कार्यक्रम स्थल का कलेक्टर विधायक ने निरीक्षण
दमोह।मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में निरंतर संपूर्ण मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दमोह जिले की विधानसभा जबेरा में तय किया गया है कि मुख्यमंत्री विवाह निकाह योजना का आयोजन 29 मई 2023 को हाई स्कूल ग्राउंड परिसर नोहटा में किया जाना है।
इस आयोजन में पात्र हितग्राहियों के आवेदन 22 मई 2023 तक स्वीकृत किए गए हैं। रूपरेखा एवं कार्यस्थल का निरीक्षण कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर किया एवं कार्यक्रम की प्रमुख बिंदुओ पर चर्चा की। इस दौरान जिला सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव जबेरा सीईओ रामेश्वर पटेल तेंदूखेड़ा साईओ मनीष बागरी नायब तहसीलदार नीलू बागरी तेंदूखेड़ा एसडीओपी श्री ठाकुर संदीप यादव सत्येन्द्र सिंह लोधी सतपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी.कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
विधानसभा अध्यक्ष ने किया पंपलेट का विमोचन
दमोह। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति द्वारा युवा समागम का आयोजन 28 मई रविवार को प्रातः 11 बजे से मानस भवन में आयोजित किया जा रहा है जिसके पंपलेट का विमोचन मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अपने भोपाल स्थित आवास पर किया। इस दौरान आयोजन के संरक्षक पूर्व कृषि मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं सांसद डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, आयोजन समिति के अध्यक्ष यूथ अचीवर्स कृष्णा पटैल उपस्थित रहे। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने युवा समागम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निश्चित रूप से युवाओं और समाज में एक नई चेतना का संचार करते हैं युवा समागम अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। पूर्व कृषि मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा कि दमोह में संस्था निरंतर सक्रियता के साथ समाज में युवाओं को देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र से जोड़ने का अभूतपूर्व कार्य निरंतर कर रहा है। आयोजन समिति अध्यक्ष एवं यूथ अचीवर्स कृष्णा पटैल ने बताया कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को लेकर जीनियस ऑफ दमोह जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। युवा समागम 2023 में प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागियों, शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले महानुभावों का सम्मान समारोह इस कार्यक्रम में किया जाएगा। जिले के समस्त प्रबुद्ध वर्ग को इस ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनने सादर आमंत्रित है।
पौधों के सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु “हरित शपथ“ कार्यक्रम
दमोह।
भारत सरकार द्वारा संचालित “मिशन लाईफ“ 18 मई से 5 जून 2023 तक के अंतर्गत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह के ईको क्लब के
सदस्यों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा बुधवार को
प्राचार्य डॉ. के.पी. अहिरवार के मार्गदर्शन एवं ईको क्लब प्रभारी डॉ.मीरा
माधुरी महंत के नेतृत्व में पौधों को हरित क्रांति से जोड़ने, प्रतिदिन जल
सिंचित करने, सुरक्षित एवं संरक्षित करने हेतु महाविद्यालय के वनस्पति
शास्त्र विभाग में “हरित शपथ“ दिलाया गया।
इस अवसर पर ईको क्लब के माध्यम
से विद्यार्थियों के लिए अनौपचारिक पर्यावरण शिक्षण हेतु पर्यावरण नियोजन
एवं समन्वयक संस्था (एप्को) भोपाल द्वारा राष्ट्रीय हरित कोर योजना के तहत
शपथ ग्रहण में उपस्थित सभी सदस्यों को पर्यावरण जागरूकता एवं संरक्षण हेतु
मार्गदर्शिका वितरण किया गया। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में डॉ. ऋषिभा
दीक्षित, एनएसएस के स्वयंसेवक, ईको प्रयोगशाला परिचारक माधव राजपूत एवं
अन्य उपस्थित रहे।
धूमधाम से मनाया गया पाटोत्सव महामहोत्सव
दमोह। श्री गौर राधारमण जू का शुभ पाटोत्सव महा महोत्सव 22 मई से 24 मई तक
श्री गौर राधा रमण मंदिर में मंदिर प्रतिष्ठाता श्री बिरही जी महाराज के
कृपा पात्र नित्य लीला प्रतिष्ठित श्री श्री 108 श्री चक्रधर प्रसाद
शास्त्री जी महाराज के प्रिय शिष्य वर्तमान आचार्य श्री हरे कृष्ण दास
ब्रह्मचारी जी महाराज की पावन सानिध्य में बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया
गया, जिसमें प्रातः 5:00 बजे मंगल आरती के पश्चात श्री हरि नाम संकीर्तन
एवं रात्रि 7:30 से 9:30 बजे तक भजन संकीर्तन एवं धर्म प्रवचन हुए एवं पुनः
प्रातः 7:00 से एक विशाल हरि नाम संकीर्तन शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ
होकर शहर के मुख्य मार्गो से भ्रमण करते हुए श्री मंदिर में ही समाप्त हुई।
शोभायात्रा में सागर भोपाल खुरई बीना कोटा नरयावली बंडा बनगांव गैसाबाद
हिनौता छतरपुर आदि अनेक शहरों एवं ग्रामीण अंचलों से भक्त संकीर्तन में
सम्मिलित हुए। शोभायात्रा में जगह-जगह श्री ठाकुर जी की आरती एवं फूल माला
प्रसाद आदि से पूजन किया गया। रात्रि के प्रवचन में
श्री हरे कृष्ण दास ब्रह्मचारी जी महाराज ने श्री विग्रह प्रतिष्ठा का
महत्व बताया और कहा कि संत द्वारा प्रतिष्ठित श्री विग्रह सेवा साक्षात
भगवान की सेवा है भगवान विग्रह रूप से आपकी हर सेवा को ग्रहण करते हैं आपने
भक्तमाल एवं शास्त्रों के प्रमाण देकर कहा कि श्री विग्रह मात्र पत्थर
लकड़ी धातु नहीं वरन साक्षात श्रीहरि हैं जो भक्त के अधीन रहकर सभी सेवा
ग्रहण करते हैं मूर्ति बोलती, चलती खाती पीती आदि क्रियाएं भक्तों के साथ
करती है। भगवान भाव ग्राही हैं भक्तों के भाव के अनुसार भगवान की प्राप्ति
होती है हमें सद्गुरु का साथ नहीं उनकी वाणी में विश्वास नहीं है हदय में
भाव नहीं इसलिए हम अपनी जड़ इंद्रियों द्वारा भगवान की दिव्यता चिन्मयता
अनुभूति नहीं कर पाते यथार्थ में हम भगवान को नहीं
चाहते भगवान से चाहते हैं इसलिए भगवान भी हमें जड़ पदार्थों को प्रदान कर
हमें अपनी विशुद्ध भक्ति सेवा से दूर कर देते हैं आपने कहा कि यह युग कलयुग
है इसमें पापाचार दुराचार व्यभिचार अनाचार आदि दोष है इसमें सभी मानव समाज
लिप्त है यदि हम चाहे कि कलयुग के दोषों से बचकर मानव जीवन को सार्थक
बनाने तो निष्कपट भाव से श्री चैतन्य महाप्रभु के विग्रह भक्ति का
चरणाश्रय ग्रहण कर उनके उसके उपदेश अनुसार अपने जीवन को चलाते हुए युगधर्म
श्री हरि नाम संकीर्तन का आश्रय ग्रहण करें श्री हरि नाम के सिवा अन्य
साधन इस युग में भगवत प्राप्ति नहीं करा सकते।
0 Comments