शनि जयंती पर उमड़ा आस्था का सैलाब,.
दमोह। शनि जयंती के अवसर पर दमोह के एसपीएम नगर में स्थित प्रसिद्ध श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में शनि जयंती का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ धार्मिक वातावरण में मनाया गया। अमावस्या एवं वट सावित्री व्रत होने के साथ-साथ शनि जयंती होने पर शुक्रवार को जिले के एकमात्र प्रसिद्ध श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में विशेष संयोग के साथ आई इस जयंती पर पूजन पाठ को लेकर भी भक्तजनों में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही भक्तजन इस अवसर पर शनि देव को तेल से लेकर उड़द आदि चढ़ाकर पूजा कर रहे थे, साथ ही शनि मंदिर में दिनभर विविध आयोजनों का दौर चलता रहा। इस दौरान लगातार ही भक्तों का ताता लगा रहा।अमावस्या के दिन शनि जयंती के मौके पर शुक्रवार को भक्तों ने जहां
शनिदेव से सुख शांति समृद्धि की कामना की और अभिषेक हवन पूजन कर धर्म लाभ
लिया। शाम 5 बजे से प्रारंभ हुए हवन में जहां हजारों की तादाद में भक्त
जनों ने हवन कुंड में अपनी आहुतियां देकर शनि देव से शांति हेतु कामना की।
शनि जयंती पर मुख्य यजमान के रुप मे बी एल साहू द्वारा पूजन किया गया।शाम
के समय मंदिर के पुजारी पं बालकृष्ण शास्त्री के मार्ग निर्देशन में महा
आरती का आयोजन भी किया, जिसमें भी सैकड़ों की तादाद में भक्तों ने भाग
लिया।
इस अवसर पर पं बालकृष्ण शास्त्री,प रवि शास्त्री,प विनोद पांडेय एवं प
आचार्य आशुतोष गौतम शास्त्री ने बताया कि शनि जयंती का व्रत रखने से
शनिदेव प्रसन्न रहते हैं। इस दिन संध्याकाल में शनि देव की उपासना और
आराधना की जाती है तथा शनि मंदिर पहुंचकर शनि से संबंधित वस्तुओं का दान
किया जाता है। इससे निश्चित ही कहें से निजात मिलती है। इस दिन नीलम, उड़द,
तेल का पका हुआ अन्य, काली तिल, काला वस्त्र, लोहा, भैंस, काली गाय, काले
जूते आदि का दान भी दिया जाता है।इसी प्रकार दमोह के एसपीएम
नगर में भी स्थित श्री शिव शनि हनुमान मंदिर की स्थापना भी काशी सुमेरु
पीठीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य नरेद्रानंद सरस्वती जी के द्वारा आज से 21
वर्ष पूर्व स्थापना की गई थी जिस कारण से इस मंदिर का भी विशेष महत्व है और
यहां के भी चमत्कार ही बड़े निराले हैं। आज के दिन शनि जयंती का एक विशेष
महत्व ही होता है, क्योंकि इस दिन अमावस्या और वट सावित्री व्रत होने से
इसका बड़ा ही महत्व है। उन्होंने बताया कि जब जगतगुरु आद्य शंकराचार्य ने
चारों धाम की स्थापना की थी तो उसी समय तप कर शनि महाराज को प्रसन्न कर
शिडी के समीप शनि शिंगनापुर की स्थापना भी की गई थी।
सहकारी समिति संघ ने कलेकटर को ज्ञापन सौंपा
दमोह।
विधायक अजय टंडन कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष रतनचंद जैन एवं कांग्रेस
सहकारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में सहकारी
समिति कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर
महोदय को प्राथमिक समिति में कार्यरत कर्मचारियों को सेवा नियमो के अनुसार
निर्धारित वेतन भुगतान कराने का आग्रह किया।
विधायक अजय टंडन ने जिला
कलेक्टर को बताया कि कि सहकारी समिति कर्मचारी संघ दमोह द्वारा उनको 15 मई
2023 को ज्ञापन के माध्यम से बताया गया था आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक
सहकारी संस्थाये मप्र भोपाल के आदेश क्र./साख/विधि/2022/655 दिनांक 10
मार्च 2022 के अनुसार वेतन दिलाने हेतु आग्रह किया है साथ ही आयुक्त्
सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाए मप्र भोपाल द्वारा अपने आदेश दिनांक 10
मार्च 2022 द्वारा समस्त जिले के सहायक आयुक्त सहकारिता एवं मुख्य
कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को आदेशित किया गया है कि
प्राथमिक निर्धारित भुगतान कराया जायें। उपरोक्त आदेश के बावजूद भी जिले के
समिति के कर्मचारियों को सेवा नियम के प्रावधानो अनुसार विक्रताआें को
भुगतान किया जा रहा है और कुछ समितियों के विक्रताओं को कही 5000 एवं कही
6000 रूपये के आसपास भुगतान किया जा रहा है जो न्याया संगत नहीं है। जिस पर
जिला कलेक्टर महोदय ने कहा कि शीघ्र ही परीक्षण कराकर कर्मचारियों की
समस्याओं का अविलंब निराकरण किया जायेगा। इस अवसर पर सचिव राकेश रजक,
कोषाध्यक्ष सुनील पांडे, पप्पू अहिरवाल की उपस्थिति रहीं।
राजा डांस ग्रुप निशुल्क डांस प्रशिक्षण समर कैंप
दमोह।
राजा डांस ग्रुप द्वारा स्थानीय दमोह क्लब में निशुल्क डांस शविर का आयोजन
7 वे वर्ष में किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में छोटे वाले बच्चे
शामिल होकर डांस की बारीकियां सीखेंगे।एक महीने तक
चलने वाले समर कैंप के आयोजन को लेकर आज राजा डांस ग्रुप के संचालकों
द्वारा किया मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि समर कैंप का विधिवत
शुभारंभ 21 अप्रैल से किया जाएगा।
जिसमें 6 वर्ष के बच्चों से लेकर स्कूली
छात्र छात्राएं भाग लेंगे। सभी का निशुल्क पंजीयन किया जा रहा है अभी तक
करीब डेढ़ सौ बच्चे पंजीयन करा चुके है। जिन बच्चों की परीक्षा हो चुकी है
तथा जिनकी नृत्य कला में रुचि है वह विशेष उत्साह के साथ समर कैंप में भाग
ले रहे हैं। राजा डांस ग्रुप के सदस्यों के द्वारा हमेशा की तरह बच्चों को
नृत्य की बारीकियां समर कैंप सिखाई जाएंगी।
दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व श्रवणयंत्र वितरण 21 को
दमोह। अखिल
भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा व जैन मिलन नगर प्रमुख
शाखा के सहयोग से आयोजित दिव्यांग कैम्प में चयनित दिव्यांगजनों को कृत्रिम
अंग व श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र वितरित किए जाएंगे । परिषद के
महासचिव अशोक जैन ने बताया कि यह कार्यक्रम, मानस भवन उपलब्ध न होने के
कारण, रविवार, 21 मई को जैन भवन, स्टेशन चौराहा, मोरगंज गेट के पास
सम्पन्न होगा । नरेश चंद जैन की स्मृति में पुन्यार्जक श्रीमती मृदुला जैन व
ओशो जैन कागजी परिवार, दिल्ली के सौजन्य से आयोजित इस कैम्प में जिन
जरूरतमंद दिव्यांगों व श्रवणहीन बुजुर्गों का 6 मई को चयन किया गया था केवल
उन्हीं लोगों को आना है । संयोजक समकित जैन व कैम्प व्यवस्था प्रभारी
संजीव जैन शाकाहारी ने बताया कि इस विराट कैम्प में 39 दिव्यांगों को
कृत्रिम पैर व 11 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ, 22 पोलियोग्रस्त बच्चों को
कैलिपर्स, बैसाखियां, आर्थोशूज, हैंड ग्लोव, स्टिक आदि के अतिरिक्त 26
श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र वितरित किए जाएंगे ।
0 Comments