Header Ads Widget

कलेक्टर जनसुनवाई में 116 आवेदनों पर सुनवाई.. जबेरा विधायक की अध्यक्षता में विवाह निकाह योजना की बैठक.. मिशन अस्पताल में बटियागढ़ की गेंदाबाई के शरीर से सात किलो मवाद निकाली.. जुझार के 65 साल पुराने राधा कृष्णा मंदिर का‌ वार्षिक उत्सव मनाया..

कलेक्टर जनसुनवाई में 116 आवेदनों पर सुनवाई
दमोह। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का अयोजन किया गया। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने मौजूद रहकर आवेदकों के आवेदन लिए..
और उनका मौके पर निराकरण करने का प्रयास किया। साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा समय.सीमा में निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये। आज जनसुनवाई में 116 आवेदन आये।
जबेरा विधायक की अध्यक्षता में विवाह निकाह बैठक 
दमोह। मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाहध्निकाय योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में निरंतर संपूर्ण मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में दमोह जिले की विधानसभा जबेरा में तय किया गया हैं कि विवाह निकाह योजना का आयोजन 29 मई 2023 को हाई स्कूल ग्राउंड परिसर नोहटा में किया जाना हैं। इस आयोजन की रूपरेखा एवं कार्यस्थल के सबंध में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
 जबेरा विधायक ने स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक सुविधाओं के लिए अधिकारियों से चर्चा की। बैठक एवं स्थल निरीक्षण के दौरान एसडीएम अविनाश रावत जबेरा सीईओ रामेश्वर पटेल तेंदूखेड़ा सीईओ मनीष बागरी जबेरा तहसीलदार विवेक व्यास नायब तहसीलदार नीलू बागरी नोहटा थाना प्रभारी विकास चौहान सत्येंद्र सिंह लोधी सतपाल सिंह गोपाल ठाकुर उमराव सिंहए हेमराज सिंह भूपेश गंधर्व निजाम सिंह सहित अन्य लोगों की मौजूदगी रही।
महिला मरीज़ के शरीर से 7 किलो मवाद निकाली
 दमोह। दमोह जिले के बटियागढ़ निवासी गेंदा बाई जो अपनी किडनी की समस्या से परेशान थी। जिसकी किडनी में ख़राबी आने से मवाद पस बनने लगी और इंफेक्शन सारे शरीर में फैलने लगा  परिजनों ने नागपुर की निजी अस्पताल में बीस दिनों तक भर्ती रखकर इलाज़  कराया  मरीज़ गेंदाबाई जिसके शरीर से 7 किलो मवाद पस निकला जब वहाँ भी कोई आराम नहीं मिला और ऑक्सीजन पर ही उसे वापस दमोह भेज दिया गया ऐसी नाजुक हालत में उसे मिशन अस्पताल लाया गया जहाँ 5 दिन भर्ती रहने के बाद पूर्ण स्वस्थ होकर अब अपने गाँव लौटी । 
दरअसल बटियागढ़ की रहने वाली गेंदाबाई की राइट किडनी में इंफेक्शन की वजह से शरीर में पस मवाद बन गया । किडनी ठीक तरह से काम नहीं कर रही थी। जिसके के चलते शरीर में इंफेक्शन फैल गया बीपी कम हो गया । जिसके शरीर से काफी मात्रा में  मवाद निकला इलाज़ नागपुर में एक निजी अस्पताल में  बीस दिन तक इलाज चला लेकिन वहाँ भी कोई आराम नहीं मिला । हालत और भी गभीर हो चुकी थी पास में इतने पैसे भी नहीं थे कि नागपुर जैसी सिटी में वहाँ की अन्य अस्पताल का और खर्च उठा सके उस वक़्त गेंदा बाई की हालत इतनी नाजुक थी कि उसे ऑक्सीजन पर रखे हुए नागपुर से वापस घर जाने का कह दिया गया।  दमोह लौटने के बाद और भी अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर समझकर अस्पताल में लेने से मना कर दिया गया 

गंभीर अवस्था में महिला मरीज़ के परिजन मिशन अस्पताल पहुँचे।  जिसे मिशन अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ हेप्सीबा ग्लोरी ने इलाज किया ख़ास बात ये रही कि  20 दिनों तक नागपुर में  इलाज  कराने के बाद भी कोई आराम नहीं मिला और  ये कहकर वापस कर दिया गया कि अब इनकी सेवा करो। ऐसी हालत में दमोह के मिशन अस्पताल में उचित इलाज़ पाकर गेंदबाई  और उसके परिवार ने राहत की सांस ली जो अब पूर्ण स्वास्थ है । जो कल तक यहाँ ऑक्सीजन पर आई थी आज खुद चलकर यहाँ डॉ को फिर से चेकअप कराने आई गेंदबाई डॉ और मिशन अस्पताल का आभार मान रही है ।
 क्या कहती हैं गेंदाबाई.. मैं लगातार 20 दिन नागपुर में वेंटिलेटर पर रही जहाँ इलाज चल  मेरी हालत बहुत गंभीर थी उसी हालत में नागपुर से वापस दमोह भेज दिया गया ये कहकर की अब इनकी सेवा करें । हमारे पति भी उम्मीद छोड़ चुके थे लेकिन मेरे परिवार के लोग दिल की तसल्ली के लिए मिशन अस्पताल लेकर आये थे कि गाँव जाने से बेहतर यहीं मिशन अस्पताल में रखे यहाँ की  महिला चिकित्सक ने चेकअप किया और उन्होंने कहा हम एक चान्स ले सकते हैं । भगवान ने चाहा सब ठीक होगा क्योंकि मेरी हालत ऐसी थी कि काफी दिनों से पलंग से उठी नहीं चलने फिरने से लाचार थी  यहाँ मिशन अस्पताल में इलाज़ कराया तब जाकर पूरी तरह यहाँ आराम मिला सका आज मुझे जो दुबारा जीवन मिला बदौलत मिशन अस्पताल की मैं धन्यवाद करती हूँ मिशन अस्पताल और वहाँ के समस्त स्टाफ का। 
जुझार के 65 साल पुराने राधा कृष्णा का‌ वार्षिक उत्सव 
दमोह। बुंदेलखंड की प्रसिद्ध नगरी बांदकपुर के निकट जुझार गांव में स्थित अति प्राचीन भगवान कृष्ण का मंदिर है। मंदिर का निर्माण गोकुलप्रसाद असाटी द्वारा सन 1958 में कराया गया था। साथ ही भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति जयपुर से आई हुई थी। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा गोकुलप्रसाद असाटी द्वारा की गई थी। ग्रामीण क्षेत्र के लोग दर्शन करने आते हैं यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है। 
राधा कृष्ण मंदिर में भगवान राधा कृष्ण जी की वर्षगांठ, वार्षिक उत्सव का आयोजन असाटी परिवार द्वारा किया गया और भक्ति व उत्साह से मनाया गया इस दौरान राधा कृष्ण मंदिर फूल गुब्बारों से सजाया गया। सर्वप्रथम राधा कृष्ण भगवान का दूध दही घी शक्कर इत्र गंगाजल आदि से भगवान का स्नान कराया गया। इसके बाद यमुना जल नर्मदा जल से राधा कृष्ण भगवान का अभिषेक हुआ। इस मौके पर जमुनाबाई द्वारा पूजन किया गया पंडित द्वारका प्रसाद तिवारी द्वारा भगवान सत्यनारायण की कथा की गई और मंत्रउच्चारण कर समस्त पूजन कराया गया। 
साथ ही हवन पूजन के बाद भगवान राधा कृष्ण का भव्य श्रृंगार किया गया और आरती की गई इसके बाद कन्या भोजन भोजन प्रसाद वितरण हुआ। इस मौके पर जमुनाबाई,लक्ष्मी प्रसाद असाटी, सरोज असाटी,पन्नालाल असाटी,बंदना असाटी,घनश्याम असाटी,राधा असाटी,हेमेंद्र असाटी, शुभम असाटी,रागिनी असाटी,मेघा असाटी,कुमकुम असाटी,मयूर असाटी, डालचंद असाटी, शैलजा असाटी, नेहा असाटी, प्रतीक असाटी,परम विश्वकर्मा मुन्ना सेन, जनकरानी सेन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments