आयुष और पुलिस के सहयोग से शिविर आयोजित
दमोह। मनुष्य के जीवन में तीन महत्वपूर्ण चीजें बताई गई है जिनमें से दो का महत्व सर्वाधिक है उत्तम स्वास्थ्य और चरित्र जबकि धन को तीसरे स्थान पर रखा गया है। यह बात आज SP डीआर तेनीवार ने आयुष विभाग और पुलिस के सहयोग से आयोजित शिविर कही। उन्होंने कहा मनुष्य स्वस्थ रहे प्रसन्न रहें इससे बड़ा कोई सुख नहीं हो सकता पुलिस विभाग में अधिकारी.कर्मचारी लगातार कार्य में लगे रहते हैं जिसके कारण विभिन्न प्रकार के रोग व्याधि से ग्रसित हो जाते हैं। इसी समस्या को लेकर पुलिस विभाग के निर्देश पर स्वास्थ्य शिविर एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। उन्होंने अपने प्रेरणादाई उद्बोधन के दौरान उपस्थित सभी को चिंतन और मनन करने के लिए मजबूर कर दिया।
एसपी डीआर तेनीवार ने कहा कि समय का महत्व जीवन में अति महत्वपूर्ण है इस संबंध में उन्होंने विस्तार से एक.एक बिंदु को सामने रखा तो स्वस्थ जीवन का कितना महत्व है कैसे स्वस्थ रह सकते हैं कैसे अपने जीवन चर्या को ठीक रख सकते हैं इस विषय पर भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 24 घंटों में से एक घंटा अवश्य देना चाहिए। खेल व्यायाम के माध्यम से वह शरीर को स्वस्थ रख सकता है। प्रेरणादाई एवं सारगर्भित उद्बोधन के दौरान पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार अनेक उदाहरण प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणा पाणी के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन कर एसपी डीआर तेनीवार ने किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से करते हुए आरआई संजय सूर्यवंशी ने आयोजन के प्रयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डॉ एलएन वैष्णव ने आयुर्वेद को आयु का विज्ञान बताते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में मां के गर्भ में आने से लेकर मृत्यु पर्यंत तक विशेष महत्व है। उन्होंने स्थानीय भाषा और कविता के माध्यम से आयुर्वेद के महत्व को भी सामने रखा। इस अवसर पर एएसपी शिव कुमार सिंह, जिला आयुष अधिकारी डॉ राज कुमार पटेल, डॉ आभाष जैन, आयुष विभाग चिकित्सक डॉ, अनुराग कुमार अहिरवा,ए डॉ प्रियंका तारण, डॉ बृजेश कुल्पारिया, सीएसपी अभिषेक तिवारी, एसडीओपी श्री शुक्ला मंचासीन रहे।
इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों ने स्वास्थ्य के संबंध में पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को उद्बोधन एवं प्रशिक्षण दिया। डॉ आभास जैन ने कहां की कोविड.19 की तीसरी लहर हमारे सामने इसलिए सजगता और सतर्कता अति आवश्यक है। बताए हुए नियमों का पालन करें ताकि हम इस महामारी से जीत सके। जिला आयुष अधिकारी डॉ राजकुमार पटेल ने आयुष विभाग द्वारा जिले में संचालित चिकित्सालय एवं योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने लंबा और स्वास्थ्य जीवन जीने के लिए आयुर्वेद में क्या.क्या सिद्धांत बताए गए हैं इसकी विस्तृत जानकारी दी। डॉ प्रियंका तारण रितु चर्या के संबंध में व्याख्यान देते हुए कहा कब क्या कैसे सेवन करना चाहिए कैसे जीवन जीना चाहिए किस औषधि और क्रिया का क्या महत्व है।
डॉ अनुराग अहिरवार ने पंचकर्म के विषय को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इसी क्रम में डॉ बृजेश कुल्पारिया ने आयुर्वेद एवं उसके उद्देश्य को लेकर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के प्रश्नों के उत्तर एवं शंकाओं का समाधान भी किया गया तथा आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा जांच कर निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सूबेदार लाखन सिंह, भारती आर्य, अरविंद असाटी, बालचंद्र साहू, धर्मेंद्र सिंह रामकली राय एवं ज्योति चौहान के साथ पुलिस विभाग एवं आयुष विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। संचालन डॉ एलएन वैष्णव ने एएसपी शिव कुमार सिंह ने किया।
शहीदों की स्मृति में रखा गया दो मिनट का मौन
दमोह। अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड़ की अध्यक्षता में शहीद दिवस के अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में कलेक्ट्रेट परिसर में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर एसडीएम गगन बिसेन, डिप्टी कलेक्टर भव्य त्रिपाठी, तहसीलदार डॉ बबीता राठौर सहित समस्त कार्यालय प्रमुख एवं अधीनस्थ कर्मचारी उपस्थित रहे।
कांग्रेसजनों ने गांधीजी का किया पुण्य स्मरण
दमोह। जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनका पुण्य स्मरण किया। विधायक अजय टंडन ने कहा कि बापू को पूरा विश्व नमन करता है नेक इरादे दृढ़ इच्छा शक्ति से बहुत कुछ किया जा सकता है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि गांधी जी एक विचार है उनके किये कार्यो से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष वीरेन्द्र राजपूत, सतीश जैन, लालचंद राय, यशपाल ठाकुर, निधि श्रीवास्तव, नितिन मिश्रा, रजनी ठाकुर, आशीष पटेल, संदीप बरदिया, विक्रम ठाकुर, राजा राय, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अनिल जैन, सौरभ अयाची ने भी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यालय से पदयात्रा कर रद्युपति राघव राजाराम भजन गाते हुए घंटाघर पहुंचे जहां स्थित गांधी प्रतिमा पर समस्त कांग्रेसजनों ने पुष्पहार किया। इस अवसर पर अशोक ठाकुर, मानक अहिरवार, नरेश अहिरवार, हेमा ठाकुर, किरण रैकवार, अल्ताफ इनायत अली, छोटू शुक्ला एवं गुड्डन रैकवार की भजन मंडली उपस्थित रहीं।
भगवान दास व हुकुमचंद सेवादल संयुक्त सचिव बने
दमोह। राष्ट्रपति महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर विधायक अजय टंडन, जिला कांग्रेस कमेटी क अध्यक्ष मनु मिश्रा की अनुशंसार पर जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष वीरेन्द्र राजपूत ने हुकुमचंद अहिरवार इमलाई एवं भगवान दास अहिरवार ऊमरी को संयुक्त सचिव मनोनित किया है। उनके मनोनयन पर यशपाल ठाकुर, निधि श्रीवास्तव, राजेन्द्र दुबे, मानक अहिरवार, गुड्डन रैकवार, अल्ताफ अली, नरेश अहिरवार समेत अनेक शुभचिंतको ने बधाई दी है।गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ मुक्त भारत की शपथ
दमोह। जिला अस्पताल आयुष प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, दीप प्रज्वलन व महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ.राकेश राय ने कुष्ठ मुक्त भारत की शपथ दिलाई तथा जिला क्षय अधिकारी डॉ. गौरव जैन ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने हेतु कलेक्टर की अपील का वाचन किया।
कुष्ठ सुपरवाइजर रतन सिंह ने दिनांक 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलने वाले कुष्ठ निवारण पखवाड़े के बारे में बताया। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.रजनीश गांगरा ने कुष्ठ रोग के कारण आई विकृतियों को दूर करने के बारे में बताया, डीसीएम ऋषि राज ने आशाओं से अपने क्षेत्र में कुष्ठ के संभावित रोगियों को खोजने एवं अस्पताल रेफर करने की अपील की, राज्य प्रशिक्षक बीएम दुबे ने एक गीत के माध्यम से कुष्ठ मुक्त भारत की कामना की।
एनएमए केआर पांडे, जीपी अहिरवार एवं बीएस ठाकुर ने कुष्ठ रोग के लक्षण, भ्रांतियां तथा बहु औषधि उपचार के बारे में बताया। इस मौके पर चेतन अग्रवाल, अनुपम खरे सहित आशाओं की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन बीएम दुबे ने किया तथा आभार जीपी अहिरवाल ने माना।
रोटरी क्लब ने डॉ सुरेंद्र पटेल का किया सम्मान
दमोह। रोटरी क्लब इंटरनेशनल कैलेंडर के अनुसार जनवरी माह को रोटरी व्यावसायिक सेवा माह के रूप में मनाया जाता है। इसके अंतर्गत रोटरी क्लब द्वारा विभिन्न व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों द्वारा उनके पेशे में किये गए सेवाभावी कार्यों का सम्मान किया जाता है।
इसी के तहत रोटरी क्लब दमोह द्वारा वोकेशन सर्विस मंथ के तारतम्य में दमोह चिकित्सालय में पदस्थ कोविड मेडिकल ऑफिसर डॉ0 सुरेंद्र पटेल को उनके द्वारा कोरोना महामारी काल मे किये गए अनुकरणीय सेवाभावी कार्यों के सम्मान में उनको पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका सम्मान किया गया है। इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर के अध्यक्ष संजय जैन अरिहंत,पूर्व क्लब अध्यक्ष किशन लाल हुरा,राकेश अहिरवाल,राजेंद्र सेठिया, सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
रविदासिया धर्म संगठन ने स्थापना दिवस मनाया
दमोह। अखिल
भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर
पहुंचकर 12वां स्थापना दिवस मनाया गया। न्यू दमोह में
पहाड़ी के ऊपर मंदिर में जाकर सतगुरू रविदास जी की पूजा अर्चना कर संगठक की
गतिविधियों पर चर्चा की गई।
संगठन के जिला सचिव व प्रांतीय कार्यकारिणी
सदस्य मुकेश अहिरवार ने कहा कि हमें पराधीनता को त्यागकर आगे बढ़ना चाहिए
जैसा कि सतगुरू महाराज व बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी सभी को समानता
देकर आगे बढ़ने का रास्ता बताया है। जिलाध्यक्ष डॉ.के.पी. अहिरवार ने कहा कि
हमें शिक्षा लेकर अच्छे संस्कार ग्रहण करना चाहिए जिससे समाज का विकास हो
सकें। इस दौरान मोहनीश राव, संजय, अजय, अमित सहित अखिल भारतीय रविदासियां
धर्म संगठन की जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की उपस्थिति रहीं।
0 Comments