जनरेट कर इस कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये गये थे। इसके बाद भी नगरीय निकाय में आयुष्मान कार्ड बनाने की गति में कोई सुधार नही आया है। जिसके बाद अब नगर पालिका परिषद दमोह के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भैयालाल सिंह, हटा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी काशीराम पटैल, पथरिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रेमसिंह चौहान, पटेरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय रैकवार तथा हिण्डोरिया एवं तेन्दूखेड़ा की मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीतू सिंह गौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है।
पकड़वाई वैध शराब, जरूरतमंद को किया रक्तदान
दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में लगातार नशा विरोधी जन आंदोलन चलाया जा रहा है जहां शुक्रवार को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ब्लॉक पटेरा के कार्यकर्ताओं ने कुम्हारी पुलिस को सूचना देकर अवैध शराब पकड़वाई।
जिसमें संगठन के कार्यकर्ताओं ने 20 पाव सफेद एवं लाल मसाला 39 पाव अवैध शराब पकड़वाई। जिसमें आरोपी धर्मेंद्र रैकवार पिता रमेश रैकवार निवासी कुम्हारी पैदल अवैधर शराब को ले जा रहे थे। संगठन के हिमांशु राजपूत, सीताराम यादव, रामरतन यादव, सौरभ चौहान एवं प्रकाश पटेल सहित संगठन के अन्य कार्यकर्ता मौके पर सक्रिय दिखाई दिये।
वहीं भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता ने जिला अस्पताल दमोह पहुंचकर ब्लाक जबेरा के भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के ब्लॉक कोषाध्यक्ष दिनेश अहिरवाल ने जिला अस्पताल दमोह जाकर डिलेवरी कि मरीज श्रीमती दीपिका यादव पति गुलाब यादव नोहटा को 300 ग्राम एक यूनिट ब्लड निःशुल्क डोनेट किया गया।
ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी ने सौंपा ज्ञापन
दमोह। ऑल
इंडिया दलित एक्शन कमेटी के बेनर तले एक ज्ञापन नगरपालिका सीएमओ को सौंपा।
जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र रोहित ने बताया कि दमोह नगर
पालिका क्षेत्र के वार्डो में 2017 एवं 2018 की पहली और दूसरी डीपीआर के
हितग्राहियों को प्लास्टर की राशि प्राप्त नहीं हो पाई है। अधिकतम
हितग्राहियों ने नगरपालिका के आदेश अनुसार प्लास्टर एवं छाप करवा लिया है
एवं नगर पालिका द्वारा जियो टैग भी कर लिया गया हे परंतु अभी तक राशि से
वंचित है।
आगे बताया कि हितग्राही 2017-18 के पहली एवं दूसरी डीपीआर के
हितग्राही है जो सेकेंड किस्त की राशि से वंचित है की
सर्वे कर राशि प्रदान की जावें एवं जिन हितग्राहियों की सर्वे कंप्लीट है
ऐसे हितग्राहियों को अतिशीघ्र प्लास्टर की राशि प्रदान की जाएं व डीपीआर
1,2,3, बीएलसी हितग्राहियों को प्लास्टर एवं सेकेण्ड किस्त के लिये सर्वे
कराकर हितग्राहियों को राशि प्रदान की जावें जिससे हितग्राही अपना आवास का
अतिशीघ्र संपूर्ण निर्माण करा सकें। ज्ञापन सौंपने वालों में ऑल इंडिया
दलित एक्शन कमेटी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र रोहित, उपाध्यक्ष राजेन्द्र
राज, अजय राज, विक्की रोहित, संजय रोहितास, महामंत्री गौरव रोहितास,
राजेन्द्र नेता, नगर अध्यक्ष शशिकांत भारती सहित बड़ी संख्या में सदस्यों की
उपस्थिति रही।
विश्व विकलांग दिवस पर बताया दिव्यांगता का दर्द
दमोह। 3 दिसम्बर को पूरे देश मे विश्व दिव्यांग दिवस के रूप में मनाया जाता है। विकलांग उत्थान समिति जिलाध्यक्ष जागेश्वर सिंह लोधी ने बताया कि दिव्यांगों को अपनी कला, संस्कृति, शिक्षा, खेल-कूद विभिन्न विधाओं में अग्रणी दिव्यांगों को पुरुस्कृत कर उनके उत्साह वर्धन किया जाता है, जो प्रत्येक जिले में सामाजिक न्याय निःशक्त जन कल्याण विभाग के द्वारा सभी दिव्यांगों ग्रामीण अंचलों के दिव्यांगों तक सूचना देकर एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के माध्यम से उन सभी दिव्यांगों को पुरस्कृत किया जाता है एवं उनके उत्थान के साथ ही शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए लाभान्वित करने का प्रयास किया जाता है। परन्तु सामाजिक न्याय निःशक्त जन कल्याण विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण किसी भी सामाजिक संगठन व दिव्यांगों की सूचना नहीं दी गई न ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिससे इस बार दिव्यांग उदास नजर आए।दमोह। पेंशनर्स एसोसिएशन मप्र भोपाल के प्रातांध्यक्ष ओमप्रकाश बिदौलया के निर्देशानुसार एवं आदेशानुसार जगदीश चौबे कार्यकारी प्रांताध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष दमोह ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी एवं संभागीय अध्यक्षों/जिला अध्यक्षों की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार मप्र शासन के पेंशनरों के प्रति हठधर्मिता एवं बेरूखी का भाव अपनी रही है। ऐसी परिस्थितियों में प्रदेश के पेंशनरों के मन में काफी अंसोष व्याप्त है। क्योंकि सरकार ने अपने कर्मचारियों की 8 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दे दिया है परंतु अपने पेंशनरों को आज दिनांक तक मंहगाई राहत की घोषणा एवं आदेश जारी नहीं किये है। तब प्रांतीय निर्देशानुसार प्रस्तावित धरना तहसील मुख्यालय पर दिनांक 07 दिसंबर को 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
द्वितीय चरण में जिला मुख्यालय पर धरना एवं तृतीय चरण में प्रांतीय स्तर पर विराट धरना आंदोलन का आयोजन भोपाल में किया जावेगा।आगामी 07 दिसंबर 2021 को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के सभी जिलों के पेंशनर्स इस प्रस्तावित तहसील मुख्यालय पर आयोजित होने वाले धरना कार्यक्रम को सफल बनाने का अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें साथ ही धरना की कामयाबी में अपनी एकता का परिचय देवें। उक्त प्रस्तावित धरना तहसील मुख्यालय पर आयोजन को डॉ.बद्री प्रसाद सोनी एवं एचएन श्रीवास्तव प्रांतीय सचिव, शंकरलाल राय प्रांतीय प्रचार सचिव, स्वामी अशोक तिवारी कार्यकारी जिलाध्यक्ष, गनेश प्रसाद पाठक, सत्यनारायण पांडे, महेश यादव, बीडी बावरा, विमल कुमार वैष्णव, श्रीमती लीला राजपूत जिला उपाध्यक्ष, पीएस यादव जिला सचिव, नरेन्द्र कुमार सेन जिला महामंत्री, कुमारी मीनाक्षी तांबे, कार्यालय सचिव जगदीश रैकवार, रामकुमार सोनी संगठन सचिव, आरके सेन, मोहनलाल सेन, सेविन्त कुमार जैन, भारत भूषण ताम्रकार, प्रमोद असाटी, घासीराम बाजपेयी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
0 Comments