Header Ads Widget

नरसिंहगढ़ में हुआ रामकथा का समापन.. सोमवती अमावस्या पर सीतानगर मढकोलेश्वर धाम में शिव भक्तों की उमड़ी भीड़.. बटियागढ़ में विद्यार्थी परिषद ने निकाली तिरँगा यात्रा, कोटवार संघ ने सौंपा ज्ञापन.. हटा बुन्‍देली मेला में खेल प्रतिभाओं ने दिखाया जौहर..

 नरसिंहगढ़ में हुआ रामकथा का समापन..

दमोह। श्रीराम कथा आयोजन समिति द्वारा नरसिंहगढ़ के श्रीराम मंदिर में चल रही संगीतमयी रामकथा का सोमवार को समापन हुआ। यह रामकथा विगत पंद्रह वर्षो से प्रतिवर्ष आयोजित की जाती थी। रामकथा सुंदरकांड से प्रारंभ होकर लंका कांड पर समाप्त हुई। कथा व्यास पं.नीलमणी दीक्षित ने श्रद्वालुओ को कथा श्रवण कराते हुए कि जायवंत जी की सलाह पर प्रभु श्रीराम ने अंगद को दूत बनाकर लंका भेजा कि वह मान जायें सीता जी को वापिस करदे किंतु रावण अपने अहंकार के मद में इतना भूला था कि उसने अंगद ने कहा कि तू बाली पुत्र होकर उन तपस्वियों से मिल गया धिक्कार है तुझ पर तू कर दे उन तपस्वियों से कि रावण का न भी सिर झुका है न झुकेगा। 
कथा के पूर्व कथा संयोजक अजय टंडन ने पं.नीलमणी दीक्षित, पं. रामचंद्र, पं.नरेन्द्र अरजरिया का स्वागत पुष्पहार से किया। अजय टंडन ने भी पूर्व में हुई कथा का स्मरण सुनाते हुए अपनी बात रखी और कहा कि रद्युनाथ जी की कृपा जिस पर बरसती है वह सदैव सदगुण लेकर आगे बढ़ता है। अंत में कथा व्यास पीठ पर उपस्थित गुरूजी का अभिनंदन श्रीफल शाल द्वारा किया गया कथा में विशेष रूप से रतनचंद जैन, मनु मिश्रा, भगवती श्रीवास्तव, राजेन्द्र गुरू, सतीश जैन, अंजु टंडन, लक्ष्मण सींग, भगवान दास चौधरी, वीरेन्द्र पटेल, पवन गुप्ता, नवीन तिवारी, प्रदीप पटेल समेत मायसेम फैक्ट्री के प्लांट हेड सुनल कुमार, डीपी तिवारी, संदीप तिवारी सहित अनेक ग्रामवासियों की उपस्थिति रहीं। कथा संयोजक अजय टंडन ने कहा कि कथा निरंतर रही रहे इसका प्रयास रहेगा।
 मढकोलेश्वर धाम में शिव भक्तों की उमड़ी भीड़
दमोह।आज सोमवती अमावस्या के दिन सिद्ध क्षेत्र स्थान श्री मढकोलेश्वर धाम मैं जहां पर तीन नदियों का संगम में मां गंगा मैं स्नान करते ही भक्तों की दुख दूर एवं मानसिक टेंशन दूर हो जाती है बताया जाता है कि यहां पर देवताओं के द्वारा बनाया हुआ यह से मंदिर हैआज सोमवती अमावस्या के दिन भक्तों के द्वारा ब्राह्मणों से दीपदान आधी कराया जा रहा है एवं जगह-जगह पर पूजन पाठ इत्यादि भी चल रहे हैं
 यहां पर भगवान भोलेनाथ साक्षात विराजमान हैं सभी भक्तों की संपूर्ण मनोकामनाएं यहां पर पूर्ण होती हैं यह स्थान बहुत ही प्रसिद्ध क्षेत्र है यहां पर बड़े-बड़े तपस्वी साधु-संत आदि रहते थे जिनके द्वारा इस स्थान के जागृत किया गया है एवं यहां के प्रमुख पूजारी पाठक जी के द्वारा भगवान शिव का पूजन अर्चन किया जाता है। शास्त्रों में बताया जाता है कि सोमवती अमावस्या बर्ष में एक या दो बार ही आती है जिसमें भगवान से भी सभी भक्तों को उनकी मनोकामना पूर्ण होने का आर्शीवाद देते है।
विद्यार्थी परिषद ने निकाली तिरँगा यात्रा
दमोह।आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत जिला दमोह इकाई बटियागढ़ द्वारा पुलवामा में शहीद हमारे वीर जवानों को तिरंगा यात्रा एवं भारत माता की आरती कर श्रद्धांजलि दी गई 
जिसमें मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री दमोह आदित्य बरमैया जिला संयोजक बसंत राजपूत जिला सह संयोजक राहुल कुमार प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नमन शांडिल्य एवं दमोह नगर मंत्री सत्यम राजपूत आदि विद्यालय महाविद्यालय के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। जिला पंचायत उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कटारे जी जनभागीदारी समिति अध्यक्ष जितेंद्र पटेल जी विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता राजेश चौरसिया एवं छात्र छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
कोटवार संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
दमोह। सोमवार को तहसील बटियागढ़ अंतर्गत तहसील मुख्यालय पर तहसील के समस्त कोटवारों द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कोटवार संघ द्वारा अपनी बिभिन्न मांगों के  सबंध में विचार किया गया और लिखित में एक ज्ञापन अपनी मांगों के  समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तैयार कर बटियागढ़ तहसीलदार डॉ श्री आलोक जैन को सौपा गया। 
 ज्ञापन में कोटवारों का मानदेय बढ़ाने उन्हें चतुर्थ श्रेणी का दर्जा दिलाने और सेवादार भूमि पर भूमिस्वामी हक दिलाने आदि पर सरकार का ध्यानाकर्षण कराने आदि के सबंधित मांगे प्रमुख रहीं इस अवसर पर कोटवार संघ के तहसील अध्यक्ष बसोरी अठ्या  गोविंद अठ्या लक्ष्यमन अठ्या गोपाल रामप्रसाद रमेश जयराम मकुंदी परसराम गुड्डा उजबक प्रमोद पंखु आदि के साथ साथ अन्य कोटवारों की उपस्थिति रही।
हटा में खेल प्रतिभाओं ने भी दिखाया अपना जौहर
दमोह। हटा बुन्‍देली मेला में व्‍हालीवाल प्रतियोगिता में 16 टीमों के बीच 8 मैच खेले गये, इसमे चण्‍डी चौपरा, बटियागढ, बंशोली, पिपरिया, दमोह, कनारी, पथरिया बालक, दमोह बालक, पथरिया बालिका, विलानी बालिका, खडेरी, बोतराई, बरखेरा टीम के खिलाडियों ने अपना जौहर दिखाया, लंगडी दौड बालक में अनीष खान प्रथम, लौकिक चौबे दूसरे एवं यश सनकत तीसरे स्‍थान पर रहे, लगडी दौड बालिका में निशा अहिरवार प्रथम, चन्‍द्रवती अहिरवार दूसरे एवं नैशीन खान तीसरे स्‍थान पर रही, चम्‍मच गदबद बालक में प्रथम अंकित रैकवार, राजेन्‍द्र बंशल दूसरे एवं सुमित पटेल तीसरे स्‍थान पर रहे, चम्‍मच गदबद बालिका वर्ग में तसमिया बी प्रथम, उमा वर्मन दूसरे एवं भारती रैकवार तीसरे स्‍थान पर रही, कुर्सी दौड शिशु वर्ग में लक्ष्‍य सनकत प्रथम, पलक यादव दूसरे व ओम कुरेरिया तीसरे स्‍थान पर रहे
कुर्सी दौड मिडिल वर्ग बालक में अनीस खान प्रथम, लौकिक चौबे दूसरे एवं यश सनकत तीसरे स्‍थान पर रहे, कुर्सी दौड मिडिल बालिका वर्ग में याचना उपाध्‍याय प्रथम, श्रद्धा कुशवाहा दूसरे एवं सोनाली रैकवार तीसरे स्‍थान पर रहे, जलेबी दौड बालक वर्ग में शुभम रैकवार प्रथम, रोहित रैकवार दूसरे एवं यशवंत रैकवार तीसरे स्‍थान पर रहे, जलेबी दौड बालिका वर्ग में रानू पटैल प्रथम, भुवानी अहिरवार दूसरे स्‍थन पर रही, कुर्सी दौड किशोरी बालिका वर्ग में सिद्धी गुप्‍ता प्रथम, भूमि नायक दूसरे एवं साक्षी पटैल तीसरे स्‍थान पर रही, खो खो बालिका वर्ग में दमोह विजेता एवं हटा उपविजेता रही, कबड्डी बालिका वर्ग में जबलपुर प्रथम एवं दमोह उपविजेता रही, कबड्डी पुरूष वर्ग में सागर विजेता एवं दमोह उपविजेता रही, रस्‍सी दौड में ज्‍योति बंसल प्रथम, पूजा बंशल दूसरे एवं पल्‍लवी नट तीसरे स्‍थान पर रही, बोरा दौड बालिका वर्ग में मोहिनी अहिरवर प्रथम, नंदनी जोगी दूसरे एवं नीलू अहिरवार तीसरे स्‍थान पर रही, बोरा दौड बालक वर्ग में प्रथम उज्‍जवल राय, आयुष नामदेव दूसरे एवं साहिल ठाकुर तीसरे स्‍थान पर रहे, रस्‍सी कूद बालिका वर्ग में ज्‍योति बंशल प्रथम, पूजा बंशल दूसरे, पल्‍लवी नट तीसरे स्‍थान पर रही, टीपू में प्राची पटैल प्रथम, तेजस्‍वी राय दूसरे एवं निधि अहिरवार तीसरे स्‍थान पर रही
चित्रकला प्रतियोगिता में भूपेन्‍द्र पटैल प्रथम, आयुषी चौहान दूसरे, निकिता साहू तीसरे स्‍थान पर रहे, रंगोली प्रतियोगिता में नेहा अहिरवार प्रथम, आन्‍या जैन दूसरे एवं शारदा राजपाली तीसरे स्‍थान पर रही, मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम खुशी जैन, श्रेया सुहाने दूसरे स्‍थान पर एवं हर्षिता नामदेव तीसरे स्‍थान पर रही, हमाओ नाती हमाई नातिन वेशभूषा प्रतियोगिता में ख्‍याति खुराना प्रथम, यतार्थ पाठक दूसरे एवं काजल अहिरवार तीसरे स्‍थान पर रहे, महिला कुर्सी दौड में सपना अग्रवाल प्रथम, साधना दुबे दूसरे एवं शिल्‍पा खुराना तीसरे स्‍थान पर रही, कलश सजाओ में पूनम कुर्मी प्रथम, प्रतिभा कुर्मी दूसरे एवं भारती प्रजापति तीसरे स्‍थान पर रही, बंदनवार सजाओ प्रतियोगिता में आन्‍या जैन प्रथम, नजमा खान दूसरे एवं फिजा खान तीसरे स्‍थान पर रही,  हमारी बहू प्रतियोगिता में मुस्‍कान प्रथम, सुकृति दूसरे एवं करूणा तीसरे स्‍थान पर रही, हमारी बिटिया में साक्षी प्रथम, जानकी दूसरे एवं रश्मि तीसरे स्‍थान पर रही, नौनी दुलैया प्रतियोगिता में संध्‍या प्रथम, अंजली दूसरे एवं संजना तीसरे स्‍थान पर रही, सभी प्रतियोगिताओं को सम्‍पन्‍न कराने में नगर पालिका स्‍टाफ के साथ समाजसेवी, स्‍वयं सेवी, खेलप्रेमियो का विशेष सहयोग रहा

Post a Comment

0 Comments