Header Ads Widget

अतिशय तीर्थ क्षेत्र सूखा निसई जी में जिनवाणी शोभायात्रा, शिखर कलशारोहण.. विरागोदय तीर्थ में भगवान मल्लिनाथ मोक्ष कल्याणक एवं गुरु उपकार दिवस.. शहर बसपा ने संत गाडगे महाराज की जन्म जयंती मनाई.. बूंदाबहु मंदिर से भव्य कलशयात्रा आज

जिनवाणी जी की भव्य शोभायात्रा, कलशारोहण

दमोह। श्री तारण तरण अतिशय तीर्थ क्षेत्र सूखा निसई जी में चल रहे त्रि दिवसीय महोत्सव श्री जिनवाणी अस्थाप, कलशरोहण, वेदी सूतन तिलक महोत्सव में द्वतीय दिवस पर श्री जिनवाणी जी को पालकी में विराजमान का भव्य शोभायात्रा निकाली गई वहीं मुख्य शिखर पर कलश का आरोहण किया गया। आज आयोजक परिवार के द्वारा जोड़ा सहित आयोजन का प्रमुख बेदीसूतन किया गया।

भव्य शोभायात्रा मे सुबह भक्ति भाव से मंदिर विधि की गई दोपहर में बड़े धूम धाम एवम गाजे बाजे के साथ जिनवाणी जी की शोभायात्रा निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं एवम हजारों गुरु भक्त शामिल रहे। 

इस आयोजन के आयोजक राजेश कुमार मुकेश कुमार पटेल परिवार उदयपुरा के द्वारा मुख्य शिखर पर कलश का आरोहण किया गया। आज आयोजक परिवार के द्वारा जोड़ा सहित आयोजन का प्रमुख बेदीसूतन किया जाएगा।

 विरागोदय तीर्थ में 44 वा गुरु उपकार दिवस मनाया

 दमोह। विरागोदय तीर्थ पथरिया में गणाचार्य श्री108 विराग सागर महाराज के ससंघ सानिध्यता में तीर्थंकर  मल्लिनाथ का मोक्षकल्याण महोत्सव मनाया नगर एवं बाहर से पधारे भक्तों के द्वारा बड़ी प्रतिमाओं का अभिषेक किया गया।साथ ही नवनिर्मित जिनालय समोशरण बगीचा मंदिर में आचार्य श्री की आज्ञानुसार चमत्कारी भगवान श्री1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ की प्रतिमा समेत भगवान नेमीनाथ,भगवान सुपार्श्वनाथ एवं अन्य कई प्रतिमाओं को विधि विधान से विराजमान किया गया साथ ही अभिषेक शांतिधारा का अवसर डॉ शैलेंद्र जैन एटा उत्तरप्रदेश एवं पादप्रक्षालन का सौभाग्य सनावद ग्राम बेदिया के भक्तों को प्राप्त हुआ।

दोपहर में पूज्य गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी का 44 वा गुरु उपकार दिवस मनाया गया जिसमे नगर के सभी मंडलो एवं बाहर से पधारे गुरुभक्तों द्वारा पूज्य गणनी आर्यिका 105 विशिष्ट श्री माता जी ने अपनी मधुर स्वर में पूजन कराई।साथ ही  पारसनाथ महिला मंडल एवं सक्रिय महिला मंडल ने भव्य भक्तिमय नृत्य मंगला चरण के माध्यम से प्रस्तुत किया।ज्ञातव्य हो कि परम् पूज्य गणाचार्य श्री108 विराग सागर जी महाराज का आज 44 वा क्षुल्लक दीक्षा दिवस फागुन शुक्ल पंचमी के दिन पूज्य तपस्वी सम्राट आचार्य  श्री सन्मति सागर जी द्वारा बुढ़ार जिला शहड़ोल में मात्र 16 वर्ष की आयु ने संम्पन्न हुई थी। पूज्य गणाचार्य  ने अपने अमृतमय उद्बोधन में अपने क्षुल्लक दीक्षा प्रदाता गुरुदेव सन्मति सागर जी द्वारा किये गए उपकारों के अनेक प्रसंगों के स्मरण करते हुए उनके प्रति अपनी विनयांजलि समर्पित की।कार्यक्रम का संचालन रोहित जैन ने किया। गौरतलब हो कि विरागोदय में विराजमान बड़ी मूर्तियों का मंगल महामस्तकाभिषेक 12 मार्च रंगपंचमी तक आयोजित है उसके उपरांत कई वर्षों बाद यह अवसर प्राप्त होगा।

शहर बसपा ने संत गाडगे की जन्म जयंती मनाई 
दमोह/बहुजन समाज पार्टी शहर इकाई ने संत गाडगे महाराज की जन्म जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया शहर बसपा कार्यालय शुक्ला कांप्लेक्स में सभी बसपा साथी एकत्रित हुए सर्वप्रथम संत गाडगे महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष इंजी. गोवर्धन राज, सुरेश चावड़ा जिला उपाध्यक्ष, नीलेश अठया विधानसभा अध्यक्ष, जोगिंदर चौधरी विधानसभा प्रभारी, संदीप चौधरी अध्यक्ष शहर बसपा ने नमन करते हुए अपनी-अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की संदीप चौधरी ने अपने उद्बबोधन में कहा आज इतिहास में लोग उन्हीं को याद करते हैं जिन्होंने अपना कष्टमय जीवन यापन करते हुए भी समाज के असहाय गरीब शोषित लोगों की भलाई का काम किया है
आज हम जिस  महापुरुष की जयंती मना रहे हैं वो एक सच्चे समाज सुधारक और अपना जीवन लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में लगा दिया उस समय से लेकर आज तक किसी उद्योगपति संपन्न व्यक्ति को याद नहीं किया जाता इस बात को हमें याद रखना होगा और हमें भी ऐसे महान समाज सेवक के जीवन से प्रेरणा लेकर हम भी समाज की बेहतरी के लिए काम करते रहे तभी हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी कार्यक्रम में इंजी गोवर्धन राज जिला अध्यक्ष बसपा,सुरेश छावड़ा सीटू जिला उपाध्यक्ष, नीलेश अठया वि.स. अध्यक्ष, जोगेंद्र चौधरी विधानसभा प्रभारी, संदीप शर्मा उपाध्यक्ष, ऋषभ नायक महासचिव, लकी तंतुवाय सचिव, गुड्डू रजक, सोनू अठया,अंशुल सेन, देवेंद्र चौधरी, मनोज मंडेलिया, महेंद्र चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, रितिक चौबे, राजकुमार सिंह राजपूत,नंदू नामदेव, आदि साथियों की उपस्थिति रही
बूंदाबहु मंदिर से आज निकलेगी भव्य कलशयात्रा
दमोह। प्रतिष्ठित समाजसेवी स्व. श्री राजाराम राय साव की स्मृति में दमोह की आस्था की केन्द्र बिन्दु मां बड़ी देवी मंदिर परिसर में देश की सुप्रसिद्ध भगवत कथाचार्या देवी चित्रलेखा जी के मुखारविंद से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा 25 फरवरी 2023 को दमोह शहर के बूंदावहू मंदिर से भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा प्रारम्भ होगी। 

जो 03 मार्च 2023 तक भक्त जन श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करेंगे। और 04 मार्च 2023 को दोपहर 12 से 06 बजे तक हवन पूजन और भंडारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। 25 फरवरी 2023 को आयोजित भव्य कलश यात्रा में समस्त जिले वासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील समिति के द्वारा की गई है।

Post a Comment

0 Comments