जैन मिलन द्वारा सकोरे वितरण, पट्टिका लगवाई..
दमोह।
भीषण गर्मी को देखते हुए जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह द्वारा आज महावीर
वार्ड में घर घर जाकर मिट्टी के सकोरो का वितरण किया गया है। कार्यक्रम प्रभारी सचेंद्र जैन ने बतलाया कि खरगोन के
बाद प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में दमोह जिला भी शामिल है ऐसे में पक्षियों
को पीने के पानी की समस्या आगई है, अभी कुछ समय पूर्व बरसात के कारण इस
समस्या से निजात मिल गया था लेकिन अब पुनः भीषण गर्मी के कारण पक्षियों को
पानी के लिए व्याकुल देखा जा सकता है।
संदीप जैन
ने बतलाया कि देव पार्श्वनाथ दिगंबर जैन सिंघई मंदिर जी के शिखर ऐवं संतोषी
माता पहाड़ी क्षेत्र पर हजारों कबूतर हमेशा बैठे दिखाई दे जाते हैं इसलिए
शाखा ने सर्वप्रथम इसी क्षेत्र में सकोरों का वितरण किया है
अध्यक्ष सुधीर जैन ने बतलाया कि 2023 मे भगवान महावीर स्वामी को मोक्ष
प्राप्त करे हुए 2550 बर्ष पूर्ण हो गये है इसलिए हमने प्रत्येक घर पर ऐक
पट्टी भी लगाई है जिसमें भगवान महावीर स्वामी 2550वां निर्वाण महोत्सव लिखा
हुआ है। पट्टी लगाने का उद्देश्य है कि सभी समाज जन इस बर्ष को विशेष उत्साह से मनायेंगे। कार्यक्रम
में दिलेश जैन चौधरी, जिनेन्द्र जैन उस्ताद, अरुण जैन
कोर्ट, मुकेश मम्मा, प्रमोद बड़कुल, संजीव शाकाहारी, राकेश पलंदी, संदीप
जैन, राजेश ओशो,सबन जैन सिल्वर, अशोक जैन, जिनेन्द्र जैन की उपस्थिति
रही है।
कानेटकर भवन में नारद जयंती समारोह संपन्न
दमोह। नारद जयंती उत्सव समिति द्वारा आयोजित नारद जयंती कार्यक्रम स्थानीय कानेटकर भवन में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार नारायण सिंह ठाकुर, नरेंद्र दुबे एवं दमोह पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन करके किया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा पत्रकारों के समक्ष अपनी बात को रखा गया। कार्यक्रम में नारद जयंती उत्सव समिति की ओर से एडवोकेट दीपक तिवारी मुकेश चौरसिया हिमांशु रैकवार अजय सिंह लोधी रिंकेश साहू सहित समस्त पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति रही।
आज जनसुनवाई में 108 आवेदन आये
दमोह। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का अयोजन किया गया। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने मौजूद रहकर आवेदकों के आवेदन लिए और उनका मौके पर निराकरण करने का प्रयास किया।
साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा समय.सीमा में निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये। आज जनसुनवाई में 108 आवेदन आये।
राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा ब्रीफिग बैठक आज.. दमोह। मप्र राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा.2022 का आयोजन 21 मई 2023 को जिले के 06 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाना प्रस्तावित हैं। डिप्टी कलेक्टर आरएल बागड़ी ने बताया उक्त परीक्षा हेतु ब्रीफिग बैठक का आयोजन आज 17 मई 2023 को अपरान्हृ 04 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया जायेगा। उन्होंने सभी केंद्राध्यक्ष तथा आर्ब्जर आयोजित ब्रीफिग बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का आग्रह किया हैं।
प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 19 को.. दमोह। अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दमोह ने बताया शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मारुताल जबलपुर रोड दमोह में 19 मई 2023 को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें फिटर बेल्डर मैकेनिक डीजल इलेक्ट्रिशियन मोटर मैकेनिक व्यवसाय के आईटीआई पास आउट प्रशिक्षणार्थी उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
झलौन में गौशाला निर्माण कार्य को पूर्ण कराने ज्ञापन
दमोह। जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय को भगवती मानव कल्याण संगठन ने सौंपा ज्ञापन संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ सुजान सिंह जी ने बताया कि मुख्यमंत्री गौशाला का निर्माण किया जा रहा है जिसका संचालन जय माल बाबा स्व सहायता समूह झलोन द्वारा किया जा रहा है गौशाला में अधूरे निर्माण कार्य हैं।जैसे भुसा गोदाम का छप्पर अव्यवस्थित एवं टूटा हुआ है जिससे भूसा भंडारा में समस्याएं आ रही हैं एवं पानी हेतु शासन द्वारा जो बोर करवाया गया है उसमें पानी नहीं है। शासन द्वारा बनाया गया चरागाह निर्माण भी अधूरा पड़ा हैं।
0 Comments