कब्जा हटाने गई टीम को खाली हाथ लोटना पड़ा.
दमोह। जिले के तेजगढ
उप तहसील के अंतर्गत दिनारी ग्राम के राजस्व का रकवा जो वन विभाग को कागजी
तोर पर ट्रांस्फर किया जा चुका हैं जिस जमीन को जमीनी तौर पर वनविभाग को
कब्जा दिलाने गए अमला का वहां के स्थाननीय लोगो ने जिनके द्वारा पहले से
कब्जा किया हुआ उन सभी लोगो शासकीय अमला का विरोधकर गम्भीर आरोप लगाए है।
जिस कारण राजस्व एवं वनअमला को खाली हाथ लोटना पड़ा है। अब सम्पूर्ण जमीन का
सीमाकन होने के बाद कब्जाधारियों का कब्जा हटाया जाएगा। साथ ही वन विभाग
को दी गई 55 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा दिलाने की कार्यवाही की जाएगीं।
ज्ञात
हो कि पारना तलाब के निर्माण में लगभग 55 हेक्टेयर वनविभाग की जमीन डूब
में चली गई थी। जिसके बदले राजस्व विभाग ने दिनारी ग्राम के राजस्व का रकवा
वनविभाग को 2013 में ही टांस्फर कर दिया गया था। अब राजस्व विभाग दी गई
जमीन का कब्जा दिलाने की कार्यवाही कर रहा है। जिसमें वन विभाग प्लाटेषन
लगाकर विधिवत वन बनाएगा। जिसका कब्जा दिलाने गए राजस्व विभाग और वनविभाग का
वहां लोगो ने विरोध कर दिया है। इसी जमीन पर 25 से 30 एकड़ जमीन ऐसी हैँ
जिस पर अबैध कब्जा ग्राम के लोगो ने कर रखा हैं पूर्व मंे यह जमीन खाली थी
इसलिये इस पर अबैध कब्जा हो गया। जब राजस्व विभाग की जेसीबी अतिक्रमण हटाने
पहुंची तो कब्जाधारियों ने उसका विरोध किया लेकिन अतिक्रमण हटाने पहुँचे
अधिकारियो ने उनकी नही सुनी और जेसीबी चलानी शुरू कर दी।
मौजूद महिलाओ ने
राजस्व विभाग पर अनेक आरोप लगातें हुए कहा कि जिस जमीन से अतिक्रमण हटाया
जा रहा है उसी जमीन के जुर्माने और कब्जा के बदले पटवारी आरआई लगातार हम
लोगो से पैसे लेते रहे उनका पहले कहना था कि ये जमीन तुम लोगो को मिल
जायेगी लेकिन आज पैसे देने के बाद हम लोगो से वह जमीन छीनी जा रही हैँ जो
हमारे साथ न्याय नही अन्याय किया जा रहा हैँ। तहसीलदार
मोनिका बाघमारे ने कहां कि दिनारी मेे कुछ लोगो के द्वारा कुछ जमीन पर पहले
से कब्जा कर रखा हैं। यह कब्जा राजस्व की जमीन पर है या फिर वनविभाग की
जमीन पर हैं जिसका सीमाकन किया जाएगा। इसके बाद फिर वनविभाग को कब्जा
दिलाने की कार्यवाही की जाएगीं। विशाल रजक की रिपोर्ट
राहूल सिंह ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए
दमोह। ग्राम पंचायत बालाकोट में वन विभाग के प्रवर्तन एवं सेडमैप के आयोजन में 90 महिलाओं को स्वरोजगार स्थापानार्थ के उद्देश्य को लेकर सेडमैप द्वारा एक माह का ष्बैग निर्माणष् प्रशिक्षण दिया गया जिसमें मप्र वेयर हाउस कॉर्पोरेशन एवं लॉजिस्टिक अध्यक्ष ;कैबिनेट मंत्री दर्जा राहुल सिंह लोधी के मुख्य आतिथ्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी ग्राम पंचायत बालाकोट भीलमपुरए इमलिया लांझी की युवतियों महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम के उपरांत ;कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री लोधी द्वारा समस्त प्रशिक्षित महिलाओं युवतियों एवं कर्मचारियो के साथ वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर डीएफओ एमएस उईके जिला समन्वयक पीएन तिवारी गंधर्व सिंह सत्यनारायण वैद्य डॉ सूरत सिंह हेमंत सिंह वन विभाग के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही ।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर में जबेरा विधायक
दमोह। लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटने पडे इसके लिए पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का द्वितीय चरण चलाया जा रहा है। बुधवार को जनपद जबेरा की ग्राम पंचायत रोड़ में शिविर लगाकर जबेरा विधायक ने अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की समस्या सुनीं एवं समस्याओं का निराकरण कराने के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने शिविर में आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीबों की सरकार है। उनकी विधानसभा का कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। साथ ही उन्होंने शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि शिविर में लोगों की विभिन्न समस्याओं का यथासंभव मौके पर निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों पर संबधित कर्मचारी को देकर उसका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
एसडीएम तेंदूखेड़ा अविनाश रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण चल रहा है। यह शिविर पंचायत स्तर पर लगाया जा रहा है। अगर किसी को राजस्व प्रकरण किसान सम्मान निधि स्वच्छ भारत मिशन नगरीय विकास एवं आवास पेंशन योजना कल्याणी पेंशन राष्ट्रीय परिवार सहायता सहित अन्य योजनाओं में समस्या हो तो वह समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर में अवश्य रूप से उपस्थित हों। इस अवसर पर जनपद सीईओ रामेश्वर पटेलए शीतल राय आशीष जैन जिनेश जैन विक्रम सिंह रोहित जैन सहित आमजन मौजूद रहे।
मेगा शिविर में कलेक्टर सलैया हटरी पहुँचे
दमोह। कलेक्टर मयंक अग्रवाल आज मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित मेगा शिविर में ग्राम सलैया हटरी पहुंचे। उन्होंने यहां आयोजित मेगा कैंप में ग्रामवासियों से चर्चा कीए उनकी बातें व समस्याएं सुनी। इस अवसर पर एसडीएम गगन विसेन विशेष रूप से मौजूद रहे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ग्रामवासियों से मूलभूत सुविधाओं पेयजल बिजली आंगनबाड़ी केंद्र में मिल रही सुविधाएं के संबंध में जानकारी ली । उन्होंने लाडली बहना योजना के तहत भरे गए फॉर्म के संबंध में लोगों से जाना और डीबीटी के संबंध में भी जानकारी ली। राशन मिलने के संबंध में पूछे जाने पर ग्रामवासियों ने बताया कि राशन मिल रहा है । यहां पर आसपास की पंचायतों ग्रामों के लोग भी मौजूद थे सभी ने एक सुर में कहा कि राशन मिल रहा है किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर को ग्राम वासियों ने बताया कि कार्ड बन गए हैं मौजूद सगोनी अर्थ खेड़ा और अन्य पंचायत के सचिव ने बताया कि उनके यहां पर 98ः लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। उन्होंने पंचायत सचिवों से शत.प्रतिशत हितग्राहियों के कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि यह कार्ड बहुत ही लाभदायक हैए सभी लोग अपने कार्ड जो पात्र हैं बनवा लें। कहीं भी जाकर निजी अस्पतालों में भी इसके तहत इलाज करवाया जा सकता है 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिलता है।
मेगा कैंप में मौजूद किसान इमरत वल्द बंसी ने बटवारा के संबंध में अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारा बटवारा करा दिया जाए। मौके पर मौजूद पटवारी से जब जानकारी ली गई बताया गया कि शामिल लोगों की संख्या 5 से अधिक है कार्यवाही के निर्देश पटवारी को दिए गए बटवारा कराया जाए। स्कूल में बच्चों के जाने की जानकारी ली गई बताया गया सभी पात्र बच्चे स्कूल जाते हैं शिविर में सलैया हटरी और टोरी में ट्रांसफार्मर की समस्या बताई गई उमर घाट और पटना बुजुर्ग के ग्रामीणों ने भी बिजली की समस्या रखी। कलेक्टर ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
पटेरा के युवाओ ने कांग्रेस की सदस्यता ली..
दमोह। कर्नाटक राज्य की अभूतपूर्व जीत से उत्साहित कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित पटेरा नगर पंचायत के युवा हनी ताम्रकार के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओ ने जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की इन युवाओ का फूलमालाओं से स्वागत विधायक अजय टंडन, जिलाध्यक्ष रतनचंद जैन, सतीश जैन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भगवान दास चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक अजय टंडन ने कहा कि आज प्रदेश का प्रत्येक बेरोजगार युवा सरकार से अपेक्षा कर रहा है कि सरकार उसे रोजगार दे किंतु शिवराज मामा लाड़ली बहना का राग अलापकर नौजवानो को दरकिनार करने में लगे है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि युवाओं का कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ना मतलब भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।संगठन मंत्री सतीश जैन, कमलेश उपाध्याय, पवन गुप्ता, बसंत कुशवाहा ने कहा कि आज जिस प्रकार युवा कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहा है वह भाजपा की झूठी खोखली घोषणाओं भाषणो से ऊब चुका है फेसबुक वाटसअप चलाने वाले यह युवा निश्चित ही आने वाले चुनावो में भाजपा को बेनकाब कर देगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी विजय कर्माकर को विचार प्रकोष्ठ शमीम कुरैशी जिला उपाध्यक्ष नितिन ताम्रकार को जिला महामंत्री विपिन ताम्रकार को जिला सचिव नियुक्त किया गया सदस्यता लेने वालो में हनी ताम्रकार, पुष्पेन्द्र सिंह, बंटी राजपूत, केशवेन्द्र पटेल, पिं्रस राजपूत, बंटी सोनी, फैजान खान, अरवाज खान, आकिब अनस खान, रोहित पटैल, जतिन ताम्रकार, असरफ शराफत अली दिनेश पटेल शामी खान सहित सैकड़ो युवाओ की उपस्थिति रही।ं
दमोह। कर्नाटक राज्य की अभूतपूर्व जीत से उत्साहित कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित पटेरा नगर पंचायत के युवा हनी ताम्रकार के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओ ने जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की इन युवाओ का फूलमालाओं से स्वागत विधायक अजय टंडन, जिलाध्यक्ष रतनचंद जैन, सतीश जैन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भगवान दास चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक अजय टंडन ने कहा कि आज प्रदेश का प्रत्येक बेरोजगार युवा सरकार से अपेक्षा कर रहा है कि सरकार उसे रोजगार दे किंतु शिवराज मामा लाड़ली बहना का राग अलापकर नौजवानो को दरकिनार करने में लगे है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि युवाओं का कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ना मतलब भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।संगठन मंत्री सतीश जैन, कमलेश उपाध्याय, पवन गुप्ता, बसंत कुशवाहा ने कहा कि आज जिस प्रकार युवा कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहा है वह भाजपा की झूठी खोखली घोषणाओं भाषणो से ऊब चुका है फेसबुक वाटसअप चलाने वाले यह युवा निश्चित ही आने वाले चुनावो में भाजपा को बेनकाब कर देगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी विजय कर्माकर को विचार प्रकोष्ठ शमीम कुरैशी जिला उपाध्यक्ष नितिन ताम्रकार को जिला महामंत्री विपिन ताम्रकार को जिला सचिव नियुक्त किया गया सदस्यता लेने वालो में हनी ताम्रकार, पुष्पेन्द्र सिंह, बंटी राजपूत, केशवेन्द्र पटेल, पिं्रस राजपूत, बंटी सोनी, फैजान खान, अरवाज खान, आकिब अनस खान, रोहित पटैल, जतिन ताम्रकार, असरफ शराफत अली दिनेश पटेल शामी खान सहित सैकड़ो युवाओ की उपस्थिति रही।ं
कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड की कार्यकारिणी घोषित
दमोह। प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र भदौरिया के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कार्यालय दमोह में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दमोह विधायक अजय टंडन, कांग्रेस अध्यक्ष रतनचंद जैन, शहर अध्यक्ष मनु मिश्रा, सेवादल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष संदीप बरदिया ने प्रदान किए।
दमोह। प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र भदौरिया के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कार्यालय दमोह में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दमोह विधायक अजय टंडन, कांग्रेस अध्यक्ष रतनचंद जैन, शहर अध्यक्ष मनु मिश्रा, सेवादल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष संदीप बरदिया ने प्रदान किए।
जिला
उपाध्यक्ष विनय त्रिपाठी, हेमंत पांडे, शिवा रैकवार, आशीष राजपूत जिला
मीडिया प्रभारी निशांत जैन जिला महासचिव नारायण पटेल, प्रभु साहू, कपिल
विश्वकर्मा, मनीष चौधरी शहर अध्यक्ष योगेन्द्र विश्वकर्मा जिला सचिव अनवर
खान, विमलेश सेन, सोहिल खान, अर्जुन कोरी, मुहम्मद आशिक की नियुक्ति की गई।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी कमलेश उपाध्यया, विक्रम ठाकुर, शशि चौधरी, पवन
गुप्ता, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, आशीष पटेल, ब्रजेश पटेल, अजय सरवरिया एवं सभी
कांग्रेस सेवादल के साथी, सेवादल यंग ब्रिगेड के साथी गण, महिला सेवादल
एवं समस्त कांग्रेस जनों की उपस्तिथि रही।
जैन मिलन वरिष्ठ शाखा की बैठक संपन्न
दमोह।
जैन मिलन वरिष्ठ शाखा अध्यक्ष अतिवीर ऋषभ जैन (स्टेशन मास्टर) की
अध्यक्षता मे शाखा के प्रचार-प्रसार मंत्री वीर संतोष जैन शिक्षक हीरापुर
के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्थापना दिवस के सफलतम् कार्य
क्रम एवं जैन मिलन के सिद्धांतों से प्रभावित होकर, बहुत से नये सदस्यों ने
जैन मिलन की सदस्यता ग्रहण की। आज उन्ही नये सदस्यों
द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित करा कर,एवं महावीर प्रार्थना के बाद, बैठक
प्रायोजक की नातीन कु प्रशा द्वारा शानदार- नृत्य कर मंगलाचरण प्रस्तुत
किया,जिस पर सभी का शुभाशीष प्राप्त किया, तदोउपरांत मंत्री ऋषभ जैन खडेरी
द्वारा पूर्व बैठक का वॉचन एवं की गयी कारवाही से अवगत करा कर आज की बैठक
के बिंदुवार एजेंडा प्रस्तुत कर बैठक प्रारम्भ की। सर्व प्रथम भारतीय जैन
मिलन के स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह पर किये गये कार्य क्रम की
समीक्षा हुई। कार्यक्रम की अच्छी सफलता पर शाखा को धन्यवाद दिया गया, समाज
के वरिष्ठ जन ने भी कार्यक्रम की सराहना की, कुछ छोटी भूल
सुधार हेतु कहा गया।
प्रथम बिन्दु माह जून मे
विश्व्-पर्यावरण दिवस (5 जून) पर शाखा द्वारा दमोह शहर के पर्यावरण सुधार
हेतु, जन सगोष्ठी,स्वक्षता ,जन जागरण अभियान, बृहद् पौधा रोपण की पूर्व
तैयारी, जैसे कार्य क्रमो हेतु, प्रयास एवं अन्य संस्थाओ के साथ उपरोक्त
कार्यक्रमों हेतु वरिष्ठ सदस्य अतिवीर नेम कुमार सराफ, इंजी आर के जैन,यू
सी जैन पं.अखिलेश जी नेम चंद भिड़ा, ने अपने विचार रखे । मुख्य कार्य क्रम
संयोजक वीर डॉ एल सी जैन ने कार्य क्रम की विस्तृत रूप रेखा तैयार
की,जिसको सभी बरिष्ठ सदस्यों एक मत होकर अनुमोदित किया।
कुंडलपुर
दर्शन एवं वहाँ की गौशाला मे, गौसेवा, गौ-ग्रास, के कार्य क्रम हेतु ,
अतिवीर के पी जैन वीर पारस जैन, सतीश जैन डॉ जे के जैन ने सुझाव दिये, जिस
पर कार्य क्रम संयोजक वीर ललित सराफ जी ने कार्य योजना तैयार की,एवं सभी ने
सहमति प्रदान की, शाखा द्वारा योग-शिविर के आयोजन के लिए शाखा वरिष्ठ वीर
मूलचंद् जी एवं पदम चंद खली एवं के सी जैन (कुंडलपुर)ने सुझाव दिये, जिनके
अनुसार योग शिविर संयोजक वीर भरत जैन ने रूप रेखा तैयार की ।शाखा
की नयी सदस्यता ग्रहण करने वाले वीर मनोज सराफ, (रेलवे) , वीर राजीव जैन (
सिचाई विभाग ) एवं वीर सुनील जैन (एलआईसी) को शाखा अध्यक्ष एवं मंत्री
ने बैच लगा कर स्वागत किया। अंत मे मंत्री वीर ऋषभ खडेरी ने सभी का आभार
प्रकट किया।
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक संपन्न
सागर/दमोह। डॉ. श्री हरिसिंह गौर की नगरी सागर में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की दो दिवसीय प्रांतीय बैठक सरस्वती शिशु मंदिर पगारा रोड सागर में रखी गई। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ दिल्ली से राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर के मुख्य आतिथ्य में एवं श्री लच्छीराम इंगले जी प्रांताध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रथम दिवस में विजय कुमार सिंह क्षेत्र प्रमुख, किशन लाल नाकड़ा संगठन मंत्री, देवकृष्ण व्यास सह संगठन मंत्री, गौतम मणि अग्निहोत्री कोषाध्यक्ष, श्यामवीर सिंह राठौड़ प्रांतीय मीडिया प्रमुख के साथ प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमे अखिल भारतीय पदाधिकारी, प्रांतीय पदाधिकारी एवम संगठन मंत्री, सह संगठन मंत्री की उपाथिति रही। प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक द्वितीय दिवस सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुई।
सागर/दमोह। डॉ. श्री हरिसिंह गौर की नगरी सागर में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की दो दिवसीय प्रांतीय बैठक सरस्वती शिशु मंदिर पगारा रोड सागर में रखी गई। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ दिल्ली से राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर के मुख्य आतिथ्य में एवं श्री लच्छीराम इंगले जी प्रांताध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रथम दिवस में विजय कुमार सिंह क्षेत्र प्रमुख, किशन लाल नाकड़ा संगठन मंत्री, देवकृष्ण व्यास सह संगठन मंत्री, गौतम मणि अग्निहोत्री कोषाध्यक्ष, श्यामवीर सिंह राठौड़ प्रांतीय मीडिया प्रमुख के साथ प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमे अखिल भारतीय पदाधिकारी, प्रांतीय पदाधिकारी एवम संगठन मंत्री, सह संगठन मंत्री की उपाथिति रही। प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक द्वितीय दिवस सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुई।
मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम मां
सरस्वती माता का पूजन अर्चन दीप प्रज्वलन किया गया। अखिलेश जी मेहता
प्रांतीय उपाध्यक्ष ने मंचासीन अथितियो व पदाधिकारियों का परिचय कराया,
तत्पश्चात प्रांतीय महामंत्री श्री क्षत्रवीर सिंह जी राठौर के द्वारा
प्रांतीय पदाधिकारियों का परिचय सदन में कराया गया। बैठक के प्रथम चरण में
श्री महामंत्री जी ने विगत प्रांतीय बैठक के प्रतिवेदन का वाचन किया। सदन
द्वारा प्रतिवेदन का ओंकार ध्वनि से सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
शिक्षको की समस्याओं को लेकर सभी जिलों ने अपने अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत
किए। जिसमे शिक्षको को उच्च पदभार प्रक्रिया में विसंगति, नवीन शिक्षा
संवर्ग को वरिष्ठता, क्रमोन्नति ,पुरानी पेंशन के अलावा ग्रीष्मकालीन अवकाश
को नॉन वोकेशनल मानते हुए 30 दिन का अर्जित अवकाश प्रदान करने सहित अनेक
समस्याओं पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए, जिस पर महामंत्री जी द्वारा
बिंदुवार प्रत्येक विषय पर संगठन द्वारा किए गए प्रयास व उसके परिणाम पर
सदन में अपनी बात रखी। दिनांक 13 मई की सुबह राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर के मार्गदर्शन में प्रांतीय अध्यक्ष, महामंत्री सहित
प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मुख्यमंत्री से भेंट कर सार्थक चर्चा करने एवम
उसके शिक्षको के हित में परिणाम शीघ्र आने की बात कही।
राष्ट्रीय
महामंत्री जी ने संगठन में नारी शक्ति की सक्रियता बढ़ाने के लिए जिला स्तर
पर महिला टोली का गठन, महिला सम्मेलन करने हेतु नीति तैयार करने की बात
कही। प्रांताध्यक्ष श्री लच्छीराम इंगले जी ने सभी संभाग के संगठन मंत्री
की नियुक्ति करते हुए घोषणा की जिसमे श्री अजब सिंह जी ठाकुर(पूर्व जिला
शिक्षा अधिकारी सागर) को सागर संभाग के संभागीय संगठन मंत्री के दायित्व
हेतु घोषणा की गई। संगठन द्वारा शिक्षको की समस्याओं को लेकर सत्याग्रह
आंदोलन के परिणाम शीघ्र ही आने की बात कही। बैठक के अंतिम चरण में सागर
संभाग में शिक्षको को प्रताड़ित करने की विचारधारा के साथ कार्य करने वाले
संभाग के संयुक्त संचालक महोदय श्री मनीष वर्मा जी की कार्य शैली पर आपत्ति
व्यक्त करते हुए प्रांतीय महामंत्री श्री क्षत्रवीर सिंह जी राठौर ने
आक्रोश व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री जी को अवगत कराया। संयुक्त
संचालक महोदय द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले तथा संगठन से जुड़े पदाधिकारियों
को प्रताड़ित करने वाली मानसिकता से अवगत कराया। तत्पश्चात सदन में संयुक्त
संचालक लोक शिक्षण सागर श्री मनीष वर्मा की कार्यशैली पर निंदा प्रस्ताव
पारित किया गया। इस निंदा प्रस्ताव को माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखकर
आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रतुतिकरण करने की बात कही। बैठक के अंत में सभी
अतिथियो प्रांतीय, पदाधिकारियों व सेवानिवृत्त शिक्षकों पदाधिकारियों का
स्वागत जिला इकाई सागर के जिला अध्यक्ष,संभागीय अध्यक्ष, नव नियुक्त
संभागीय संगठन मंत्री श्री अजब सिंह जी के साथ सभी जिला पदाधिकारियों के
द्वारा किया गया।
दमोह जिले से कमल सिंघई, पारस कुमार जैन, प्रमेंद्र
जैन, कमलेश सेन एवम महेंद्र कुमार जैन की उपस्थिति रही। आभार जिलाध्यक्ष
राकेश कुमार गुप्ता ने व्यक्त किया। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन दमोह, संभाग प्रभारी, द्वारा कल्याण मंत्र का उच्चारण
के साथ बैठक का समापन हुआ। अजब सिंह ठाकुर के संभागीय संगठन मंत्री
नियुक्त होने पर जिला इकाई दमोह द्वारा बधाइयां प्रेषित की गई।
0 Comments