Header Ads Widget

महाशिवरात्रि पर्व पर एक लाख श्रद्धालुओं ने किये देव जागेश्वर नाथ जी के दर्शन.. मडकोलेश्वर धाम में खिचड़ी प्रसाद वितरण.. सिग्रामपुर में निकाली गई शिव बारात.. हटा बुन्‍देली मेला में 105 वर्षीय नरबिया पटेल बुन्‍देली व्‍यंजन का टिपारा लेकर पहुंची..

एक लाख श्रद्धालुओं ने किये देव जागेश्वरनाथ के दर्शन

दमोह। देव श्री जागेश्वर नाथ मंदिर बांदकपुर में आज शिवरात्रि के अवसर पर 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया मंदिर ट्रस्ट कमेटी के प्रवक्ता आचार्य पंडित रवि शास्त्री महाराज ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा श्रद्धालुओं की सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई थी।

 आज मंदिर ट्रस्ट कमेटी के मंत्री पंकज हर्ष श्रीवास्तव स्वयं मंदिर कार्यालय के कंट्रोल रूम में बैठकर व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए थे मंदिर में बम बम भोले हर हर महादेव के नारे भक्तो के द्वारा लगाए जा रहे थे सम्पूर्ण बांदकपुर सहित दस किलोमीटर  क्षेत्र में भक्तों की भारी भीड़ थी। वहीं मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक पंडित रामकृपाल पाठक के कुशल मार्गदर्शन मे देव श्री जागेश्वर नाथ एवं भगवती पार्वती का विवाह कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जहां ग्यारह ब्राह्मणो के द्वारा दूध दही घी शक्कर शहद गन्ना रस गंगाजल नर्मदाजल से दिव्य भव्य रूद्राभिषेक कराया गया

 मंदिर परिसर स्थित यज्ञशाला में मंदिर के पुजारियों के एवं संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा भगवान भूत भवन भोलेनाथ के 1008 नामों से हवन यज्ञ कराया गया। जिसमें मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश मेहता अनुराग श्रीवास्तव सहित समस्त  ट्रस्टियों के द्वारा विधिवत पूजन किया गया। मंदिर ट्रस्ट के द्वारा सोमवती अमावस्या को भी भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाएं कराई गई है। समस्त श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि शिवरात्रि की तरह सोमवती अमावस्या को भी समस्त भक्त ट्रस्ट की गाइड लाइन का पालन करते हुए भोलेनाथ के दर्शन करें एवं मंदिर ट्रस्ट शासन-प्रशासन की व्यवस्थाओं के साथ सहयोग करें।

मडकोलेश्वर धाम में खिचड़ी प्रसाद वितरण..

दमोह। शिवरात्रि के पावन पर्व पर मडकोलेश्वर धाम में शिव भक्तों के द्वारा खिचड़ी महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें भक्तों के द्वारा कम से कम हजारों लोगों की खिचड़ी प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है वही पथरिया विधायक श्रीमती रामबाई सिंह सहित सैकड़ों भक्तों ने यहां आकर दर्शन पूजन अर्चन किये।
 ग्राम सीतानगर में मडकोलेश्वर  धाम है यहां पर आज भगवान शिव की बारात निकालकर एवं भगवान शिव के स्वरूप बनाकर के विवाह आदि कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें लगभग हजारों भक्तों का आवागमन हो रहा है ।
यहां पर मां पावन गंगा जी बह रही हैं जिसमें स्नान करने से लोगों के कष्ट दूर हो जाते हैं यहां पर तीन नदियों का संगम है कार्यक्रम के कार्यक्रम के मुख्य पुजारी गेदीलिल पाठक जी एवं शिव भक्त अटल तिवारी नितेश तिवारी हेमंत सरोटिया जगदीश व्यास गोलू गुप्ता ललित सरोटिया संजू अवस्थी हल्ले ठाकुर एवं सभी शिवभक्त मित्र मंडल कि की मौजूदगी रही।
सिग्रामपुर में निकाली गई शिव बारात..
दमोह। जबेरा क्षेत्र के गांव सिग्रामपुर में महाशिवरात्रि पर्व धूम धाम भक्ति उत्साह के साथ मनाया गया इस अवसर पर भगवान शिव की बारात भव्यता के साथ निकाली गई तिलगवां तिराहे से प्रारंभ हुई बरात गाजे बाजे के साथ डीजे की धुन पर भक्ति उत्साह में नाचते हुए श्रद्धालु भगवान शिव की बारात में चल रहे थे..
 रानी दुर्गावती पोंडी तिराहे से मुख्य बाजार होते हुए शिव मंदिर पहुंची बारात का जगह-जगह ग्राम के श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया गया शिव मंदिर मैं भगवान शिव का जलाभिषेक पूजा अर्चना का भक्ति महोत्सव महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया इस अवसर पर बारात में शामिल श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया वही  भगवान शिव की महा आरती सहित अनेकों धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
हटा बुन्‍देली मेला में व्‍यंजन टिपारा लेकर पहुंची
 दमोह। हटा नगर के गौरवशाली बुन्‍देली मेला में आयोजित व्‍यंजन मेला उस समय हलचल बढ गई जब चण्‍डी जी वार्ड निवासी 105 वर्षीय नरबिया पटेल भी एक अन्‍य प्रतिभागी की भांति बुन्‍देली व्‍यंजन का टिपारा लेकर पहुंची, उन्‍होने अपने व्‍यंजन लुचई, फरा, मंगौडी, लडुआ, रोटी गुल्‍ला, बरी का स्‍टाल लगाया, मेला में जब नानी मां को सबने देखा तो किसी को उनकी उम्र का विश्‍वास नहीं हो रहा था, आनन फानन आधार कार्ड सर्च किया तो जो ६वर्ष पूर्व ही अपडेट हुआ उसमें उनकी उम्र ९९ साल दर्ज है, व्‍यंजन मेला प्रभारी महिला मंडल निवेदिता दुआ, वंदना बजाज, शिल्‍पा खुराना, सरोज चौबे, अर्पणा जैन, सोनिया ग्रोवर, मीना असाटी, चन्‍द्रकला पाण्‍डेय, चांदनी तंतुवाय, सारिका खरे, मनीषा दुबे, मुन्‍नी पाण्‍डेय, मिथलेश ताम्रकार सभी ने नानी मां का अभिवादन किया..
साथ ही कहा कि इनका स्‍टाल प्रतियोगियों में न रख कर, अलग से सम्‍मानित करेगें, नानी मां ने सभी बहु बेटियों को संदेश देते हुए कहा कि आज जो फास्‍ट फूड है उनमें स्‍वाद तो हो सकता है लेकिन शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बुन्‍देली व्‍यंजन ही लेना होगा, बुन्‍देली व्‍यंजन पौष्टिक होता है, जो पहले हर घर में हर मौसम में अलग अलग बनते थे, हर पर्व, त्‍यौहार, उत्‍सव में भी जो व्‍यंजन बनते थे वे भी पौष्टिक रहते थे, नानी मां ने सभी को बुन्‍देली व्‍यंजनों के बारे में भी बताया, नगर पालिका अध्‍यक्ष शैलेन्‍द्र खटीक, उपाध्‍यक्ष प्रशांत पाठक नीलू मेला संयोजक प्रदीप खटीक  सहित सभी पार्षद ने नानी मां का दद्दा कला मंच पर पगडी बांधकर स्‍वागत अभिनंदन किया

 

Post a Comment

0 Comments