रोजगार सहायक को हटवाने विधायक को सौंपा ज्ञापन
दमोह। ग्राम पंचायत पटना मानगढ़ से सरपंच के नेतृत्व में आये अनेको ग्रामवासियों ने रोजगार सहायक धनश्याम यादव द्वारा की जा रही अनियमिताये भ्रष्ट्राचार को लेकर विधायक अजय टंडन के नाम जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतन चंद जैन, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी ठाकुर, पारूल टंडन को लिखित ज्ञापन सौंपा है।
सरपंच विन्द्रावन अहिरवार ने बताया कि रोजगार सहायक घनश्याम यादव जो कि उक्त पंचायत में पांच छः बर्षो से पदस्थ है और वह मनमाना व्यवहार करता है उसके द्वारा किये गये भ्रष्ट्राचारो से जबेरा जनपद पंचायत के सीईओ को भी अवगत कराया गया। किन्तु किसी भी प्रकार की उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इधर सरपंच कम पढ़ा लिखा हे उसके शासकीय योजनाओं की कोई जानकारी भी नहीं दी जाती। साथ आये ग्रामवासियों में राहुल राय, गोलू राय रामकुमार, नोनेसिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास हो सी.सी. निर्माण वृक्षारोपण तालाव एवं अन्य कार्यो के फर्जी बिल फर्जी मस्टर शेल बनाकर पैसा निकाल लिया गया। उन्होंने विधायक अजय टंडन से मॉंग की कि प्रशासनिक स्तर पर पत्र लिखकर उक्त रोजगार सहायक का अविलंब स्थानातरण करवाये एवं उसके कार्यकाल में हुए कार्यो की जांच कराये।
परीक्षा केंद्रों का कलेक्टर श्री अग्रवाल ने लिया जायजा
दमोह। कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने आज जेपीबी विद्यालय सहित अन्य परीक्षा केंद्रों में आयोजित मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का जायजा लिया।
जिले में 06 परीक्षा केंद्रों पर मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई। अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों का सतत रूप से निरीक्षण किया गया। कलेक्टर के भ्रमण के दौरान एसडीएम दमोह गगन बिसेन विशेष रूप से मौजूद रहे।
शिव मंदिर में आज होगी माता पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा
दमोह। पथरिया विकासखंड के सगौनीकला गांव में चल रहे 18 दिवसीय श्री रामचरित मानस महायज्ञ के आयोजन पर आज सोमवार को शिव मंदिर में माता पार्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूज्य गुरूदेव श्री श्री 1008 श्री जै जै सरकार के संरक्षण एवं राम अनुग्रह दास छोटे सरकार के कुशल निर्देशन में की जाएगी।
जिसके पहले गांव में रविवार को माता पार्वती की पालकी यात्रा गाजे वाजे के साथ तथा भजन करते हुए मंडली के द्वारा निकाली गई, जिसका गांव के अनेक मार्गो से होती हुई माता की पालकी यात्रा का भक्तो ने दर्शन लाभ लेकर आर्शीवाद ग्रहण कर पालकी यात्रा पुनः मंदिर प्रांगण पहुंची। सुनार नदी के किनारे बने शिव मंदिर में किया जा रहा हैं। जिसमें प्रतिदिन रक्षा मंत्र से यज्ञ नारायण की परिक्रमा की जाती हैं। इस अवसर पर विद्धान पंडितो के द्वारा यह आयोजन पूरे विधि विधान के साथ किया जा रहा हैं। जिसमें बडी संख्या में आस पास के गांव के लोगो का अपार जन समुदाय धर्म लाभ अर्जित कर रहा हैं।
0 Comments