Header Ads Widget

विधायक अजय टंडन ने वार्डो में विधायक निधि बांटी.. भाजपा के केवलारी और सासा शक्तिकेंद्र में बैठक.. स्वावलंबी भारत अभियान की वृहद बैठक.. सहकारी समिति कर्मचारी संघ का विधायक को ज्ञापन.. सौंधी माटी काव्यं ग्रथ की प्रति भेंट की.. निःशुल्क आठ दिवसीय समर केम्प का शुभारंभ..

वार्डो में जाकर विधायक अजय टंडन ने दी विधायक निधि

दमोह। नगर के अनेक वार्डो की जनता पिछले काफी सयम से विधायक अजय टंडन के भ्रमण के दरम्यान वार्डो में हो रही है।

 कई तरह की समस्याओं से अवगत कराया था जिस पर संज्ञान लेते हुए मंजु वीरेन्द्र राय नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुषमा विक्रम ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतनचंद जैन, डी.पी. पटेल एवं वार्ड वासियों की उपस्थिति में सिविल वार्ड 6 विवेकानंद नगर में राजू बगीरा पार्षद के घर के सामने पार्क निर्माण, टपरिया टोला में सामुदायिक भवन साथ सिविल वार्ड नं. 7 आलोक चंदेल मिक्की के वार्ड में माता मंदिर के लिय विधायक निधि वार्डवासियों की उपस्थिति में दी गई। 

इसी प्रकार हटा नाका मुक्तिधाम में उमा गुप्ता की मांग पर चबूतरा निर्माण, बजरिया न 7 में पूर्व पार्षद मुरसलीन कुरैशी, नौशाद खान एवं वार्डवासियों की मॉंग पर उर्दू हायर सेकेन्डरी स्कूल में निर्माण, बजरिया वार्ड नं 4 मे कीर्ति गोपाल मास्टर के वार्ड में स्थित सामुदायिक भवन के अतिरिक्त कक्ष  ताल निर्माण के लिए निधि दी गई। उसके बाद कापरेटिव बैंक स्थित माता मंदिर के जीर्णोधार के लिय निधि एवं अंत में सुदामा दुबे, अजय सरवरिया, मंजीत यादव, वीरेन्द्र राजूपत, अशोक राजपूत की उपस्थिति में सी.सी. निर्माण के लिए विधायक निधि दी गई। विधायक अजय टंडन के कहना था कि जनसमस्याओं के निवारण हेतु वह लगातार प्रयासरत है।

पथरिया मंडल के केवलारी और सासा शक्तिकेंद्र की बैठक

दमोह। भारतीय जनता पार्टी के बूथ विजय संकल्प अभियान के अंतर्गत पथरिया विधान सभा क्षेत्र के सासा और केवलारी शक्तिकेंद्र की संयुक्त बैठक हनुमान मंदिर यज्ञशाला परिसर केवलारी में आयोजित की गई। जिला सह मीडिया प्रभारी और मंडल प्रभारी महेन्द्र जैन, विधान सभा संयोजक देवी सिंह नंदरई अतिथि रहें। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ललित पटेल ने की। सर्वप्रथम मां भारती और पितृ पुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। बूथ के नव मतदाताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

 मंडल प्रभारी महेन्द्र जैन ने कहा कि कार्यकर्ता अथक परिश्रम और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं। बूथ विजय संकल्प अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचकर उन्हें पार्टी की रीति-नीति एवं केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने का काम करेंगे। विधान सभा संयोजक देवी सिंह नंदरई ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक घर में एक नहीं अनेंकों योजानाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ से कोई गरीब वंचित है, तो बूथ अध्यक्ष, बूथ की समिति, पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति के सदस्य उन्हें लाभ दिलाने का काम करें।

 मंडल अध्यक्ष ललित पटेल ने सभी से आग्रह किया कि 22 प्रकार के करणीय कार्यों को बूथ पर निरंतर करना है। बूथ के नवमतदाताओं के साथ विभिन्न समाजों के प्रमुखों से मिलकर उन्हें पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराना बूथ समिति, पन्ना प्रमुख और बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसमें हमे घर घर जाकर पार्टी की विचार धारा से आम जनता को जोड़ना है। संचालन मंडल महामंत्री राजेन्द्र समदारिया ने किया। शक्तिकेंद्र प्रभारी जगदीश पटेल और बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए और पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता की खास उपस्थिति रही।

स्वावलंबी भारत अभियान जिला टोली की बैठक संपंन
दमोह। स्वावलंबी भारत अभियान की जिला टोली की वृहद बैठक हुई यह बैठक आदरणीय विभाग कार्यवाह रामलाल जी पटेल एवं जिला कार्यवाह श्री कमलेश जी पटेल की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस बैठक में पूर्णकालिक दीपेश उपाध्याय जी ने अतिथि परिचय करवाया। जिला समन्वयक मनोहर जी ने बैठक में दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यशाला एवं कटनी में हुए प्रांतीय विचार वर्ग प्रशिक्षण की कार्यशाला व केंद्रीय प्राप्त निर्देशों तथा आगामी अभियान की कार्यशाला एवं अनेक योजनाओं के संबंध में विस्तार से सभी को जानकारी दी एवं जिले में होने वाल स्वाबलंबी भारत अभियान क कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

 विभाग कार्यवाह जी ने रोजगार सृजन केंद्रों की स्थापना वा उनके संचालन रोजगार सृजन केंद्रों में आने वाल युवक युक्तियां को हम किस प्रकार शासन की योजनाओं के संबंध बताकर एवं सहायता करके उन्हें स्वरोजगार में स्थापित कर सकते हैं के संबंध में भी चर्चा की। आदरणीय जिला कार्यवाह जी ने रोजगार सृजन केंद्र क रखरखाव संचालन पूर्णकालिक क मानदेय हेतु निधि संग्रह के संबंध में भी सभी को अवगत कराया। इस बैठक में सम विचारधाराओ के दायित्वानो ने अपने सुझाव भी साझा दिए। विभाग संयोजक प्रताप पटेल जी, स्वावलंबी भारत अभियान के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चंद्रभान पटेल जी का मार्गदर्शन मिला कल्याण मंत्र पश्चात बैठक का समापन किया गया।

सहकारी समिति कर्मचारी संघ का विधायक को ज्ञापन
दमोह। कई वर्षो से अपनी मांगों को लेकर सहकारी समिति कर्मचारी संघ के कर्मचारियों जिन्होंने पूर्व में कई आंदोलन किये भूख हड़ताल की और भोपाल जाकर उन्होंने अपनी मांगे सरकार के सामने रखी किन्तु उनकी मांगे बेनतीजा निकली। समस्त सहकारी समिति के कर्मचारियों ने सहकारी समिति कांग्रेस प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय बहादुर ठाकुर के नेतृत्व में विधायक कार्यालय पहुंचकर उनकी जिला स्तर की मांगे स्वीकृत कराने उन्होंने विधायक अजय टंडन एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष रतनचंद जैन को ज्ञापन सौंपा।

सहकारी समिति के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र तिवारी सचिव राकेश रजक ने कहा कि पैक्स सरकारी समिति कर्मचारी संघ उनसे अनुरोध करता है कि दिनांक 10 मार्च 2022 को आदेश क्र. साख/ विधि/ 2022 / 655 में स्पष्ट रूप से लिखा है कि सहायक आयुक्त सहकारिता समस्त मध्यप्रदेश को आदेशित किया गया है कि सेवा नियम के प्रावधानों से कम वेजन देश नहीं होगा अतः उनकी मांग है कि हम समस्त जिले के सहकारी कर्मचारियों को एक समान कार्य करने वालो को एक समान वेतन दिलाने माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखे अथवा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के वयन पत्र में हमारी मांगे जुड़वाये। इस अवस पर रद्युवीर सिंह भदौरिया, वीरेन्द्र दुबे, संजय भट्ट, डीडी पाठक, महेन्द्र पाठक, सुनील पांडे, मुन्ना लाल गौतम, श्रीपाल जैन, गगन ठाकुर, संतोष पांडे, विजय पांडे, अनिल पांडे, डेलन सिंह, महेन्द्र श्रीवास्तव, पप्पू रजक सहित समस्त बड़ी संख्य में कर्मचारी संघ की उपस्थिति रही।


सौंधी माटी काव्यं ग्रथ जीआर वाजपेयी को भेंट किया

दमोह। अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य पंडित महेशदत्त त्रिपाठी ने अपने दमोह प्रवास के दौरान दमोह पेंशनर एसोएसशन के प्रचार सचिव श्री जी.आर. वाजपेयी के सिविल वार्ड नं.3 स्थित निवास पर पहुंंचकर देश में चर्चित अपना सुचरिचित काव्य ग्रंथ सौंधी माटी एवं हमारे अनुमान भेंटकर उनके सुदीर्घ जीवन की कामना की। 

समाजसेवी जीआर वाजपेयी ने इस अवसर पर अपने पुराने सहयोगी सागर के प्रसिद्व साहित्यकार स्व.शिक्षाविद आचार्य महेश दत्त त्रिपाठी को शुमकामना देते हुए कहा कि इस का व्यंग्रथ में धर्म, अध्यात्म एवं प्रकृति तथा जीवन से जुड़े विषयो का उचित शब्य संयोजन के साथ विश्वशांति, जनकल्याण से ओतप्रोत रचनाओ ाक सृजन सराहनीय एवं स्वागतेय प्रयास है। श्री त्रिपाठी ने वाजपेयी परिवार के सदस्यों मनीष वाजपेयी, विक्रांत शिक्षक, शिवकाना सहित सभी से भेंट कर शुभकामनाएं दी।

निःशुल्क आठ दिवसीय समर केम्प का शुभारंभ..

दमोह। अग्रवाल जन जागरण समाज कल्याण समिति के द्वारा निशुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें राजा अग्रवाल मैरिज हॉल धगट चौराहे पर 15 मई से लेकर 22 मई तक यह कैंप चलेगा ।

 कैंप की शुरुआत वैश्य महा सम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रवि शंकर अग्रवाल, राजा अग्रवाल वैश्य महासम्मेलन की संभागीय महिला अध्यक्ष रितु अग्रवाल  महिला महासभा की प्रदेश महामंत्री रमा अग्रवाल महिला मिलन समिति अध्यक्ष संगीता अग्रवाल युवा एकता मंच अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल अग्रवाल तरुण मंच अध्यक्ष कृष्णकांत अग्रवाल  जन जागरण समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष स्वप्नेश अग्रवाल के द्वारा भगवान गणेश माता लक्ष्मी महाराजा अग्रसेन के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समर कैंप की शुरुआत की गई।

 जिसमें श्री मति रितु अग्रवाल के द्वारा योगा क्लास श्री मयंक अग्रवाल के द्वारा स्पोकन इंग्लिश क्लास श्रीमती नीलम अग्रवाल के द्वारा ड्राइंग पेंटिंग मेहंदी क्लास श्रीमती रिद्धि अग्रवाल के द्वारा ऑयल पेस्ट कलर व वुड एबीसीडी मास्टर दीपांशु अग्रवाल के द्वारा डांस क्लास प्रशिक्षण प्रारंभिक किया गया। जिसमें मुख्य रुप से अनिल अग्रवाल कपिल अग्रवाल गणेश अग्रवाल अनिमेष अग्रवाल विकास अग्रवाल शशांक अग्रवाल नितिन अग्रवाल तरुण अग्रवाल मंजू ,अंजली आभा,सुनीता,प्रीति,मोनिका,शिवि सरस् अंशुल पराग समृद्धि अदिति महक पवन ऋषि स्नेह अनन्या शिवानी आयुष आदित्य गौरी अनिकेत अमन प्रज्ञा रामजी रोशनी शिवांश अदिति स्वस्ति पूर्णिमा अनुज ऋषि अंकिता सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष बच्चों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments