समग्र सेवा संस्थान का सदस्यता कार्यक्रम..
दमोह। जबेरा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत भाट खमरिया में डॉक्टर ज्ञानेश हल्दिया जीवन समग्र सेवा संस्थान समाज सेवी संस्था जयपुर राजस्थान द्वारा संस्थान की सदस्यता समारोह का आयोजन हाई स्कूल ग्राउंड मैं किया गया संस्थापक श्रियांश जैन ने बताया संस्था का उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना महिला सशक्तिकरण आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे बच्चियों को निशुल्क शिक्षा पुस्तक गणवेश गरीब परिवार के बच्चों को देना सर्दी के समय गरीब बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरण करना नशा मुक्ति अभियान चलाना प्रथम चरण में संस्था द्वारा गणवेश वितरण गरीब परिवार के बच्चों को जुलाई माह में किया जाएगा..
जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने कहा कि वास्तव में जैन समाज की संस्थाओं द्वारा लगातार संपूर्ण भारत वर्ष में एक अनोखी पहल की जाती है पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी ने कहा कि वास्तव में ऐसी संस्थाएं सराहना के पात्र हैं निस्वार्थ सामाजिक संगठन प्रमुख सचिन मोदी ने कहा कि मैं पिछले 5 वर्षों से निस्वार्थ सामाजिक संगठन परिवार चला रहा हूं जिसमें लगातार क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहयोग का प्रयास करता हूं..
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन निस्वार्थ सामाजिक संगठन प्रमुख सचिन मोदी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन नीरज जयसवाल ग्राम सरपंच पंचम सिंह प्रवीण राय नरेंद्र जैन पूर्व सरपंच आभार व्यक्त श्रेयांश जैन द्वारा किया गया ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही
कलेक्टर एसपी ने जेल भ्रमण कर निर्देश दिए
दमोह । कलेक्टर मयंक अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह दमोह जेल पहुंचे। उन्होंने जेल की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा समय.समय पर जेल का निरीक्षण किया जाता है। कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह का यह जिला जेल का पहला दौरा था।
कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने जेल का भ्रमण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जेल के उप अधीक्षक सीएल प्रजापति ने अधिकारियों का पुष्पगुच्छों के माध्यम से स्वागत किया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह एसडीएम गगन विशेन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अर्चित जैन ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया..दमोह। ग्राम कुम्हारी के छात्र अर्चित जैन पिता सुनील जैन ने श्री गुरूनानक सेकेंडरी स्कूल में अध्यनरत थे जिन्होनें वाणिज्य संकाय सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 12 वीं 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये..
जिसमें छात्र से अकांउट विषय में 100 से में 10 अंक प्राप्त किये है एवं श्री गुरूनानक स्कूल के अनुसार जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के शिक्षको एवं अभिभावको ने अर्चित के उज्जवल भविष्य की कामना की है। अर्चित आगे दिल्ली में सीए की पढ़ाई करेगें।
मौली सीरोठिया जिले में तृतीय. दमोह। महर्षि विधा मदिर की 12 वीं कक्षा में अध्यनरत सी.बी.एस.ई. की छात्रा कु. मौली सीरोठिया ने बायोसाइंस में 96.4 अंक प्राप्त किया।
वह पूरे विधालय में प्रथम एव जिले में तीसरे नम्बर पर रहकर विधालय के साथ साथ अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन किया। वह अधिवक्ता प्रमेश सिरोठिया की पुत्री एवं एस.डी.ओ. रहें स्व. रमेश सीरोठिया की नातिन है।
नि.क्षय मित्र बने डॉ रघुनंदन चिले..दमोह। कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तुलसा ठाकुर एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ गौरव जैन के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दमोह जिले के वरिष्ठ चिकित्सक एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉण् रघुनंदन चिले से डीपीसी दीपक सिंह राजपूत ने संपर्क करए उन्हें गरीब दुखी टीबी मरीजों को पोषण आहारए फूड बास्केट 06 माह तक वितरित करने के लिए उन्हें नि.क्षय मित्र बना कर सहमति पत्र में सहमति ली गई।
उन्हें बताया गया कि उक्त अभियान के अंतर्गत गरीब टीबी मरीज को 6 माह तक पोषण आहार कि फूड बास्केट ;3 किलो चावलए 2 किलो दाल 1 किलो सरसों का तेल 1 किलो दूध पाउडर प्रोटीन पाउडर देना है जिसमें उन्होंने अपनी सहमति दी और संकल्प लिया कि प्रत्येक माह एक गरीब टीबी मरीज वह गोद लेंगेए जिसे 6 माह तक फूड बास्केट वितरित करेंगे। अब तक डॉक्टर चिले दो टीबी मरीजों को गोद ले चुके हैं एनटीईपी स्टाफ के डीपीसी दीपक सिंह राजपूत एवं एसटीएस दमोह चेतन अग्रवाल घर.घर जाकर सभी से नि.क्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।
बृद्ध आश्रम में मनाया गया मातृ दिवस..दमोह। बृद्ध आश्रम में मातृ दिवस उत्कृष्ट शिक्षा एवं स्वास्थ्य महिला समिति की अध्यक्षा अनीता राजपूत एवं सचिव वर्षा शुक्ला सहित समिति के समस्त सदस्यों के द्वारा बृद्ध आश्रमए में जाकर के उपस्थित माताओ को तिलक एवम् पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित कर मातृ दिवस मनाया।
बृद्ध आश्रम में प्रतिदिन उपयोग की वस्तुएं जैसे राशन दंतमंजन ब्रश जीवी साबुन तेल शैंपू कंगी चवनप्राश बिस्किट हर्बल चाय आदि का गिफ्ट हेमपर भी उत्कृष्ट शिक्षा एवं स्वास्थ्य महिला समिति के सदस्यों के द्वारा सभी उपस्थित सभी माताओं एवं बुजुर्गों को वितरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उत्कृष्ट शिक्षा एवं स्वास्थ्य महिला समितिह के सदस्यों की उपस्थिति रही।
जैन मिलन नेमी नगर महिला शाखा की बैठक
दमोह।
भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 की नेमी नगर महिला शाखा दमोह की मासिक
बैठक का आयोजन शाखा सदस्य एवं क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती कविता जैन के निवास
स्थान पर सम्पन्न हुआ। बैठक में योग दीदी श्रीमती अनीता जैन को शाखा
अध्यक्ष श्रीमती सीमा द्वारा आमंत्रित किया गया ,जिसमें उन्होंने योग के
आसन के साथ साथ महिलाओं को घरेलू उपचार भी बतलाए
द्य सभी ने महिलाओं संबंधी
समस्याओं को दीदी से साझा किया और उपचार की जानकारी ली द्य दीदी का सम्मान
मंत्री डॉक्टर सविता जैन, कोषाध्यक्ष डाली, संयोजिका शोभा रश्मि ने किया।
साथ ही आने वाली श्रुत पंचमी जैन पर्व के आयोजन की रूपरेखा तैयार की
जिसमें सभी वीरांगनाओं ने अपने विचार रखे। श्रीमती चंद्रप्रभा, रोशनी,
सीमा आगरा, अनीता, सीमा स्टूडियो, नेहा, सुधा, संध्या, पदमा, राखी,
प्रिंसी, दिशा, सीमा दिगंबर सभी वीरांगनाओं की उपस्थिति रही। सभी ने
ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में भाग लिया और सुस्वादु भोजन का आनंद लिया बैठक
का समापन अरहंत जय-जय स्तुति से किया गया।
पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का कलशयात्रा से शुभारंभ
0 Comments