Header Ads Widget

युवा मोर्चा के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा के साथ निकला हजारों बाईक का काफिला.. पटवारी संघ की अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल जारी.. KN गर्ल्स कालेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजन.. नील कमल गार्डन में गरबा महोत्सव की तैयारियां जोरो पर..

युवा मोर्चा के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा के साथ निकला हजारों बाईक का काफिला..

दमोह - भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का लेखा जोखा जनता तक पहुंचाने के लिए बिभिन्न स्थानों से पांच रथों को रवाना किया गया है जो कि 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती पर भोपाल में आयोजित विशाल कार्यकर्ता महासम्मेलन में पहुँचेगे जिसमें से एक रथ 19 सितंबर को दोपहर दमोह जिले के पथरिया विधानसभा में पहुंचा जिसमें पथरिया विधानसभा के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्षों द्वारा अपने-अपने मंडल से बाइक रैली निकालकर युवाओं के साथ जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया एवं बाइक रैली काफिले के साथ जन आशीर्वाद यात्रा को हटा विधानसभा तक पहुंचा इसके बाद हटा विधानसभा के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्षों द्वारा आयोजित बाईक रैली ने जन आशीर्वाद यात्रा हटा विधानसभा में यात्रा के साथ रही एवं जन आशीर्वाद यात्रा को अगले दिन दमोह विधानसभा तक पहुंचाया.

इसके बाद दमोह विधानसभा के युवा मोर्चा की बाईक रैली जन आशीर्वाद यात्रा काफिले के साथ रही और दोपहर में यात्रा को जबेरा विधानसभा तक पहुंचाया इसके बाद जबेरा विधानसभा के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के साथ जबेरा विधानसभा के राजघाट पर जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया और जबेरा विधानसभा भ्रमण करते हुए बाइक रैली काफिले के साथ जन आशीर्वाद यात्रा को जबलपुर जिले की सीमा तक पहुंचाया इस तरह से दमोह जिले की चारों विधानसभा में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपनी-अपनी विधानसभा में अपने-अपने मंडल की बाइक रैली को लेकर यात्रा के साथ चले और जगह-जगह पर यात्रा का स्वागत किया युवा मोर्चा के इस कार्य को जिला अध्यक्ष ने सराहना करते हुए कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिले की चारों विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा की शोभा में जो चार चांद लगाए हैं उसके लिए मैं दमोह जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवं प्रत्येक कार्यकर्ता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं
KN गर्ल्स कालेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव
दमोह। शासकीय कमला नेहरु महिला महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी.एल.जैन के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ, PG कालेज के प्राचार्य डॉ के पी अहिरवार, जनभागीदारी के अध्यक्ष चन्द्रभान पटैल, डॉ किरण दुबे, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी.एल.जैन महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ एन. पी. नायक, युवा उत्सव प्रभारी डॉ रेखा जैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजन में शासकीय महाविद्यालय पथरिया, शासकीय महाविद्यालय हटा, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह, शासकीय महाविद्यालय जबेरा, शासकीय महाविद्यालय तेन्दुखेड़ा, डॉ विजयलाल स्मृति महाविद्यालय दमोह, ओजस्विनी महाविद्यालय दमोह ने सहभागिता की।

रुपांकन पक्ष के अंतर्गत रंगोली, विद्या के संयोजक डॉ मुदिता प्रवीण श्रीवास्तव, स्पॉट पेटिंग, पोस्टर, काटॅूनिंग, के संयोजक श्री दीपक कुमार सैनी, तथा क्ले माडॅलिंग की संयोजक  डॉ मालती नायक रही।विघाओ के निर्णायक  दिलीप नामदवे,  शिवंम, डॉ किरण दुबे, श्री नीरजा श्रीवास्तव, श्रीमती वंदना पचौरी, अब्दुल नफीस, श्रीमती सुषमा तिवारी के द्वारा किया गया । रंगोली विद्या में ओजस्वनी महाविद्यालय की छात्रा रितु जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह के छात्र जयदीप सेन, प्रथम स्थान प्राप्त किया । स्पॉट पेटिंग में पूनम प्रजापति शासकीय महावि. हटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । पोस्टर में शासकीय कनेम महाविद्यालय  की छात्रा कुमकुम सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कार्टनिंग में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह की छात्रा साक्षी जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।कोलाज में शासकीय क.ने.म.महाविद्यालय  की छात्रा वैशाली लोघी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  संचालन डॉ अवधेश जैन प्राध्यापक आभार डॉ आराधना श्रीवास सहा.प्राध्यापक द्वारा किया गया।

 नीलकमल गार्डन में गरबा महोत्सव 15-23 अक्टू तक

दमोह। गरबा महोत्सव 15 से 23 अक्टूबर तक चलेगा गरबा में नवरात्रि का उत्सव शुरू होने वाला है, जिसमें शहर में गरबे को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. इसके पहले गरबा 1.0 हो चुका है यह दूसरा साल गरबा 2.0 होने वाला है जो कि अभी गरबा की प्रेक्टिस चालू है दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक नीलकमल गार्डन किल्लाई नाका दमोह और रजिस्ट्रेशन अभी भी चालू है इसी को लेकर स्थानीय नील कमल गार्डन में गरबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रतिभागी अपना बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. 

जिसकी तैयारियां आयोजको को द्वारा अभी से ही प्रारंभ कर दी हैं. लोग रोजाना 4 घंटे गरबे की प्रैक्टिस कर रहे हैं, कार्यक्रमों में वेशभूषा को लेकर काफी उत्साह लोगों में नजर आ रहा है. प्रैक्टिस में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हो रहे हैं. सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है.  गुजराती गरबा और बॉलीवुड गरबा महोत्सव होगा। आयोजकर्ता एम जे रजित गुप्ता, नीतू महाकुर, रोशनी गुप्ता, कोरियोग्राफी एम.जे. राजित गुप्ता, भरत भट्ट, नितिन, जीया, शिवा, समिति के मुकेश व्यस्था नीतू महाकुर, रोशनी गुप्ता पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम में एम जे रजित गुप्ता कर रहे है. कार्यक्रम में पूरा परिवार माहौल देने का प्रयास किया गया है, मां की उपासना के पर्व में मॉ के भक्त लीन रहेगें।
पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल.
दमोह। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आवाहन पर चल रही पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल में क्रमिक भूख हड़ताल जारी है तीसरे दिन जो पटवारी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं उनके नाम इस प्रकार हैं तहसील पथरिया के पटवारी प्रतीक दुबे, दीपेश मिश्रा, राहुल जैन, सुनील कुर्मी, तहसील बटियागढ़ के पटवारी सतेंद्र जैन, विनोद प्रधान, अभिषेक नामदेव, देवेंद्र पटेल। आज पंडाल में अधिक संख्या मे पटवारी उपस्थित रहे सभी का आभार पटवारी ब्रजेश अहिरवार द्वारा व्यक्त किया गया।
 पटवारी संघ के विभिन्न मांगों के बारे में पटवारी अंकित अवस्थी द्वारा बताया गया पटवारी संघ कि मुख्य मांग वेतन विसंगति को दूर कराना है 2100 पे ग्रेड के स्थान पर 2800 पे ग्रेड कर दिया जाए  पूर्व में पटवारी पद की योग्यता हायर सेकेंडरी मांगी जाती थी लेकिन वर्तमान में पटवारी पद की योग्यता स्नातक और सीपीसीटी कंप्यूटर दक्षता मांगी जाती है साथ ही पूर्व के तुलना में आज के पटवारी के कार्य क्षेत्र में भी बहुत वृद्धि हो गई है जैसे कि सीमांकन कार्य ई टी एस एम एवं रोवर मशीन से  पटवारी से कराया जाता है पटवारी विवेक सिंह लोधी द्वारा बताया गया की सामयमान वेतनमान में भी विसंगति है जिसको दूर करके पटवारियों को राजस्व विभाग के कैडर अनुसार समयमान-वेतनमान प्रथम राजस्व निरीक्षक का  वेतनमान , द्वितीय नायब तहसीलदार,तृतीय तहसीलदार का वेतनमान, चतुर्थ डिप्टी कलेक्टर का वेतनमान दिया जाये। पटवारी आशीष साहू द्वारा बताया गया कि उन्हें मकान भाड़ा भत्ता 258 रुपया प्रतिमाह प्राप्त होता है उसे 5000 प्रति माह किया जावे एवं प्रत्येक माह में 300 आवागमन हेतु पेट्रोल खर्च प्राप्त होता है जो बढ़कर 3000 प्रतिमाह किया जावे। मिलने वाला वर्तमान स्टेशनरी भत्ता 1000 से बढ़कर 2000 किया जाए साथ ही वर्तमान में मिलने वाला अतिरिक्त हल्का भत्ता 500 से बढ़कर 5000 किया जाए..

Post a Comment

0 Comments