सीएम राईज स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत 96 % First
दमोह। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आया है जिसमें कक्षा 12वीं के रिजल्ट में दमोह जिला प्रदेश में चौथे नंबर पर है और कक्षा 10वीं में 11वें नंबर पर है। लगभग 07 छात्र हाई स्कूल की मेरिट में है और 03 छात्र हायर सेकेन्ड्री की मेरिट में है। कक्षा 10वीं का परसेंटेज 68 प्रतिशत है और 12वीं का 63 प्रतिशत है।उन्होंने कहा जो बच्चे क्वालीफाई किए हैं उनको बहुत.बहुत शुभकामनाएं हैं और जो क्वालीफाई नहीं कर पाये हैंए सप्लीमेंट्री आई है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है सप्लीमेंट्री एक्जाम मिलेगा और उसके बाद भी कोई दिक्कत होती है तो पूरा स्कूल शिक्षा विभाग प्रयासरत है।
प्रदेश के शिक्षा पोर्टल पर एक अलग पहचान रखने वाले शासकीय महात्मा ज्योतिबा फुले सीएम राईज उच्च माध्यमिक विद्यालय दमोह का परीक्षा परिणाम उत्साह जनक रहा। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने परीक्षा परिणाम पर सभी उत्तर्ण छात्र.छात्राओं को शुभकामनायें दी है। उन्होंने कहा जो बच्चे सफलता प्राप्त नहीं कर पाये हैं वह हताश न हों उन्हें आगे और भी मौके मिलेंगे धैर्य बनाये रखें किसी प्रकार के गलत कदम ना उठायें।
इस अवसर पर सहायक संचालक शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नन्हे सिंह ठाकुर द्वारा विद्यालय पहुंचकर सफल परीक्षार्थियों प्राचार्य एवं विषय शिक्षकों को अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी गई। यहां पर कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही परीक्षार्थी पालक शिक्षक एवं प्रचार्य के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। कक्षा दसवीं के 115 विद्यार्थियों में से 110 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी एवं 05 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा कक्षा 12वीं के 125 विद्यार्थियों में से 120 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी एवं 05 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में आए हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही उत्सव का माहौल निर्मित हो गया। परीक्षार्थी अपनी सफलता का आशीर्वाद लेने के लिए शिक्षकों के पास पहुंचे। विद्यालय में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम आशा के अनुरूप बहुत ही अच्छा रहा है। शत प्रतिशत विद्यार्थी सफल होना सामान्य बात है किंतु शत.प्रतिशत में से 96 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी लेकर उत्तीर्ण होना बड़ी बात है सिर्फ 4 प्रतिशत परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी लेकर उत्तीर्ण हुए हैं।
मिठाई लाइन स्थित थोक किराना दुकानों का निरीक्षण
दमोह। कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने दमोह शहर में मिठाई लाइन स्थित श्याम ट्रेडर्स प्रोण् श्याम सुंदर अग्रवाल की थोक किराना दुकान एवं गोदाम का निरीक्षण किया है।
निरीक्षण में परिसर से एमडीएच ब्रांड जीरा सिप पाउडर श्रीधी ब्रांड गाय का घी एवं वरलक्ष्मी ब्रांड साबूदाना के नमूनें जांच हेतु लिए गए हैं। निरीक्षण में परिसर एवं गोदाम में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री का भंडारण होते हुए नहीं पाया गया है। सभी पैक्ड खाद्य सामग्री के पैकिटों पर एक्सपायरी डेट बेस्ट बिफोर डेट अंकित पाई गई है। उक्त खाद्य पदार्थों के नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
51 लोगों ने 75 दिनों तक पढ़ने की की प्रतिज्ञा..
दमोह। श्रुत पंचमी के पावन पर्व पर भाई जी मंदिर सिविल वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने अध्यन की प्रतिज्ञा ली। अध्यन की प्रतिज्ञा दिलाते हुए पं.डॉ. प्रदीप जी ने बताया कि अध्यन मानसिक भोजन है यदि यह न मिले तो मानव जानवर हो जाता है श्रुत पंचमी के अवसर पर आयोजित परीक्षार्थी एवं शिक्षक सम्मान में मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. श्रीमती इंद्रा जैन व डॉ. सुनील जैन, श्रीमती नूतन जैन ने उद्बोधन दिया जिसमें चिड़चिड़े और जिद्दी बच्चों को होनहार और होशियार बताकर सही तरीके से सम्हालने की विधि बताई।
कार्यक्रम में दमोह शिविर 2022 के शेष परदे के पीछे के कार्यकर्ता संयोजक श्री विजय डायमंड एवं कोषाध्यक्ष श्री संजीव शाकाहारी का सम्मान किया गया। ऑनलाइन परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान (बच्चों में) क्रमशः कु. मिस्ठी गांगरा, आराध्या एवं किशोरों में क्रमशः कु. अंशिका कु. अनुश्री कु. राशि एवं बड़ों में क्रमशः श्रीमती प्रिया नन्हे मंदिर, श्रीमती सारिका राजीव कालोनी, श्रीमती रिचा मोदी भाई जी मंदिर का स्थान लगा। साथ ही भाई जी मंदिर महिला मंडल श्रीमती शशि गांगरा, श्रीमती दिशा आदि की टीम ने समस्त पुस्तकों की सेवा वैयावृत्ति की व्यवस्था की।
शिक्षक सम्मान में श्री विशाल जी, श्रीमती अर्चना जी, श्रीमती सरोज चश्मा, श्रीमती मंजूषा जी श्रीमती नेहा जी आदि का सम्मान हुआ। कार्यक्रम आयोजन में भाई जी मंदिर के उपाध्यक्ष श्री विकल्प जी, कोषाध्यक्ष श्री अजय होजरी, श्री विशाल मासाब, श्री संजीव जी शिक्षक श्री कमलेश जी रहे। साथ ही दमोह शिविर में नाश्ता आदि की सुव्यवस्था निभाने वाले अमरदीप, मानव बजाज, नीरज सहारा, रानू मंगलम, सलिल लहरी, मंटू गांगरा, राजीव गांगरा, मनीष आउटलुक, आशीष शाह, ज्ञानेंद्र इटोरया, श्री दिलेश आदि रहे।
दमोह। भारतीय जैन मिलन की क्षेत्रीय क्रमांक 10 की नेमी नगर शाखा दमोह की वीरांगनाओं ने श्रुत पंचमी पर्व पर आचार्य श्री आस्तिक सागर जी महाराज का आशीर्वाद लेते हुए प्रवचनो का लाभ उठाया महाराज जी द्वारा लगभग 100 से अधिक श्रावकों णमोकार महामंत्र आदि निधन मंत्र, अनादि मूल मंत्र की सामूहिक जाप माला करवाई कुछ श्रावकों ने अपनी अपनी सामर्थ के अनुसार 5, 11, 21, जाप माला करके जैन मिलन द्वारा कराए गए णमोकार मंत्र सवा करोड़ माला मैं अपना योगदान दिया।
साथ ही सभी वीरांगनाओ ने मंदिर जी की अलमारियों की साफ सफाई करते हुए जिनवाणी जी एवं शास्त्र जी पर कवर लगाते हुए सुरक्षित रखरखाव किया। जिसमें विशेष रूप से भक्तांमर हीलर श्रीमती एकता बजाज ने वीरांगना रश्मि, वीरांगना सीमा पारस, वीरांगना डॉक्टर सविता, वीरांगना डाली, वीरांगना सीमा स्टूडियो, वीरांगना सीमा आगरा, वीरांगना दिशा के साथ मंदिर जी की श्राविका रुचि मानसी का भी सहयोग सराहनीय रहा।
ओजेंद्र तिवारी ‘शान ए फलक’ अवार्ड से सम्मानित
दमोह। मध्यप्रदेश
की पावन भूमि इंदौर के मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति सभागार में अखिल
भारतीय फलक फाउंडेशन दिल्ली द्वारा एक शानदार साहित्य कार्यक्रम का आयोजन
किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ इलियास खां मुख्य अतिथि ओमकार
त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि राजेंद्र तिवारी थे। कार्यक्रम के प्रथम चरण में
सरस्वती वंदना हुई। कार्यक्रम में आधुनिक युग में नारी का अस्तित्व विषय पर
मंचासीन विद्वानों ने अपने विचार प्रस्तुत किए कार्यक्रम के द्वितीय चरण
में काव्य मनीषियों द्वारा काव्य पाठ किया गया।
अंतिम चरण में सम्मान
समारोह का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय फलक फाउंडेशन की राष्ट्रीय
अध्यक्षा नेहा इलाहाबादी और मंचासीन अतिथियों द्वारा ओजेन्द्र तिवारी एवं
श्रीमती पदमा तिवारी को शान ए फलक अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान
मिलने पर इंजी. अमर सिंह राजपूत, पीएस, परिहार, रामकुमार तिवारी, अनिल जैन,
प्रेमलता नीलम मनोरमा रतले, विमला तिवारी आदि साहित्यकारों द्वारा बधाई
एवं शुभकामनाएं दी।
0 Comments