Header Ads Widget

कोरोना ने फिर शतक को पार करके लगाई छलांग.. जिला व्यापारी महासंघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.. द्रगपाल सिंह ने लगाए प्रशासन पर प्रताड़ना के आरोप..कांग्रेस का नूरीनगर में किया सदस्यता अभियान.. रजनी ठाकुर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बनी..

जिला व्यापारी महासंघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
दमोह
जिला व्यापारी महासंघ के द्वारा केन्द्रीय मंत्री एवं दमोह सांसद प्रहलाद पटैल के नाम एक ज्ञापन दमोह कलेक्टर को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि बस स्टेण्ड चौराहे से एवरेस्ट लॉज जाने वाले मार्ग पर हम सभी व्यापारी लगभग 60 वर्षो से दुकान का संचालन कर रहे है, अब हमारी दूसरी पीढ़ी भी उन्हीं दुकानों पर बैठने लगी है हमारे सामने पक्की नाली और आगे 18 मीटर यानी 60 फुट चौड़ी पक्की सड़क है जहां शासन प्रशासन द्वारा आज दिनांक तक हमें पट्टे नहीं दिये गये है मात्र दो दुकानों को स्थाई पट्टे दिये गये है हम सभी व्यापारियों को भी पट्टे दिलवाये जाएं। 

जिला पंचायत की दुकान जो पुराने जिला पंचायत के पास बनी हुई है जिन व्यापारियों की स्थिति खराब थी उन व्यापारियों द्वारा अपनी दुकान विक्रय की है उनका नामान्तरण नहीं हो रहा है उनका नामान्तरण करवायें। विगत कई वर्षो से व्यापारी पार्किग की मांग कर रहे है अनेकों बार जिलाधीश को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है कि मार्केट में एक भी जगह बड़ी पार्किग नहीं है उन ज्ञापन का कोई भी जबाव नहीं आया न ही अब तक कोई कार्यावाही हुई। 40 वर्षो में गाड़ियों की संख्या कितनी बड़ गई इस विषय से सभी अवगत है पर पार्किग देने की इच्छा शक्ति किसी भी अधिकारी की नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हम सभी व्यापारीगण भी उत्साहित होकर अपना दमोह स्वच्छ बनाने का पूरा प्रयास कर रहे है। पूर्व में माननीय जिलाधीश जी से घंटाघर पद शौचालय बनाने की प्रार्थना अनेकावार कर चुके है। पर आज दिनॉक तक शौचालय तो ठीक महिला शौचालय तक नही बना जिसमें ग्रामीणों से आने वाले हमारे परिवार परेशान होते है।
 बस स्टैण्ड लाइन के व्यापारियों का 3 हजार से 5 हजार का चालान अक्टूबर-नवम्बर 2021 से 23 व्यापारियों का किया गया था, आदरणीय तहसलीदार मेडम जी से बात करके अन्य लगभग 150 व्यापारियों के भी 3 हजार से 5 हजार रूपये व्यापारियों द्वारा एकत्रित कर लिये गये थे, पंचायत चुनाव में प्रशासन व्यस्ता के कारण जमा नहीं हो पाये थे। यह कि कोरोना का यह लगातार तीसरा साल है इसमें व्यापारियों की आर्थिक स्थिति खराब है। अतः माननीय से अनुरोध है कि हमें कुछ माह का और समय दिया जाए। यह कि कीर्ति स्तम्भ चौराहे से शिवाजी महाराजा चौराहे तक की सड़क वन वे बनना चाहिए क्योंकि यह सड़क 24 घंटे चलने के साथ पूरे शहर के लोग घूमने भी इसी मार्ग पर जाते है पर वर्तमान में यहा घूल ही नजर आती है। यह कि इस सड़क के निर्माण के वक्त देख रेख के लिए एक सामाजिक कार्यकर्ताओं की कमेटी गठित होनी चाहिए ताकि सड़क का निर्माण मापदंड अनुसार हो सके। इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारियों को उपस्थिति रहीं।

द्रगपाल सिंह ने लगाए प्रशासन पर प्रताड़ना के आरोप
दमोह। शासन प्रशासन की प्रताड़ना से परेशान होकर द्रगपाल सिंह लोधी ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया जिसमें बताया कि विगत कुछ महीनों से किसानों की समस्याओं को लेकर जिला दमोह के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर रहे है। उनका कहना है कि किसानों की जो भी समस्याएं ग्रामीणों द्वारा बताई जाती है उन समस्याओं को शासन एवं प्रशासन को अवगत कराके उनका समाधान करने का प्रयास करता हूँ लेकिन कुछ दिनों से पुलिस प्रशासन द्वारा मेरे ऊपर फर्जी प्रकरण दर्ज करके मुझे अपराधी की श्रेणी में लाया जा रहा है एवं मुझे एवं मेरे परिवार को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

 मुझे 21.01.2022 को न्यायालय अनुविभागीय दंडाधिकारी दमोह से एक नोटिस धारा 110 का प्राप्त हुआ। इस नोटिस में मेरे लिए लिखी गई भाषा से मुझे आपत्ति है। जिसमे मुझे आतंक फैलाने वाला बताया गया है। साथ साथ इस नोटिस में ये कहा गया है कि मेरे कार्यों के कारण आम जनमानस मुझसे भयभीत रहती है एवं मेरे विरोध मे पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने एवं न्यायालय में साक्ष्य देने से डरती है। इस नोटिस में मुझे आदतन अपराधी कहा गया है। ये सारे अपराध निराधार है। द्रगपाल सिंह लोधी का कहना है कि प्रशासन, शासन के दबाब में कार्य कर रहा है। जिसके विरोध में माननीय पुलिस महानिरीक्षक सागर, माननीय पुलिस अधीक्षक दमोह, माननीय कलेक्टर महोदय दमोह, माननीय मुख्यमंत्री म.प्र., मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। द्रगपाल सिंह लोधी का कहना है कि अगर निष्पक्ष जांच नही की गई एवं मुझे अगर प्रशासन द्वारा परेशान किया गया तो  मजबूरन माननीय उच्च न्यायालय की शरण मे जाना पड़ेगा। अन्यथा उन्ही किसानों, ग्राम वासियों को साथ लेकर जिनकी मैंने समस्याएं उठाई है, एक विशाल आंदोलन खड़ा करूँगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
कांग्रेस का नूरीनगर में किया सदस्यता अभियान
दमोहनगर के कई वार्डो में चल रहे महासदस्यता अभियान के तहत नूरी नगर में भी जिला कांग्रेस के तत्वाधान में सदस्यता अभियान किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में चल रही भीषड़ मंहगाई और प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा किये गये झूठे वादो से आम जनता त्रस्त है और वह स्वयं सदस्य बनकर कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे है। विधायक अजय टंडन ने कहा कि यह वह वार्ड है जिनके लिये कांग्रेस सदैव़ ऋणी रही है और अब युवा पीड़ी भी बढ़-चढ़कर सदस्य बनकर अपनी हिस्सेदारी कर रही है।
 नूरीनगर में आयोजित बैठक में मुरसलीन कुरैशी, सलीम बैटरी, शमीम कुरैशी, उबेद गौरी, पप्पू साबिर, नफीस बाबा, हाजी अखलाक, जलील जरीना बी, रूखसाना बी, नूरजहॉं कुरैशी का विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने श्रीफल शाल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल ठाकुर नितिन मिश्रा, रजनी ठाकुर, वीरेन्द्र राजपूत, अनिल जैन, धनसिंह, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अजय जाटव सहित अनेक कांग्रेस जनो की उपस्थिति रही। फरवरी 2022 को घर चलो घर घर चलो अभियान की शुरूआत धरमपुरा एवं इमलाई से होगी।

रजनी ठाकुर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बनी
दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा, विधायक अजय टंडन की अनुशंसा पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने आदिवासी नेता रजनी ठाकुर को दमोह महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।

 उनके मनोनयन पर रतनचंद जैन, प्रताप सिंह, तेजीराम रोहित, सतीश जैन, मानक पटेल, यशपाल ठाकुर, निधि श्रीवास्तव, मनीषा दुबे, वीरेन्द्र दबे, परम यादव, नितिन मिश्रा, वीरेन्द्र ठाकुर, मंजीत यादव, राशू चौहान जिले के समस्त ब्लाक अध्यक्षों मंडलप सेक्टर के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
प्रदीप पटेल बने पथरिया ब्लॉक अध्यक्ष
दमोह।
जिले की पथरिया ब्लॉक के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर विधायक अजय टंडन एवं पथरिया क्षेत्र के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने पिपारिया छक्का ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पूर्व जनपद सदस्य युवा प्रदीप पटेल को ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। 

उनके मनोनयन पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह, सतीश जैन, मनीषा दुबे, त्रिलोक पटेल, लक्ष्मण सींग, गौरव पटेल, राव बृजेन्द्र सिंह, पिंकी दुबे, श्रीधर सुमन, कमलेश मुखरैया सहित पथरिया ब्लाक के समस्त कांग्रेसजनों ने बधाई दी है।

 जनवरी के आखरी दिन 120 कोरोना केस आये.

दमोह जिले में जनवरी के आखरी दिन कोरोना के 120 नए केस सामने आए है। नए मरीजों में शहर के विभिन्न वार्डो से लेकर जिले के विभिन्न गांव देहात के सभी आयु वर्ग के मरीज शामिल है। इनमें बजरिया वार्ड नं 06 से 01, बिजौरी से 01, हटरी से 02, सोमखेड़ से 01, सीतावावरी से 01, सिविल वार्ड नं 03 से 01, आमचौपरा से 01, सिविल वार्ड दमोह से 01, सुरेखा कॉलोनी से 04, पटेरा से 04, कृश्चियन कॉलोनी से 04, सागर नाका से 01, सेडरा से 01, वैशाली नगर से 02, भाजपा कार्यालय के पास से 01, मुकेश कॉलोनी से 01, जबलपुर नाका से 01, बांसाकला से 01, गढ़ी मुहल्ला से 01, गार्ड लाइन से 01, गौपुरा से 01, चंदौरा से 01, मानपुर से 01, दमोह से 04, बड़ापुरा से 01, मागंज वार्ड 06 से 01, टण्डन बगीचा से 01, आंजनी से 01, फुटेरा वार्ड नं 05 से 01, महंत पुर से 01, रेउंजा से 01, टोरी से 01, खडेरी से 01, तिदनी से 02, हरदुआ चंपत से 01, विवेकानंद नगर से 03, सुरेशपुरा से 01, वंशुधरा नगर से 01, कादीपुर से 01, कुंवरपुर से 02, जटाशंकर कॉलोनी से 01, सिविल वार्ड नं 04 से 01, मागंज वार्ड नं 02 से 01, पुलिस लाइन से 01, नटराज कॉलोनी से 01, खेरी से 01, विजय नगर से 01, आभाना से 06, विश्नाखेड़ी से 03, सेमरा से 01, बिजाडोंगरी से 01, तदला से 01, मुडिया से 01, छपरी से 01, कुड़ई से 01, हिण्डोरिया से 02, रोड़ से 01, खेजरा से 03, पटमोहन से 01, बिलगुआ से 01, कुलुआ कुम्हारी से 01, पटना से 01, राजाबंदी से 01, छोटी देवरी से 01, सारंगपुर से 01, कुम्हारी से 01, सिविल वार्ड नं 05 से 01, राजीव गाँधी कॉलोनी से 01, धनेटा से 01, हटा से 05, गौरीशंकर वार्ड हटा से 05, चंडी जी से 02, छक्का से 01, मगरोन से 01, हरदुआ से 01, मुरलीमनोहर वार्ड से 01, बटियागढ़ से 01, संजय वार्ड से 02, आजाद वार्ड से 01, लुहारी से 01, बोरी कला से 01, रनेह से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।

रोको टोको अभियान तहत सिर्फ 37 पर कार्यवाही 

दमोह। जिले में कोरोना के केस बढ़ने के साथ रोको टोको अभियान तहत चालानी कार्रवाई घटने के आंकड़े सामने आ रहे है। जिले में रोको टोको अभियान तहत बिना मास्क लगाए लोगों पर चालानी कार्यवाही प्रति व्यक्ति 100 रुपये के मान से की जा रही है। इसी क्रम में आज हटा में 09, तेंदूखेड़ा में 07, पटेरा में 06 पथरिया, बटियागढ़ एवं जबेरा में पांच पांच लोगों पर सौ सौ रुपये की चालानी कार्यवाही करते हुए 37 व्यक्तियो से 3700 रूपए बसूले गए।

Post a Comment

0 Comments