उपाध्याय श्री विशोक सागर जी संघ की मंगल अगवानी
दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में परम पूज्य गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के शिष्य पूज्य उपाध्याय श्री विशोक सागर जी महाराज ससंघ का कुंडलपुर में मंगल प्रवेश हुआ।
कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ एवं पदाधिकारी गण, जैन समाज कुंडलपुर एवं यात्रियों ने गाजे-बाजे के साथ मुनि संघ की मंगल अगवानी की एवं पादप्रक्षालन किया।
भगवान मल्लिनाथ का मोक्ष कल्याणक 24 फरवरी को
कुंडलपुर ।सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म के 19वें तीर्थंकर भगवान श्री मल्लिनाथ जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव 24 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा ।इस अवसर पर मुनि श्री निरंजन सागर जी महाराज एवं मुनि संघ के मंगल सानिध्य में प्रातः भक्तांमर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन ,विधान होगा सायंकाल भक्तामर दीपअर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती होगी।
देवी चित्रलेखा के श्री मुख से आयोजित श्रीमद्भागवत
कथा , 25 फरवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी
दमोह। स्थानीय बड़ी देवी मंदिर प्रांगण में आगामी 25 फरवरी 2023 से श्रीमद भागवत कथा देवी चित्रलेखा जी के श्रीमुख से प्रारंभ होगी। कथा आयोजक और कथा श्रोता श्रीमती सुमन देवी राय है। उक्त कथा का आयोजन स्वर्गीय श्री राजाराम साव जी की स्मृति में किया जा रहा है। उक्त कथा का प्रसारण देवी चित्रलेखा जी के फेसबुक पेज एवं यू ट्यूब चैनल के माध्यम से भी होगा।
आयोजन की तैयारियां को लेकर मां बड़ी देवी मंदिर परिसर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें प्रकाश शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में देवी चित्र लेखा जी का पहला आगमन है। 25 फरवरी 2023 से 3 मार्च 2023 तक भागवत कथा देवी चित्र लेखा जी के मुखारविंद से आयोजित होगी। आयोजन के पूर्व में दिनांक 25 फरवरी 2023 की सुबह 10 बजे स्थानीय बूंदा बहु मंदिर घंटाघर से भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाएगी जिसमें कलर्स धारी महिलाएं घोड़ा बग्गी एवं बैंड बाजों से सुसज्जित शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो मां बड़ी देवी मंदिर में पहुंचेगी जहां पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा प्रारम्भ होगी।
समिति के राजीव राय ने बताया कि भागवत कथा के दौरान कृष्ण जन्म, फूलों की होली सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। समिति के सदस्य राजेश पाण्डेय और मोंटी रैकवार ने बताया कि शनिवार 25 फरवरी 2023 श्रीमद् भागवत कथा महात्म्य, 26 फरवरी 2023 प्रथम स्कंध भगवान के 24 अवतार एवं व्यास नारद जी संवाद, 27 फरवरी सुखदेव जी आगमन ध्रुव चरित अजमिल एवं प्रहलाद कथा, 28 फरवरी गजेंद्र मोक्ष समुद्र मंथन वामन अवतार राम जन्म एवं कृष्ण जन्म नंद उत्सव, 1 मार्च को श्री कृष्ण बाल लीलाएं एवं गोवर्धन लीला, 2 मार्च को महाराज मथुरा गमन एवं रुक्मणी विवाह, 3 मार्च को श्री सुदामा चरित्र भागवत सार हवन पूजन एवं भंडारा प्रसाद वितरण 4 मार्च 2023 को दोपहर 12:00 से शाम 6:00 बजे तक होगा। समिति के गोविंद राय ने दमोह जिले वासियों से देवी चित्र लेखा के मुखारविंद से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है। इस मौके पर राजेश पाण्डेय, मोंटी रैकवार, रीतेश अवस्थी, राजा ठाकुर, प्रिंस राय उपस्थित रहे।
0 Comments