बुंदेली महोत्सव समिति ने जताया सभी का आभार
दमोह। बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित 15 दिवसीय बुंदेली दमोह महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम और सम्मान समारोह के साथ समापन हो गया। समापन
कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वरों के मधुर गीतों के साथ प्रारंभ हुआ उसके
पश्चात महोत्सव समिति द्वारा दशकों में से ही लोगों को
बुलाकर लकी ड्रॉ निकाले गए। जिसके पश्चात महोत्सव समिति
द्वारा स्वर श्री नृत्यश्री कौन है दमदार, वाद्यश्री, चित्रकला प्रतियोगिता
के विजेताओं को स्मृति और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही
विगत 15 दिनों से महोत्सव में विभिन्न व्यवस्थाओं को देख रहे सभी सहयोगियों
को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महोत्सव समिति के अध्यक्ष
अंबालाल पटेल, उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा, सिद्धार्थ मलैया, विवेक शेंडेय,
सचिव प्रभात सेठ, मोहित संगतानी आदि सभी ने सभी को स्मृति चिन्ह भेंट कर
सम्मानित किया।
महोत्सव समिति द्वारा स्वरश्री
प्रभारी लक्ष्मीकांत तिवारी, डॉ स्वाति गौर और उनकी टीम, नृत्यश्री प्रभारी
दिनेश प्यासी, भरत भट्ट, कौन है दमदार से हृदय नारायण तिवारी, वाद्यश्री
विजय नामदेव, टेक्निकल अजीत उज्जैनकर, पंकज चतुर्वेदी, मंच सज्जा रितेश
विश्वकर्मा, एंकरिंग आलोक सोनवलकर और टीम, साइकिल स्टैंड प्रभारी हरी रजक,
सत्यम चौबे, मंच सूची व्यवस्था कृष्णा तिवारी, अखिलेश गिरी गोस्वामी, लाइव
प्रसारण के लिए असलम खान डीसीएन, कुणाल मलैया ओम टीवी, प्रदीप राजपूत,
महिला कार्यक्रम हेतु पूजा मलैया, रोजी बग्गा, प्रतिभा तिवारी, प्रियंका
सुरेखा, भजन मंडली प्रभारी मीना पाठक, खेल प्रतियोगिता प्रभारी कमल
करोसिया, अजय मशीह, आरबी सिंह, झूला व्यवस्था प्रभारी संजू यादव, कामेश
शर्मा, पवन विदौल्या,
कार्यालय देख रहे घनश्याम पाठक, राजू नामदेव, लालू
जैन, जयपाल सिंह, अमित जैन, मनीष जैन, अखिलेश हजारी, मीडिया से मयंक वाधवा,
अखिलेश सिंह, नीलेश चौरसिया, सलमान खान एवं आदि अन्य व्यवस्थाओं को देख
रहे रवि गोस्वामी, नीलेश सिंघाई, नीतू मलैया, कपिल सोनी, आकाश जड़िया,
गीतेश अठ्या, मनीष तिवारी, संदीप रैकवार, अमित वर्मा, नीलेश परोचे, डीके
रोहित, सौरव रोहित, धर्मेंद्र अहिरवार आदि सभी तो स्मृति चिन्ह भेंट कर
सम्मानित किया गया। लकी ड्रॉ विजेता प्रथम मधुर जैन, द्वितीय मुहम्मद मजीद खान, तृतीय राजेश कुमार मिश्रा, चतुर्थ घनश्याम सैनी, पांचवा कलीम शा, लकी ड्रॉ प्रभारी देवेंद्र जैन रहे।
नृत्यश्री के ग्रुप ए से प्रथम
वृंदा तिवारी, द्वितीय आरल डिसिल्वा, तृतीय सानवी पटेल, ग्रुप बी से प्रथम
वागीशा सैनी, द्वितीय आयुष गुप्ता, तृतीय समीक्षा मालवीय सांत्वना चंचल
राजपूत ग्रुप सी से प्रथम हर्षित साहनी, द्वितीय पूर्वी सिंघाई अंकिता
कोरी, तृतीय वैदही पटेल रही। चित्रकला प्रतियोगिता
विजेता ग्रुप ए अशोक विश्वकर्मा प्रथम, अभी विश्वकर्मा द्वितीय, हेमंत
सुमन तृतीय, ग्रुप बी गोमती पटेल प्रथम, राजनंदिनी विश्वकर्मा और अदित्री
सोनी द्वितीय, मुस्कान सुमन तृतीय, ग्रुप सी चैतन्य नामदेव प्रथम, दीपांशी पटेल द्वितीय, आरना जैन तृतीय, चित्रकला के निर्णायक दिलीप नामदेव रहे तथा प्रभारी रितेश विश्वकर्मा रहे।
CBSC हाईस्कूल परीक्षा कु हर्षिता जैन का सुयश
दमोह। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा दसवीं के परिणाम में सेंट जॉन्स स्कूल दमोह की छात्रा कुमारी हर्षिता जैन ने 95.6प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम तथा जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर गुरुजनों, विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया, इनके पिता प्रमेंद्र कुमार जैन शासकीय शिक्षक एवं मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हैं।
दमोह। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा दसवीं के परिणाम में सेंट जॉन्स स्कूल दमोह की छात्रा कुमारी हर्षिता जैन ने 95.6प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम तथा जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर गुरुजनों, विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया, इनके पिता प्रमेंद्र कुमार जैन शासकीय शिक्षक एवं मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हैं।
इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य
तथा शिक्षक महेश पाठक मौली मिस, अल्का जैन, केके दुबे, रानू मिस सहित समस्त
विषय शिक्षकों के साथ श्रीमती सावित्री जैन, ध्यानचंद जैन (दादा दादी)
सुषमा जैन (बुआ), शुभी जैन बहिन, विनीता जैन, नीलम जैन, पारस जैन जी,
प्रदीप अग्रवाल जी, महेंद्र जैन जी, कमलेश सेन, नितिन श्रीवास्तव, आदित्य
चौरसिया, वीरेंद्र ठाकुर (सैनिक मेडिकल), एलपी चौरसिया, अनिल जैन, एमके
खरे एवं जिले के शिक्षकों द्वारा बधाई प्रेषित की गई।
प्रफुल्ल बने पुनः जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी
दमोह। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार विधायक अजय टंडन, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष मंजु वीरेन्द्र राय, शहर अध्यक्ष मनु मिश्रा की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने प्रफुल्ल श्रीवास्तव को जिला कार्यकारिणी में महामंत्री पद पर मनोनित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी बनाया है।
दमोह। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार विधायक अजय टंडन, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष मंजु वीरेन्द्र राय, शहर अध्यक्ष मनु मिश्रा की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने प्रफुल्ल श्रीवास्तव को जिला कार्यकारिणी में महामंत्री पद पर मनोनित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी बनाया है।
उनके
मनोनयन पर प्रताप सींग लोधी, राशु चौहान, कमलेश उपाध्याय, सतीश जैन, मानक
पटेल, राजेश तिवारी, लक्ष्मण सींग, रजनी ठाकुर, विक्रम ठाकुर, वीरेन्द्र
चौबे, संजय सेठ, मिक्की चंदेल, आशीष पटेल, अजय सरवरिया, अनिल जैन सहित नगर
के पार्षदो ब्लॉक अध्यक्षो मोर्चा संगठन मंडलम सेक्टर के कांग्रेसजनों ने
बधाई दी है।
रैकवार मांझी समाज 16 मई को सौंपेगा ज्ञापन
दमोह। रैकवार मांझी समाज जिला दमोह के वरिष्ठ समाजसेवी एवं समाज के संरक्षक स्वर्गीय श्री कलु उर्फ हीरा रैकवार की 6 मई 2023 को अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा साज़िसन निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे रैकवार समाज एवं सामाजिक संगठनों में रोष व्याप्त है
दमोह। रैकवार मांझी समाज जिला दमोह के वरिष्ठ समाजसेवी एवं समाज के संरक्षक स्वर्गीय श्री कलु उर्फ हीरा रैकवार की 6 मई 2023 को अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा साज़िसन निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे रैकवार समाज एवं सामाजिक संगठनों में रोष व्याप्त है
समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा लगातार प्रशासन से
संपर्क करके उक्त अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करके उन पर कठोर कार्यवाही
करने की मांग एवं इनके अवैध निर्माणों को तोड़ने और उक्त अपराध में शामिल
साजिश कर्ताओ के नाम उजागर कर समाज को न्याय दिलाने उद्देश्य समस्त रैकवार
मांझी समाज एवं समस्त सामाजिक संगठन दिन मंगलवार 16 मई 2023 को अंबेडकर चौक
पर वृहद आंदोलन एवं माननीय गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन को कलेक्टर के
माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करेगा जिसमें जिले के समस्त महिलाओं बच्चों और
सामाजिक लोगों की सहभागिता रहेगी ..
0 Comments