271 मरीजो को निरूशुल्क औषधियां वितरित
दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के निर्देशन में जिले के ब्लॉक पथरिया अंतर्गत ग्राम कुमेरिया में आयोजित विकास यात्रा के दौरान आयुष विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा 271 मरीजो का स्वास्थ्य परिक्षण कर निशुल्क औषधियां वितरित की गई।
विकास यात्रा के दौरान कलेक्टर एसण् कृष्ण चैतन्य एवं सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य शिविर का जायजा लिया एवं मरीजो के संबंध में जानकारी ली।इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ राजकुमार पटेल डॉ अनुराग कुमार डॉ अनंतराम पटेल डॉ बृजेश कुलपारिया नरेश पाण्डे एएनएम लक्ष्मी पटेल एमपीडब्ल्यू मिही लाल एवं सौरभ सिंह मौजूद थे।
कुष्ठ विकृति बचाव शिविर का हुआ आयोजन
दमोह। जिला प्रशिक्षण
केंद्र में कुष्ठ रोग से आई विकृति के बचाव हेतु विकृति बचाव शिविर सीएमएचओ
डॉ. संगीता त्रिवेदी एवं जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी के निर्देशन
में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर आयोजन का शुभारंभ हुआ जिसमें
फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. रजनीश गांगरा व डॉ. प्रीति ठाकुर ने विकृति से बचाव
एवं जल तेल उपचार के बारे में बताया।
बीएस ठाकुर व जीपी अहिरवाल ने कुष्ठ
रोग के लक्षणों एवं भ्रांतियों की जानकारी दी, एनएमए केआर पांडे व एचके
कौरव ने बहु औषधि उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर कुष्ठ
रोगियों को टब, स्टूल एवं सेल्फ किट का वितरण किया गया।
अभिहित अधिकारी बने राकेश अहिरवाल
दमोह। आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन मध्यप्रदेश डॉ सुदाम पी खाडे द्वारा खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग दमोह के अभिहित अधिकारी ;डेसिग्नटेड ऑफिसर डीओ के पद पर दमोह में वर्तमान में पदस्थ वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार अहिरवाल को नियुक्त किया गया है।
दमोह जिले में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के विभिन्न प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग में श्री अहिरवाल को अभिहित अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन हेतु नियुक्ति की गई है। श्री अहिरवाल द्वारा अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन का पदभार ग्रहण कर लिया गया है। दमोह जिले में श्री अहिरवाल द्वारा अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन के दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा।
मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
दमोह। म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर अधिकारी कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य मंत्री के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा। राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र राय ने बताया कि कर्मचारियों की विभिन्न मांगों जैसे पुरानी पेंशन, नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, क्रमोन्नती, पदोन्नति आदि विभिन्न मांगे कलेक्टर के समक्ष रखीमुख्यमंत्री से मांग की गई कि कर्मचारियों को सड़क पर उतरने मजबूर न किया जाये इसलिए अतिशीघ्र आदेश जारी करें। ज्ञापन में प्रमुख रूप से उपस्थित राकेश हजारी, सत्यनारायण तिवारी, महमूद सिद्दकी, आरिफ अंजुम, विष्णु शर्मा, प्रेम सिंह, मोहन राय, प्रमेन्द्र जैन, गणेश दुबे, धर्मेंद्र यादव, हरीश अहीरवाल, राजेश पाठक, किशोर दुवे, पवन खरे, मोहन ठाकुर, रासविहारी, आनन्द पटेल, चंद्रभान पटेल, मनीष भारद्वाज आदि कर्मचारी उपस्थित रहें।
जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में शामिल हुए छात्र
दमोह। ओलम्पियाड परीक्षा हेतु जिले की तहसील पथरिया से ब्लाक स्तरीय परीक्षा में चयनित हुए छात्रों की बस दमोह रवाना हुईए जिसमें जिला स्तरीय परीक्षा में पथरिया से करीब 192 बच्चे शामिल हुए। ओलंपियाड परीक्षा में प्रति जन शिक्षा केंद्र से 12 बच्चे शामिल हुए जो कक्षा 6 , 7 और 8 के विद्यार्थी हैं। जिला स्तरीय परीक्षा तीन राउंड में सम्पन हुई। विगत दो शिक्षण सत्रों के दौरान टीम.दमोह ने विभिन्न शैक्षिक कार्यो कार्यक्रमों में दमोह जिले को प्रथम स्थान पर लाकर गौरवान्वित किया है।
टीम.दमोह एक बार पुनः जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा.2023 में दमोह का वही सम्मान दिलाने में कामयाब होए ऐसी शुभकामनाएं डीपीसी दमोह द्वारा सभी शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षकों को प्रेषित की गईं। परीक्षा देने बस के माध्यम से दमोह पहुंचे सभी छात्रों के साथ जन शिक्षक एवं संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों की मौजूदगी भी रही।
पथरिया कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
दमोह। अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन शासकीय महाविद्यालय पथरिया के द्वारा“ पर्यावरणीय चुनौतियां एवं सतत विकास विषय“ पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सुरेंद्र प्राध्यापक एवं संकाय अध्यक्ष रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, प्रोफेसर आर.के. श्रीवास्तव प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष पर्यावरण विज्ञान विभाग मॉडल साइंस कॉलेज जबलपुर, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संध्या पिंपलापुरे, डॉ विनय वर्मा एवं संगोष्ठी के संयोजक डॉ प्रशांत सोनी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
दमोह। अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन शासकीय महाविद्यालय पथरिया के द्वारा“ पर्यावरणीय चुनौतियां एवं सतत विकास विषय“ पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सुरेंद्र प्राध्यापक एवं संकाय अध्यक्ष रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, प्रोफेसर आर.के. श्रीवास्तव प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष पर्यावरण विज्ञान विभाग मॉडल साइंस कॉलेज जबलपुर, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संध्या पिंपलापुरे, डॉ विनय वर्मा एवं संगोष्ठी के संयोजक डॉ प्रशांत सोनी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
संगोष्ठी के प्रथम सत्र में विनय वर्मा द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत
किया गया एवं संयोजक डॉ प्रशांत सोनी द्वारा संगोष्ठी के उद्देश्यों पर
प्रकाश डाला गया। प्रथम सत्र के प्रथम वक्ता के रूप में प्रोफेसर सुरेंद्र
सिंह द्वारा शैवाल एवं मानव कल्याण विषय पर शोध व्याख्यान प्रस्तुत किया
गया, जिसमें मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे भोजन, ईंधन, रंग, वस्त्र एवं
औषधीय इत्यादि के निर्माण में शैवालों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश
डालते हुए सतत विकास में शैवालों का महत्व स्पष्ट किया गया। प्रथम सत्र के
द्वितीय व्याख्यान में जर्मनी के प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ एक वर्क ने भारतीय
संस्कृति के अभिन्न पहलू ’होम्योथेरेपी’ पर अपना शोध व्याख्यान प्रस्तुत
करते हुए सतत विकास एवं पर्यावरण संरक्षण में होम, कार्बनिक खेती एवं
भारतीय धार्मिक रीति-रिवाजों का वैज्ञानिक महत्व स्पष्ट किया।
द्वितीय
तकनीकी सत्र के प्रथम व्याख्यान में डॉक्टर आर.के. श्रीवास्तव जबलपुर ने
सतत् विकास में जैव विविधता के महत्व को समझाते हुए कहा कि जैव विविधता के
बिना मानव जीवन का अस्तित्व संभव नहीं है। द्वितीय सत्र के अंतिम चरण मैं
देश के विभिन्न स्थानों से पधारे शोधार्थियों ने अपने-अपने शोध पत्रों का
वाचन किया। संगोष्ठी के आयोजन समिति के सदस्य डॉ प्रकाश कुशवाहा, चिन्मय सेन, शेख ताज हसन, डॉक्टर जगदीश प्रसाद, डॉ स्वाति मिश्रा, डॉ
वंदना जाट, एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं विभिन्न
शोधार्थियों की उपस्थिति रही। संगोष्ठी का संचालन श्री धर्मेंद्र कुशवाहा
के द्वारा किया गया आभार डॉ प्रशांत सोनी के द्वारा किया गया
शिक्षक संघ का प्रदेश स्तरीय धरना 26 फरवरी को
दमोह। शिक्षको व नवीन शिक्षक संवर्ग गुरुजी संवर्ग की प्रमुख 03 सूत्रीय मांगो को लेकर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ का प्रदेश स्तरीय विशाल धरना दिनांक 26 फरवरी 2023 को शाहजहानी पार्क भोपाल में हो रहा है। जिला दमोह इकाई जिलाध्यक्ष प्रमेंद्र जैन संभागीय सचिव पारस जैन सचिव विनयमोहन मिश्रा कोषाध्यक्ष कमलेश सेन ने जिले में विकासखंड स्तरीय बैठकों के माध्यम से शिक्षको से संकुल वार शाला वार संपर्क किया। विकासखड़ स्तर पर सत्याग्रह समितियों का गठन किया गया। प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि सरकार से लगातार वर्ताओ का दौर चलता रहा। तीन मांगो में से सभी मांगों की पूर्ति पर सहमति नही बनने पर शिक्षक संघ ने जिला स्तर पर सत्याग्रह आंदोलन के पश्चात अगले चरण मे 26 फरवरी को भोपाल में विशाल शिक्षको की उपस्थिति के साथ सरकार को शिक्षको की न्यायोचित मांगो के मानने के लिए अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। उसूलों पर जहां आंच आए वहां टकराना जरूरी है, जो अगर जिंदा हो तो जिंदा नजर आना भी जरूरी है। कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है, विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है। जब तक हम अपने हित की बात को शांति से कर सकते थे, बहुत विनय पूर्वक अपनी बात हमने सरकार के समझ रखी, मगर अब समय आर पार का है। हम शिक्षको की न्यायोचित मांगो के लिए अनुशासित रूप से सत्याग्रह करने के लिए तैयार हुए है। प्रांतीय कार्यकारिणी प्रांताध्यक्ष श्री लक्षीराम इंगले जी, महामंत्री श्री क्षत्रवीर सिंह राठौर जी, प्रांतीय पदाधिकारियों सहित संभागीय, जिला व विकासखंड स्तर से सभी शिक्षको से इस शिक्षको के हित के आंदोलन को सफल बनाने के लिए भोपाल चलने की अपील की है। वरिष्ठ मार्गदर्शक कमल सिंघई, महेंद्र खरे, मनीष भारद्वाज, एल पी चौरसिया, भागचंद जैन, कुंजीलाल पाली, सुरेश श्रीवास्तव, संदीप सोनी, महेंद्र पटेल, भारत साहू, देवीप्रसाद शर्मा, एनएस ठाकुर, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद जैन, राजेंद्र रोहितास सहित सभी पदाधिकारियों ने सभी शिक्षको से मातृशक्ति शिक्षिकाओं से अधिक से अधिक संख्या में शाहजहानी पार्क भोपाल में एकत्रित होने की अपील करते है।
दमोह। शिक्षको व नवीन शिक्षक संवर्ग गुरुजी संवर्ग की प्रमुख 03 सूत्रीय मांगो को लेकर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ का प्रदेश स्तरीय विशाल धरना दिनांक 26 फरवरी 2023 को शाहजहानी पार्क भोपाल में हो रहा है। जिला दमोह इकाई जिलाध्यक्ष प्रमेंद्र जैन संभागीय सचिव पारस जैन सचिव विनयमोहन मिश्रा कोषाध्यक्ष कमलेश सेन ने जिले में विकासखंड स्तरीय बैठकों के माध्यम से शिक्षको से संकुल वार शाला वार संपर्क किया। विकासखड़ स्तर पर सत्याग्रह समितियों का गठन किया गया। प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि सरकार से लगातार वर्ताओ का दौर चलता रहा। तीन मांगो में से सभी मांगों की पूर्ति पर सहमति नही बनने पर शिक्षक संघ ने जिला स्तर पर सत्याग्रह आंदोलन के पश्चात अगले चरण मे 26 फरवरी को भोपाल में विशाल शिक्षको की उपस्थिति के साथ सरकार को शिक्षको की न्यायोचित मांगो के मानने के लिए अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। उसूलों पर जहां आंच आए वहां टकराना जरूरी है, जो अगर जिंदा हो तो जिंदा नजर आना भी जरूरी है। कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है, विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है। जब तक हम अपने हित की बात को शांति से कर सकते थे, बहुत विनय पूर्वक अपनी बात हमने सरकार के समझ रखी, मगर अब समय आर पार का है। हम शिक्षको की न्यायोचित मांगो के लिए अनुशासित रूप से सत्याग्रह करने के लिए तैयार हुए है। प्रांतीय कार्यकारिणी प्रांताध्यक्ष श्री लक्षीराम इंगले जी, महामंत्री श्री क्षत्रवीर सिंह राठौर जी, प्रांतीय पदाधिकारियों सहित संभागीय, जिला व विकासखंड स्तर से सभी शिक्षको से इस शिक्षको के हित के आंदोलन को सफल बनाने के लिए भोपाल चलने की अपील की है। वरिष्ठ मार्गदर्शक कमल सिंघई, महेंद्र खरे, मनीष भारद्वाज, एल पी चौरसिया, भागचंद जैन, कुंजीलाल पाली, सुरेश श्रीवास्तव, संदीप सोनी, महेंद्र पटेल, भारत साहू, देवीप्रसाद शर्मा, एनएस ठाकुर, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद जैन, राजेंद्र रोहितास सहित सभी पदाधिकारियों ने सभी शिक्षको से मातृशक्ति शिक्षिकाओं से अधिक से अधिक संख्या में शाहजहानी पार्क भोपाल में एकत्रित होने की अपील करते है।
0 Comments