चित्रकला भाषण एवं विधिक साक्षरता शिविर संपंन
दमोह। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा रेणुका कंचन प्रिसिपल जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में एड्स सप्ताह जागरूकता अभियान तहत पीजी कालेज एवं जिला एड्स नियंत्रण समिति के समन्वय सें एड्स एवं संचारित रोगों के प्रति जागरूकता चित्रकला भाषण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को रेड रिबन लगाकर प्रारम्भ की गई।
प्रतियोगिता में शामिल हुए छात्रों को अतिथियों ने पुरुस्कार वितरण किया जिसमें चित्रकला में निशा प्रथम सृष्टि गुप्ता ऋतु ;द्वितीय आयुषी नरेश तृतीय स्थान पर रहे। वही भाषण प्रतियोगिता में ऋतु ;प्रथम प्रिंस; द्वितीय व तृतीय स्थान पर रानी अनुश्री रहे। संचालन सहायक प्राध्यापक अनिल यादव व आभार डॉ जे चौधरी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी गुन्ता डांगे प्राचार्य डॉ के पी अहिरवार, जिला अस्पताल के डीटीओ डॉ गौरव जैन ने मार्ग दर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर ष्विशेष थीम असमानताओं को समाप्त करें एड्स को खत्म करो महामारी को समाप्त करो विषय पर चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल ने चित्रकला का अवलोकन व छात्रों द्वारा दिये भाषण को सुना व पुरुस्कार प्रदान किये।
इस अवसर पर एनएसएस इकाई जिला चिकित्सालय के आईसीटीसी परामर्शदाता पी ताम्रकार डॉ आई जैन डॉ एमएम महंत,;एन एस एस अधिकारी नाजनीन बेगम ;हिंदी जितेंद्र धाकड़; संस्कृत धीरज जॉनसन कार्यालयीन स्टाफ व छात्रों की उपस्थिति रही।
एकलव्य विश्वविद्यालय में संगीत एवं नृत्य संध्या आज
दमोह। एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में 5 दिसंबर को कला सुधा केंद्र विश्वविद्यालय के संगीत नृत्य एवं कला विभाग द्वारा संगीत एवं नृत्य संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें कत्थक भरत नाट्यम नृत्य एवं चित्र कला के पारंगत प्रदर्शित शिक्षकों द्वारा शिक्षण एवं प्रस्तुति दी जायेगी।
संध्या कार्यक्रम में एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया कुलपति प्रो डॉ पवन कुमार जैन कुलसचिव डॉ प्रफुल्ल शर्मा सहित नृत्य एवं कला क्षेत्र से डॉ स्वाति गौर गायन यामिनी गेड़ाम भरत नाट्यम विपाशा दास कत्थकए रधुवीर पटैल योग की विशेष उपस्थिति रहेगी। नृत्य एवं संगीत संध्या का आयोजन एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह परिसर में रविवार शाम 5 बजे से प्रारंभ होगा।
संगठन सदस्यों ने किया जरूरतमंद को रक्तदान
दमोह। चाहे
धर्म की बात हो जन जागरण श्री अखंड दुर्गा चालीसा या फिर अवैध शराब के
खिलाफ मुहिम सभी में भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्य बढ़-चढ़कर सहभागिता
निभाते हैं ऐसे ही रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में भी भगवती मानव कल्याण
संगठन के कार्यकर्ता निरंतर अपनी सहभागिता निभाते आ रहे हैं।
भगवती मानव कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह के मार्गदर्शन एवं केंद्रीय प्रचार मंत्री भुज्जी लाल सेन, ब्लॉक अध्यक्ष पन्ना लाल राय की उपस्थिति में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष देवी से लोधी ग्राम टिकरी बुजुर्ग ने ग्राम खमरगौर हटा निवासी स्वामी बर्मन उम्र 1 वर्ष को एवं ग्राम बरमांसा दमोह निवासी भवानी शंकर पटेल ने ग्राम मनका दमोह निवासी नेपाल सिंह को रक्तदान किया।
पुजारी पुरोहित महासंघ का सम्मेलन संपंन
दमोह/सागर। संत पुजारी पुरोहित महासंघ के सम्मेलन का आयोजन 3 दिसंबर को सागर के रविंद्रनाथ टैगोर भवन में का हुआ। जिसमें लोक निर्माण कुटीर उद्योग मंत्री पंडित गोपाल भार्गव, नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा से विधायक संजय शर्मा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
जिन्होंने कार्यक्रम में पधारे समस्त संत पुजारी पुरोहितों एवं ज्योतिषियों पुष्प वर्षा से स्वागत किया। साथ ही पंडित भरत तिवारी ने दमोह से पहुंचे पुजारी पुरोहित कर्मकांड महासंघ के जिलाध्यक्ष पंडित राहुल पाठक एवं जिला महामंत्री पंडित हरिशंकर पांडे का शाल एवं श्रीफल से स्वागत किया।
बांसा में आचार्य उदार सागर का अवतरण दिवस..
दमोह। आचार्य शांति सागर जी महाराज की परंपरा के षष्ठम पट्टाचार्य आचार्य श्री अभिनंदन सागर जी महाराज के परम प्रियाग्र शिष्य परम पूज्य ज्ञान रत्नाकर, विद्या वाग्मी, प्रवचन प्रभाकर, अहिंसा के अग्रदूत, संस्कृति संरक्षक, उदार सागर जन कल्याण तीर्थ बड़ागांव एवं मुनिसुव्रत तीर्थ बांसा प्रणेता, बांसा नगर गौरव आचार्य श्री 108 उदार सागर जी महाराज का 60वां अवतरण दिवस आचार्य गुरुदेव की पावन जन्म भूमि बांसा नगर जिला दमोह मे 60 दीपों से सुसज्जित भव्य आरती के साथ बड़े ही भक्ति भाव से मनाया गया।
मुनिसुव्रत युवा संघ के मीडिया प्रभारी गौरव सिंघई ने बताया कि इस पावन अवसर पर सकल दि. जैन समाज बांसा ने महाराज श्री की पूजन एवं आरती करके गुरुदेव का जन्मोत्सव मनाया। साथ ही रात्रि 7 बजे आरती भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया। जिसमे सभी लोगों ने कार्यक्रम मे उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया। आचार्य गुरुदेव उदार सागर जी महाराज ससंघ अंकुर कॉलोनी सागर मे विराजमान है।
0 Comments