आज जनसुनवाई में 118 आवेदन आये
दमोह। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के दूरदराज क्षेत्र से आये आवेदकों की शिकायतों को सुना और सबंधित अधिकारियों को शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित विभाग प्रमुखों ने सहभागिता निभाई। आज जनसुनवाई में 118 आवेदन आये।फुटेरा तालाब के विनिमायक क्षेत्र में निर्माण संबंधित रोक के बाद, रजिस्ट्री पर भी रोक लगाने आपत्ति
दमोह। पूर्व में ऐतिहासिक धरोहर के रूप में पंजीकृत फुटेरा
तालाब के विनिमायक क्षेत्र पर आशीर्वाद कंस्ट्रक्शन फर्म द्वारा बनाई जा
रही अवैध कॉलोनी एवं नियम विरुद्ध किये गए निर्माण संबंधित शिकायत के बाद
प्रशासन ने किसी भी निर्माण पर रोक लगा दी है, जिसकी कार्यवाही एवं जाँच
अभी चल रही हैं, पर इस भूमि पर अवैध कॉलोनी बना रहे आशीर्वाद इंटरप्राइजेज
फर्म के लोग इस अवैध कॉलोनी के प्लॉट विक्रय के एवज में एडवांस ले रहे हैं..
इन मध्यम एवं निम्न वर्ग के क्रेताओं को भूमि प्लाट पर निर्माण संबंधित नियम की कोई जानकारी दिए बिना उनसे एडवांस बुकिंग के नाम पर रकम बसूली जा रही हैं, ये निम्न एवं गरीब वर्ग के क्रेता है ये अपने जीवन भर की जमा पूंजी इस अवैध कॉलोनी में महँगे प्लॉट खरीदने में लगा रहे हैं, जो भविष्य में इनके ऊपर बड़ा प्रशासनिक और आर्थिक संकट खड़ा कर सकता है, भ्रम में रखकर एवं निर्माण संबंधित नियम खरीददारों को न बताकर ये चतुर भू माफिया प्लेटों बेचकर सारा मामला, प्लाट खरिदने वाले लोगों पर डालकर इस कार्यवाही से बाहर निकलना चाहते हैं..
उक्त विषय कि जानकारी लगने पर फुटेरा तालाब संरक्षण समिति के सदस्य नितेश प्यासी ने विवादित अवैध भूमि की खरीदफरोख्त और गरीब क्रेताओं को अवैध भूमि खरीदने से बचाने हेतु, जिला कलेक्टर एवं रजिस्ट्रार को लिखित शिकायत देकर खसरा क्रमांक 1140, 1141 और 1143 के प्लेटों पर रजिस्ट्री आफिस में आपत्ति लगाने हेतु आवेदन दिया है, जिससे कि आशीर्वाद कंस्ट्रक्शन फर्म के संचालक गरीबों को विवादित जमीन बेचकर चुना न लगा पाए।
नेशनल दलित महापंचायत ने ज्ञापन सौंपा
दमोह।
डॉ. अम्बेडकर परिनिर्वाण भूमि सम्मान कार्यक्रम समिति नेशनल दलित
महापंचायत दमोह के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें विभिन्न मांगे कलेक्टर के समक्ष रखी जैसे दिल्ली में निर्मित नये
ससंद भवन का नाम डॉ.अंबेडकर संसद भवन रखा जाये, देश के सभी राज्यों के
विधानसभा में डॉ.अंबेडकर जी आदमकद प्रतिमा लगाई जाये, हमारे राज्य मप्र
विधानसभा में भी बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा लगाई जाये। बाबा साहब की
जन्मभूमि महू को निकट की दस एकड़ भूमि आबंटन की जाये। बाबा साहब की
परिनिर्माण भूमि दिल्ली के निकट के आठ बंगले और राजघाट जैसे सम्मान दिया
जाने हेतु संसद से एक्ट पास किया जाये। वर्ष 2010 में उज्जैन के कार्यक्रम
में मुख्यमंत्री मप्र द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार सौ करोड़ का भव्य
रविदास स्मारक तथा संत रविदास विश्वविघालय उज्जैन मप्र में बनाया जाये।
भारतीय संविधान का अपमान एवं बदलने की मांग करने वाले तथा आरक्षण एवं एससी एसटी एक्ट्रोसिटी एक्ट खत्म करने की मांग को राष्ट्रदोही अपराध घोषित किया जाये तथा ऐसे कृत्य एवं बयानों को रोका जाये। एससी एसटी वर्ग के जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु शासन प्रशासन द्वारा 1950 का राजस्व रिकॉर्ड मंगाने का नियम एवं बाद्वता को खत्म किया जाये। बाबा साहब अंबेडकर द्वारा सन् 1932 में स्वीकृत कराये गये सेफेट इलेक्ट्रोन पद्वति को देश में लागू किया जायें। स्थानीय मांग बजरिया वार्ड नं.6 में बनाये गये मंगल भवन जीर्ण छीर्ण हो गया है तथा स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भूमि पर कब्जा कर लिया गया है जिससे तत्काल हटाया जाये एवं उसमें व्यक्ति विशेष कब्जा किये हुये है उसे रिक्त कराकर उसकी सम्पूर्ण मरम्मत कराई जाकर समाज को सौंपा जाये। चैनपुरा दमोह में चमड़ा फैक्ट्ररी की भूमि पर संत शिरोमणि रविदास जी की धर्मशाला का निर्माण कराया जायें तथा कार्यक्रमों हेतु उक्त भूमि को आवंटित की जायें। ज्ञापन सौंपने वालों में राजकुमार भारती, सीताराम भारती सहित बड़ी संख्या में संगठन के सदस्यों की उपस्थिति रहीं।
साकेत धाम में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
दमोह। साकेत धाम में निशुल्क नेत्र शिविर का पुनः तृतीय बार आयोजन जिसमें श्री महंत श्री श्रीभगवान वेदांता चार्य जी के द्वारा सदूरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट के सहयोग से निशुल्क नेत्र परीक्षण कर लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं पुष्पहार से किया गया।
शिविर में डा. शुभम मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा 223 ओपीडी लगभग 150 से अधिक मरीजोंका नेत्र परीक्षण किया गया। साथ ही मरीज को दवाई एवं चश्मे का वितरण किया गया। मोतियाबिंद के 32 मरीजों को आपरेशन हेतु बस द्वारा चित्रकूट ले जाया गया। शिविर में श्याम सुंदर गुप्ता, उमाशंकर चौरसिया, अभय खरे, अजय दीक्षित ओम गुरु, श्री वेद प्रकाश पाठक, घनश्याम चौरसिया, विनायक, सूर्या की उपस्थिति रही। जिसमे महा मंगल सेवा समिति एवं श्रीजी विद्यालय के तत्वाधान में पदाधिकारियों की महती भूमिका रही जो मरीजों की सेवा में समर्पित है और नेत्र ज्योति जागृति रूपी अभियान अभियान को निर्विधन रूप से गति प्रदान कर रहे है।
इंद्राणी शाखा ने किया सीता की अग्नि परीक्षा का मंचन
दमोह। एक ओर जंहा गणपति उत्सव का माहौल है वहीं दूसरी ओर पर्युषण महापर्व के चलते जैन मंदिरों में लगातार धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। जंहा सुबह से पूजा पाठ एवं नित्य प्रतिदिन नए नए धार्मिक कार्यक्रमो से लोगो मे धर्म के प्रति प्रभावना देखने को मिल रही है।
श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन कांच मन्दिर में उत्तम त्याग के दिन पंडित श्री विक्रांत शास्त्री जी द्वारा त्याग धर्म का महत्व बताया गया। उन्होंने कहा कि शुद्धात्म पूर्वक राग द्वेष बैर बुराई और परिग्रह को त्यागना ही त्याग धर्म कहलाता है। दूसरे के उपकार पूर्वक अपने वस्तुको अर्पण करना ही दान है। दान चार प्रकार के होते हैं शास्त्र दान, अभय दान, आहार दान,ओषधि दान और ये चारों दान पात्र व्यक्ति को ही देना चाहिए।
उन्होंने बताया अपात्र व्यक्ति को दिया गया दान का मतलब है सर्प को दूध पिलाना पर्युषण पर्व में दान करना महादान कहलाता है इसलिए त्याग को धर्म कहा है ओर दान को पुण्य इसलिए दोनों को करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। सभी को त्याग धर्म का पालन कर दान करना चाहिए। इसके बाद इंद्राणी शाखा की बहिनों द्वारा माता सीता की अग्नि परीक्षा नाटक का मंचन किया गया।
जिसमें नारी शक्ति और उसकी महानता को दर्शाया गया। इस अवसर पर जिला जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर जैन, दमोह विधायक अजय टण्डन, उनकी पत्नी अंजू टण्डन, दिगम्बर जैन कांच मंदिर अध्यक्ष सतीश जैन कल्लन भैया, महामंत्री सोनू नेता, रूपचंद जैन संगम, पदम् चंद जैन सहित अन्यजनों की उपस्थिति रही।
0 Comments