आज ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होंगे शिविर..
दमोह। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2 0 के तहत आज 23 मई को ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी इस प्रकार हैं। जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम पंचायत कोडाकला जबेरा दुगानी मुडेरी विजयसागर एवं सिग्रामपुर में जनपद पंचायत तेन्दूखेडा की ग्राम पंचायत पुरा बैरागढ मोहड मोहरा हरदुआ हाथीघाट एवं हिनौती में जनपद पंचायत दमोह की ग्राम पंचायत इमलाई उमरी खिरियामड़ला खेरूआ पायरा पिपरिया दिगम्बर बरबासा सिंगपुर एवं सिहोरा पड़रिया में जनपद पंचायत पटेरा की ग्राम पंचायत इमलिया कुम्हारी कुलुवा बेलखेडी वर्रट एवं हिनौती में जनपद पंचायत पथरिया की ग्राम पंचायत इमलिया नंदरई पिपरिया छक्का बांसाकला एवं शाहपुर में जनपद पंचायत बटियागढ की ग्रांम पंचायत खिरियाअसली चेनपुरा बकायन बम्होरीभाट बसिया मोठा एवं लुकायन में तथा जनपद पंचायत हटा की ग्राम पंचायत गैसाबाद पिपरिया किरउ बलेह भैंसा एवं हरदुआ उमराव में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
आज नगरीय क्षेत्रों में आयोजित होंगे शिविर..दमोह।मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2 के तहत आज 23 मई को नगरीय क्षेत्र में आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी इस प्रकार हैं। नगर परिषद तेन्दूखेड़ा के वार्ड क्र 11 से वार्ड क्र 12 नगर परिषद पटेरा के सरदार बल्लभ भाई पटैल वार्ड 11 एवं डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड 12 नगर परिषद पथरिया के इंद्रिरा गांधी वार्ड क्र14 एवं रविशंकर शुक्ल वार्ड क्र 13 नगर परिषद हिण्डोरिया के अंबेडकर वार्डए नगर पालिका दमोह के फुटेरा वार्ड 04 05 एवं नया बाजार 05 तथा नगर पालिका हटा के आजाद वार्ड एवं कमला नेहरू वार्ड में शिविर आयोजित होंगे।
आज जन सेवा अभियान तहत होंगे मेगा शिविर.. दमोह।मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2 के तहत आज 23 मई को आयोजित होने वाले मेगा शिविरों की जानकारी इस प्रकार हैं। जबेरा की ग्राम पंचायत जबेराए तेन्दूखेड़ा में हिनौती सर्रा दमोह में सिहोरा पड़रिया पटेरा में कुलुआ पथरिया में बांसाकला बटियागढ़ में बकायन एवं हटा की ग्राम पंचायत बलेह में शिविर आयोजित होंगे।
महाराणा प्रताप जयंती पर पर्यावरण जागरूकता
भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत की बैठक
दमोह। भारतीय
किसान संघ महाकौशल प्रांत की जिला इकाई द्वारा तहसील की मासिक बैठक का
आयोजन लक्ष्मन कुटी धाम में की गई। जिसमें प्रदेश मंत्री आर.सी. पटैल,
जिलाध्यक्ष चंद्रभान पटेल सहित 22 गांवो के तहसील पदाधिकारियों सहित कृषको
की उपस्थिति रही। बैठक में सीतानगर सिंचाई परियोजना की समीक्षा आने वाले
खरीफ की फसल हेतु उन्नत, उच्च गुणवत्ता का बीज, खाद्य की उपलब्धता की
समीक्षा की गई।
जागरूक नागरिको ने किया निर्णय का स्वागत..
दमोह। नगर के सामाजिक संगठनो से जुड़े जागरूक नागरिको ने भारत सरकार के उस निर्णय का स्वागत किया है जिसमें पूर्व में 2000 रूपये का नोट चलाया था किंतु यह दो हजार का नोट कही बाजार हाट में बढ़ी बढ़ी दुकानो में देखने को ही नहीं मिल रहा इसलिये इसे बंद करे का ऐलान कर दिया गया जो आगामी 30 सिंतम्बर तक बैंको में जमा करने की अंतिम तिथी है। एक व्यक्ति मात्र 20 हजार रूपया बदल सकेगा जिसका जमा करते समय कोई परामर्श फार्म होना आवश्यक है जिससे वह व्यक्ति दोबारा जमा न कर सकें। सर्व विदित हो कि 500 रूपये के नोट का प्रारूप बदला गया था जिससे नागरिको को आत्याधिक परेशानी का सामना करना पढ़ा था याद हो कि पूर्व में एक हजार का नोट भी चलन में था उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह थे वे तो चाहते थे सभी मुद्राओं का परिवर्तन किया जाये तो रिर्जव बैंक अधिकारियों ने इसे टेडी खील बताया था चौधरी चरण सिंह ने कहा कि 1000 का नोट तत्काल बंद करो और दोबारा नहीं चलेगा और फिर नहीं चला बढ़े बढ़े व्यापारियों पूंजीपतियों को बढ़ा घाटा हुआ ऐसा ही निर्णय वर्तमान प्रधानमंत्री को सख्ती के साथ लेना चाहिये प्रधानमंत्री ने पुनः जो निर्णय लिया चह स्वागत योग है हम सब उन्हें साधुवाद देते है। उक्त विज्ञप्ति दमोह के सामाजिक जागरूक नागरिक त्यागी उमाशंकर मॉझी, पं.वनमाली चौरहा, अशोक बरदिया, पूरनलाल अहिरवार, तुलसीराम सेन, पं.प्रभुनारायाण दुबे, सुनील यादव, हीरालाल रैकवार, अलीम खान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जीवन लाल तंतवाय, पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका हटा, कैलाश दुबे, लक्ष्मी ठाकुर, भगवती प्यासी मीसाबंधी हटा आदि द्वारा इस निर्णय की प्रशंसा की है।
माता पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा, आज पूर्णाहुति व भंडारा
दमोह।
पथरिया विकासखंड के सगौनी कला गांव में चल रहे 18 दिवसीय श्री रामचरित
मानस महायज्ञ के आयोजन पर आज सोमवार को शिव मंदिर में माता पार्वती की
प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूज्य गुरूदेव श्री श्री 1008 श्री जै जै सरकार
के संरक्षण एवं राम अनुग्रह दास छोटे सरकार के कुशल निर्देशन में की गई।
इस अवसर पर छोटे सरकार का सभी उपस्थित जनों ने पूजन कर फूल माला से स्वागत कर उनका आर्शीवाद ग्रहण किया। जिसमें बडी संख्या में आस पास के गांव के लोगो का अपार जन समुदाय धर्म लाभ लेने के लिए पहुंच रहा हैं। वहीं आज मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है एवं पूर्णाहुति की जाएगी जिसमें सभी भक्तो से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर यज्ञ का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ लेने की अपील की हैं।
0 Comments