Header Ads Widget

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर में विधायक एवं जिला सीईओ ने ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किया.. ग्रामीण-नगरीय क्षेत्र में शिविर आज.. मुख्य मंत्री से मिले भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक.. पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न..

जनसेवा अभियान शिविर में विधायक, जिला सीईओ

 दमोह। लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटने पडे इसके लिए पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का द्वितीय चरण चलाया जा रहा है।  जनपद जबेरा की ग्राम पंचायत नोहटा में शिविर लगाकर जबेरा विधायक ने अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की समस्या सुनीं एवं  समस्याओं का निराकरण कराने के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने शिविर में आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है। मेरी विधानसभा का कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। साथ ही उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि शिविर में लोगों की विभिन्न समस्याओं का यथासंभव मौके पर निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों पर संबधित कर्मचारी को देकर उसका शीघ्र निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए गए है। जिन हितग्राहियों की मौके पर समस्याओं का निराकरण हुआ उन्होंने इस अभियान के प्रति अपनी प्रशंसा जाहिर की। वही एसडीएम तेंदूखेड़ा अविनाश रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण चल रहा है। यह शिविर पंचायत स्तर पर लगाया जा रहा है। अगर किसी को राजस्व प्रकरण, किसान सम्मान निधि,स्वच्छ भारत मिशन,नगरीय विकास एवं आवास,पेंशन योजना,विधवा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता सहित अन्य योजनाओं में समस्या हो तो वह समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर में अवश्य रूप से उपस्थित हों। इस अवसर पर जबेरा सीईओ रामेश्वर पटेल जबेरा तहसीलदार विवेक व्यास, नायब तहसीलदार नीलू बागरी, नोहटा विद्युत मंडल जेई प्रभात दुबे, ग्राम पंचायत सरपंच सोनम यादव सहित भारी संख्या में नागरिकों की मौजूदगी रही।
ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होंगे शिविर.. दमोह। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2 के तहत आज 21 मई को ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी इस प्रकार हैं। इनमें मुख्‍यमंत्री जन सेवा अभियान 2ण्0 जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम पंचायत घानामैली जलेहरी परासई भाटखमरिया हरदुआसड़क एवं हिनौतीखेतसीग में जनपद पंचायत तेन्‍दूखेड़ा की ग्राम पंचायत कुदपुरा बोरिया भैसा सर्रा एवं  ससनाकला में जनपद पंचायत दमोह की ग्राम पंचायत अथाई कुंवरपुर ग्वारी चैपराखुर्द परसोरिया बिजौरी भूरी मारूताल एवं हिरदेपुर में जनपद पंचायत पथरिया की ग्राम पंचायत जोरतला पिपरौधा छक्का पुरा पायरा सदगुवां एवं सेमरा बुजुर्ग में जनपद पंचायत बटियागढ की ग्राम पंचायत आलमपुर गढोलाखांडे तिन्‍दुआ पथरिया बटियागढ सरिया एवं सैडारा तथा जनपद पंचायत हटा की ग्राम पंचायत खमरिया कलार देवरागढी मुराछ हरदुआ सड़क एवं हिनौताकलां में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
नगरीय क्षेत्र में होंगे शिविर आयोजित..दमोह। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2 के तहत जिले में  21 मई को नगरीय क्षेत्र में आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी इस प्रकार हैं। इनमें नगर परिषद पथरिया के महाराणा प्रताप वार्ड क्र 10 एवं महारानी लक्ष्‍मीबाई वार्ड क्र 09 में शिविर आयोजित होंगे।
जिले में आज होंगे मेगा शिविर आयोजित.. दमोह। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2 के तहत जिले में आज 21 मई 2023 को आयोजित होने वाले मेगा शिविर की जानकारी इस प्रकार हैं। इसमें जबेरा की ग्राम पंचायत हरदुआ सड़क तेन्‍दूखेड़ा में सर्रा दमोह में भूरी पथरिया में जोरतला बटियागढ़ में सैड़ारा एवं हटा में मुराछ में मेगा शिविर आयोजित होंगे।
मुख्यमंत्री से मिले भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ संयोजक 
दमोह।
भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जुगल अग्रवाल ने बताया आज भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल ने आज भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात कर व्यापारियों के साथ व्यवहारिक रुप से आ रही समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने प्रदेश के व्यापारियों की ओर से मांग रखी कि शासन-प्रशासन द्वारा प्रत्येक जिला स्तर पर व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु एक जिला स्तरीय समिति का गठन किया जाए। कलेक्टर की अध्यक्षता वाली इस समिति की प्रत्येक तीन माह में एक बार बैठक हो। बैठक में व्यापारियों के साथ संवाद होने से बदलते परिवेश और बाजार के मापदंड अनुसार तात्कालिक परिस्थितियों पर व्यापारियों को शासन-प्रशासन से मार्गदर्शन और सहयोग की आवश्यकता पड़ती रहती है।
 व्यापारियों के सुझाव व समस्याओं के लिए एक उचित फोरम की नितांत आवश्यकता है। इसी के साथ मध्यप्रदेश के गल्ला व्यवसायियों पर पड़ रही टैक्स की मार पर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया गया। मुख्यमंत्री को अग्रवाल ने बताया कि गल्ला व्यापारियों को 1.5 प्रतिशत टैक्स ही ज्यादा पड़ रहा है।उस पर निराश्रित टैक्स के नाम पर .02 प्रतिशत टैक्स अलग से सरकार ले रही है। इसलिए इस निराश्रित टैक्स को तत्काल समाप्त किया जाए। विगत दिनों प्रकोष्ठ द्वारा मध्यप्रदेश के सभी 57 जिलों में किए गए दौरों के दौरान व्यवसायियों ने इस विषय पर समान रुप से आवाज उठाई है। जिसे सरकार तक पहुंचाना हमारा दायित्व है। श्री अग्रवाल के मुताबिक माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इन मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा करते हुए अपने अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों से बातचीत कर दिशा-निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया है। उपरोक्त जानकारी भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी आशीष गोयल ने दी।
पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
दमोह। पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला बैठक का आयोजन पुरानी कलेक्ट्रेड स्थित पेंशनर्स एसोसिएशन कार्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जगदीश चौबे जिलाध्यक्ष व प्रांतीय कार्यकारी प्रांताध्यक्ष ने की। बैठक में जिले की समस्त तहसीलो के अध्यक्षो सहित पदाधिकारियों की बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। उपस्थित पेंशनर्स ने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के नाम संचालित विभिन्न समानांतर संगठन कार्य कर रहे है जिससे पेंशनर्स में भ्रांति की स्थिति के साथ साथ प्रदेश सरकार भी पेंशनर्स की उचित आर्थिक मांगों को स्वीकृत नहीं करती। 
ऐसे में फर्जी रूप में संचालित संगठनो पर न्यायालयीन कार्यवाही के प्रकरण तैयार करने का निर्णय लिया गया।
जिले की समस्त तहसीलो ब्लाक कार्यकारिणी की भोपाल बैठक में सभी पेंशनर्स ने एक मत होकर अपना समर्थन श्री ओमप्रकाश बुधौलिया जी प्रांताध्यक्ष को देने का समर्थन किया है। बैठक में तहसील दमोह उप तहसील हिण्डोरिया, जबेरा, तेन्दुखेड़ा, हटा, बटियागढ़, पथरिया, पटेरा तहसील सहित जिले की पेंशनर्स पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति रहीं। बैठक का संचालन नरेन्द्र कुमार सेन जिला महामंत्री द्वारा किया गया बैठक के अंत में आभार का मनोहरलाल पथरोल अध्यक्ष तहसील दमेह द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments