राजस्थान में गौरव बढ़ाया, रंगारंग प्रस्तुतियो को सराहना
दमोह।
गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर में दमोह के कलाकारों ने पहुंचकर ना
केवल गीत संगीत की धुन पर प्रस्तुतियां दीं। बल्कि वहां आयोजित शिविर में
बताया कि किस तरह से व्यक्ति को तनाव मुक्त रहना चाहिए।
जिससे
व्यक्ति का मानसिक स्तर टेंशन व स्ट्रेस से भरपूर है। इससे निकलने के लिए व
उच्च जीवन शैली, हैप्पी लाइफ के मूल मंत्र को समझने के लिए उन्नतश्री
फाउंडेशन (NGO) के द्वारा एक मोटिवेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम को राजस्थान
राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, जयपुर के अधिकारी गणों के लिए 13 मई को
झालाना डूंगरी स्थित मंडल के सभागार में आयोजित किया गया I इस कार्यक्रम
में दमोह शहर के कलाकारों में वरिष्ठ संगीत शिक्षक रविकांत बर्मन के
निर्देशन में पूर्वा ठाकुर, पल्लवी ठाकुर व आराध्य कांत बर्मन ने अपनी
प्रस्तुतियां दी I इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के स्पीकर डॉ अनिल कुमार त्रिवेदी
ने सभी भागीदारों को उच्च जीवन शैली प्रबंधन के मंत्र बताए।
यह कार्यक्रम
अपने आप में संगीत, विज्ञान, प्रबंधन व साइकोलॉजि का अनूठा ट्रेनिंग
मोटिवेशनल प्रोग्राम रहाI
इस कार्यक्रम में राजस्थान
राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के वरिष्ठ अधिकारी गणों की भारी संख्या में
उपस्थिति रही। एडीशनल चीफ इंजीनियर केसी गुप्ता ने उन्नतश्री फाउंडेशन के
स्पीकर तथा उनकी समस्त टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं दमोह से पहुंचे
कलाकारों का आभार माना।
जैन मिलन के दिव्यांग कैंप का स्थान परिवर्तन
दमोह।
जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह द्वारा तरुण मित्र परिषद् दिल्ली के सहयोग
से आयोजित दिव्यांग कैंप का स्थान परिवर्तन किया गया है। संयोजक राकेश जैन हरदुआ ने बतलाया कि पूर्व में 6 मई को यह केंप मानस भवन में आयोजित किया गया था जहां दिल्ली से आई हुई
तकनीशियन टीम ने मरीजों का परीक्षण किया ऐवं जिन्हें सहयोग किया जा सकता था
ऐसे मरीजों को चिन्हित कर उनके हांथ पैर का नाप लेकर गये थे। जिन्हें आगामी
21 मई को लाकर उन मरीजों को लगाना था परंतु मानस भवन पूर्व में ही किसी
अन्य कार्यक्रम के निमित्त बुक किया जा चुका है इसलिए 21 तारीख को मानस भवन
शिविर हेतु उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
इसलिए शिविर का स्थान परिवर्तन किया
गया है नवीन स्थान -" जैन भवन" मोरगंज गल्ला मंडी गेट के सामने दमोह है
प्रातः 9 बजे से शिविर प्रारंभ हो जायगा। कोषाध्यक्ष मुकेश जैन मम्मा ने बतलाया कि सभी लाभार्थियों से निवेदन है कि
नवीन शिविर स्थल जैन भवन मोरगंज गल्ला मंडी गेट के सामने समय पर उपस्थित
हों साथ ही जो टोकन आपको दिया गया है वह अवश्य साथ में लेकर आना है आप सभी
से सहयोग की अपेक्षा है।
अमन फ़ाउन्डेशन द्वारा सिलाई मशीन वितरण
दमोह। विगत अनेक वर्षो से मुस्लिम समाज के निर्धन असहाय एवम वंचित तबक़े के लिए सेवारत न्यू अमन फ़ाउन्डेशन द्वारा समाज की गरीब हुनरमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। प्रथम चरण में ग्यारह महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई। साथ ही आगामी समय छोटे छोटे व्यवसाय करने के लिए सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।
विदित हो कि अमन फ़ाउन्डेशन विगत लम्बे अन्तराल से गरीब परिवारों को राशन किट वितरित करनेए शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से गरीब बच्चों को आर्थिक सहयोग करने बीमारों के इलाज में मदद करने का कार्य समाज के सहयोग से करता आ रहा है। सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में अनेक बुद्धिजीवी और समाजसेवी लोगों ने शिरकत की।वरिष्ठ समाजसेवी अनवारुलहक़ उस्ताद ने लोगों से असहाय लोगों की मदद करने के लिए आगे आने की अपील कीए ईदगाह मस्जिद कमेटी अध्यक्ष आज़म खान ने लोगों से सूदी क़र्ज़ से दूर रहने अपने फ़िज़ूल खर्च में कटौती करने तथा अपना आर्थिक सहयोग गरीबो के उत्थान में करने को आज के समय की ज़रूरत बताया। आभार प्रदर्शन अकरम खान पत्रकार ने किया
साथ ही ऐसे प्रयासों की सराहना करने और इन कार्यो को और आगे तक ले जाने की बात कही। प्रतिवेदन हाजी ताहिर मास्टर ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में हाजी मिर्ज़ा महमूद बेग मुन्नन पठान मुबारिक बाबू उबैद गौरी आदिल ठेकेदार शकील अमजद गुलाम सर रईस खान शुऐब सर इमरान मिर् जहीर अहमद हाजी यूनिस हाजी साबिर रहबर भाई शेख सलीम शेख नईम शमीम पठान मिर्ज़ा अन्सार बेग सूफ़ी सलीम गौरी रफ़ीक़ नेता इस्माईल खान बफ़ाती शाह शेख आबिद एवं अनेक महिला पुरुषों की उपस्थिति रही।
रिलायंस रिटेल लिमिटेड स्मार्ट पॉइंट में सेंपलिंग..
दमोह। कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने दमोह शहर में तीन गुल्ली स्थित रिलायंस रिटेल लिमिटेड स्मार्ट पॉइंट का फोस्कोरिस एप्प के माध्यम से ऑन लाइन निरीक्षण किया। उक्त रिलायंस रिटेल स्मार्ट पॉइंट में संग्रहित फ़ूड प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता की परख हेतु रिलायंस कंपनी के स्नैक टेक ब्रांड नूडल्स एवं कैफ़े ब्रांड कॉफ़ी के नमूनें जांच हेतु लिए गए।
इसी तरह सिंधी कैम्प स्थित आइस कैंडी निर्माण यूनिट्स का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण किये गए परिसर में दयाराम आइस कैंडी एवं प्रहलाद आइस कैंडीए एस एस इंटरप्राइजेज से ऑरेंज आइस कैंडी एवं रेड आइस कैंडी के नमूनें जांच हेतु लिए गए हैं। इन नमूनों को गुणवत्ता परीक्षण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान रिलायंस रिटेल स्मार्ट पॉइंट में फ़ूड लाईसेंस की प्रति लगी हुई पाई गई एवं फ़ूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए है। परिसर में पेस्ट कंट्रोल प्रबंधन सर्टिफिकेट पाया गया है। कार्यरत कर्मचारियों के वार्षिक मेडिकल परीक्षण प्रमाण पत्र पाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
0 Comments