पटवारीयों के द्वारा अपने रक्त से अपनी मांगों को लिखा
दमोह।
मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आवाहन पर आज दिनांक को पटवारी
संघ की अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल में क्रमिक भूख हड़ताल जारी है। आज
पांचवे दिन जो पटवारी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं उनके नाम इस प्रकार हैं
पटवारी सुनील पटेल अंकित अवस्थी सत्येंद्र जैन विवेक सिंह लोधी शुभम
बरदिया शिवम गोस्वामी नीलेश गर्ग देवेंद्र जाटव अपूर्वा जैन प्रीति पाराशर।
पटवारी संघ जिला शाखा इकाई के पटवारीयों के द्वारा पंडाल में अपने
रक्त से उन्होंने अपनी मांगों को लिखा, रक्त से लिखे हुए पत्र को माननीय
मुख्यमंत्री महोदय को भेजा गया आज ही पटवारी पंडाल में ग्राम सचिव संघ एवं
ग्राम रोजगार सहायक सचिव संघ के जिला पदाधिकारी गणों द्वारा पंडाल में आकर
पटवारी संघ की मांगों के संबंध में समर्थन दिया गया एवं राजू बड़कुल लिपिक शिक्षा विभाग केआर पांडे एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य विभाग राकेश सिंह
हजारी संरक्षक मध्य प्रदेश लिपिक संघ प्रदीप स्वामी जिला अध्यक्ष
लिपिक संघ दमोह के द्वारा पंडाल में पटवारीयो को फल वितरित किये जिससे
स्वस्थ उर्जावान शरीर के साथ हड़ताल करते रहे।

आज पंडाल में अधिक संख्या मे
पटवारी उपस्थित रहे सभी का आभार पटवारी कुँज बिहारी दुबे द्वारा व्यक्त
किया गया। पटवारी संघ के विभिन्न मांगों के बारे में पटवारी सुजाता कटहरा
द्वारा बताया गया पटवारी संघ कि मुख्य मांग वेतन विसंगति को दूर कराना है
2100 पे ग्रेड के स्थान पर 2800 पे ग्रेड कर दिया जाए पूर्व में पटवारी पद
की योग्यता हायर सेकेंडरी मांगी जाती थी लेकिन वर्तमान में पटवारी पद की
योग्यता स्नातक और सीपीसीटी कंप्यूटर दक्षता मांगी जाती है पटवारी
प्रतिज्ञा सेन के द्वारा बताया गया कि पूर्व की तुलना में आज पटवारी के
कार्य क्षेत्र में भी बहुत वृद्धि हो गई है जैसे कि सीमांकन कार्य ई टी एस
एम एवं रोवर मशीन से पटवारी से कराया जाता है। पटवारी रीना ठाकुर द्वारा
बताया गया की सामयमान वेतनमान में भी विसंगति है जिसको दूर करके पटवारियों
को राजस्व विभाग के कैडर अनुसार समयमान वेतनमान प्रथम राजस्व निरीक्षक का
वेतनमान, द्वितीय नायब तहसीलदार, तृतीय तहसीलदार का वेतनमान, चतुर्थ
डिप्टी कलेक्टर का वेतनमान दिया जाये। पटवारी ऋतु राजपूत द्वारा बताया गया
कि उन्हें मकान भाड़ा भत्ता 258 रुपया प्रतिमाह प्राप्त होता है उसे 5000
प्रति माह किया जावे एवं प्रत्येक माह में 300 आवागमन हेतु पेट्रोल खर्च
प्राप्त होता है जो बढ़कर 3000 प्रतिमाह किया जावे। मिलने वाला वर्तमान
स्टेशनरी भत्ता 1000 से बढ़कर 2000 किया जाए साथ ही वर्तमान में मिलने वाला
अतिरिक्त हल्का भत्ता 500 के स्थान पर मूल वेतन का 25 प्रतिशत दिया जाए। इस
अवसर पर बडी संख्या में पटवारियों की उपस्थिति रही।06 कर्मचारियों को किये कारण बताओ नोटिस जारी
दमोह। विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी हेतु आयोजित समीक्षा बैठक 21 सितम्बर 23 की बैठक में दूरभाष पर सूचना देने के उपरांत कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने के आरोप में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने 06 अधिकारियों यथा एसएसएसईडी नगर पालिका हटा यशस्विनी गजोरियाए कम्प्यूटर ऑपरेटर जनपद पंचायत पथरिया महेश कुमार सेनए कम्प्यूटर ऑपरेटर जनपद पंचायत दमोह आलोक तिवारीए कम्प्यूटर ऑपरेटर जनपद पंचायत जबेरा अभिषेक उपाध्यायए कम्प्यूटर प्रोग्रामर परियोजना संचालक आत्मा दमोह हर्षिता श्रीवास्तव एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पीएमजीएसवाई.पीआईयू.1 दीपक कुमार सेन को कारण बताओ नोटिस जारी किये है।
जारी आदेश में कहा गया है कारण बतायें कि संबंधितों की अनुपस्थिति की दशा में सौंपे गये दायित्वों के संबंध में समीक्षा नहीं हो सकी। यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचारण नियम 1965 एवं लोक प्रतिनिधित्व नियम 1950 का स्पष्ट उल्लंघन होकर अपने कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता को प्रकट करता है जो कदाचरण की श्रेणी में आता है।
अत कारण बतायें कि इस प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण क्यों न संबंधित के विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा ;वर्गीकरणए नियंत्रण एवं अपीलध.1966 के तहत दंडित किये जाने हेतु कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। तत्संबंध में अपना उत्तर नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किया जाये। समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने की दशा में संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
नए लोक सेवा केदो के लिए संचालक चयनित
दमोह।लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 अंतर्गत दमोह जिले में संचालित समस्त 8 लोक सेवा केन्द्रों के लिए पी पी मॉडल के तहत प्राइवेट ऑपरेटरों के चयन हेतु सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर महेंद्र गुप्ता लोक सेवा प्रबंधन चक्रेश पटेल के द्वारा निविदा कारों की उपस्थिति में लॉटरी का आयोजन किया गया। जिसमें 899 निविदाकारो द्वारा किए गए। पात्र पाए गए 533 आवेदन पत्रों के माध्यम से जिले के 8 लोक सेवा केन्द्रों की लॉटरी का नन्ही बालिका के माध्यम से चयन किया गया। इसमें दमोह के लिए 119 पटेरा 40 हटा 79 बटियागढ़ 39 पथरिया 72 तेंदूखेड़ा 40 जबेरा 37 एवं दमयंती नगर के 107 निविदा कारों में से लॉटरी का ड्रा के माध्यम से निविदा कारों का चयन किया गया। इसमें दमोह के लिए देव एंटरप्राइजेज पटेरा के लिए माँ स्टोन क्रेशर हटा के लिए मां सिद्धेश्वरी कंस्ट्रक्शन कंपनी बटियागढ़ के लिए सुमित कुमार चौरसिया पथरिया सुनील गौतम तेंदूखेड़ा अंकित अग्रवाल जबेरा राय इंटरप्राइजेज एवं दमयंती नगर के लिए सुनील गौतम के नाम की लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया। इस अवसर पर समस्त निविदा कारो की उपस्थिति में पार दर्शिता के साथ लॉटरी का आयोजन किया गया। इस संपूर्ण प्रक्रिया में राकेश नामदेव एवं नीलेश साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा..
बिजली कंपनी ने जिले में 41 13 करोड के बिल रोके
दमोह। अधीक्षण अभियंता मप्रपूक्षेविविकंलि दमोह वृत्त ने बताया शासन ने विगत माह में एक किलोवाट भार वाले उपभोक्ताओं के बिजली बिल स्थगित करने का फैसला किया था। उक्त फैसले पर जिले में अब अमल होना भी शुरू हा गया है। दमोह में इस तरह के 92 हजार उपभोक्ताओं को चिह्नित किया गया। उक्त उपभोक्ताओं पर 41 करोड़ 13 लाख की राशि बकाया है। इन सभी लोगों के बिलों की समस्त राशि को स्थगित कर दिया गया है। 31 अगस्त के बाद से जो बिल जारी किए जा रहे हैंए उनमें सिर्फ चालू माह का ही बिल आ रहा हैए यानि अक्टूबर माह में इन समस्त उपभोक्ताओं की बिजली बकाया राशि शून्य करते हुये चालू माह का ही बिल मिलेगा।
उन्होंने बताया नये बिल के लिये सॉफ्टवेयर अपडेट किया गया है। शासन के उक्त फैसले को लेकर बिजली कंपनी ने तत्परता से काम शुरू कर दिया है। इसके लिये कंपनी को मीटर रीडरों की क्यूआर कोड मशीनों से ली जाने वाली रीडिंग को सॉफ्टवेयर के जरिये एडजस्ट करना होगा। ताकि इस महीने बिल देने के लिए पहुंचने वाले मीटर रीडर जब मीटर के क्यूआर कोड को स्कैन करें तो बिल में बकाया राशि न आये। बिजली वितरण कंपनी को राज्य शासन से इस बात के निर्देश मिले थे कि इस महीने उपभोक्ताओं को बिजली बिल जीरो रूपयेए करक दिया जाये। कंपनी के अधिकारियों की मानें तो जिले में 1 किलोवॉट भार के कनेक्शन वाले 92 हजार उपभोक्ताओं को चिह्नित किये गये हैं इन उपभोक्ताओं पर 41 करोड 13 लाख से अधिक की रूपये बकाया थे जिसे अब स्थगित कर दिया गया है।
विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर 26 को
दमोह। दमोह वृत अंतर्गत विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करते हुए बताया है कि मप्रपूक्षेविविकं लिमि दमोह वृत परिसर में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम की मासिक बैठक का आयोजन एवं विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत के निराकरण हेतु वृत स्तर पर संचालित विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम जो कि इस माह के चतुर्थ मंगलवार 26 सितम्बर 2023 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जायेगा। फोरम शिविर का स्थान दमोह वृत कार्यालय परिसर यथावत रहेगा।
उन्होंने बताया वृत स्तरीय फोरम शिविर में से विद्युत उपभोक्ता जो वितरण केन्द्र संभागीय कार्यालय द्वारा की गई कार्यवाही से संतुष्ट नहीं होते हुये हैंए उनकी शिकायतों का निराकरण किया जायेगा। जिसमें विद्युत उपभोक्ता निर्धारित आवेदन प्रपत्र में विद्युत देयकए विद्युत मीटर एवं विद्युत संयोजन संबंधी समस्याओं की शिकायत को फोरम के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने फोरम शिविर में आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह करते हुए कहा है कि वह अपनी शिकायत लिखित में लाये एवं शिकायत के साथ पूर्व में किये गये पत्राचार की छायाप्रति लिखित शिकायत के साथ प्रस्तुत की जाये। जैसे कि वितरण केन्द्र स्तर पर की गई शिकायत की छायाप्रति हेल्पलाइन नं. 1912 सी एम.हेल्पलाइन 181 के संदर्भ आधार कार्ड की छायाप्रतिए बिल की छायाप्रति शिकायत के साथ आवश्यक रूप से संलग्न की जाये।
0 Comments