Header Ads Widget

बसपा की पूना पैक्ट धिक्कार दिवस पर संगोष्ठी, अभा साहित्य परिषद की काव्य गोष्ठी, दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर वैचारिक संगोष्ठी संपन्न.. मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सोपे ज्ञापन.. श्री गणेश झाँकियों अवलोकन हेतु निर्णायक मंडल का नगर भ्रमण आज..

बसपा की पूना पैक्ट धिक्कार दिवस पर संगोष्ठी संपन्न
दमोह।
 बहुजन समाज पार्टी दमोह विधानसभा के तत्वावधान में पूना पैक्ट - धिक्कार दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया मानस भवन में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे सर्वप्रथम बहुजन नायकों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया जिसमें गोवर्धन राज जिलाध्यक्ष, प्रताप रोहित, नारायण सिंह पूर्व डिप्टी कलेक्टर, मुन्ना लाल अहिरवार, रामदयाल अहिरवार, एस एल अहिरवार, जोगेंद्र चौधरी विधानसभा प्रभारी विनोद रायल, नीलेश अठया ऋषभ नायक महासचिव सुरेंद्र चौधरी मनोज मंडेलिया आदि सभी ने अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की इतिहास में पूना फैक्ट के विषय में प्रकाश डाला।
संदीप चौधरी अध्यक्ष शहर बसपा ने कहा पूना पैक्ट होना ही दलित वंचित समुदाय का पिछड़ने कारण बना बाबा साहब ने गांधी जी के प्राणों को बचाते हुए टूटे मन से इस पैक्ट पर हस्ताक्षर किए थे उसी दिन से चमचा युग की शुरुआत हो चुकी थी अगर हमें दो मत का अधिकार मिलता तो आरक्षित क्षेत्र से जाने वाले जन प्रतिनिधि आकाओं पर आश्रित न होकर दलित वंचित पिछड़ों के प्रति अपना कर्तव्य निभाते कार्यक्रम में लगभग 30 युवाओं ने कांग्रेस बीजेपी की नीतियों से तंग होकर पुरानी पार्टी छोड़ बसपा का दामन थामा जिसमें मनीष अहिरवार, नारायण कोरी, अफजल खान, आकाश अहिरवार मनीष श्रीवास्तव, आदि अन्य युवाओं ने बसपा को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की काव्य गोष्ठी संपन्न

दमोह। अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला दमोह इकाई के तत्वाधान में दमोह जिला अध्यक्ष श्री आनंद जैन के निज निवास पर हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी लेखिका संघ की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा चिले ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री नारायण सिंह ठाकुर रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदी लेखक संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राजपूत जी रहे। कार्यक्रम में दमोह के वरिष्ठ साहित्यकारों ने हिंदी के महत्व को प्रदर्शित करती रचनाएँ पर्यूषण पर्व एवं गणेश उत्सव को समर्पित रचनाओं का वाचन किया।
सरस्वती वंदना नन्हे कलाकारों कुमारी अमोलिका जैन और अमोल जैन ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ चिकित्सक एवं व्यंगकार डॉ रघुनंदन चिले ने किया। कार्यक्रम का आभार जिला अध्यक्ष आनंद जैन ने माना। कार्यक्रम में वरिष्ठ व्यंगकार एवं सेवानिवृत्ति न्यायाधीश श्रीकांत चौधरी ख्याति प्राप्त कवित्री डॉक्टर प्रेमलता नीलम, पूर्व शिक्षा अधिकारी पीएल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार श्री नरेंद्र दुबे, प्रख्यात संगीतज्ञ पंडित श्याम सुंदर शुक्ला, पीएस परिहार, ओजेंद्र तिवारी, बीएम दुबे, दिनेश जैन, सदन नेमा, पुरुषोत्तम रजक, कृष्ण कुमार चौबे, श्रीमती बबीता चौबे, शक्ति गणेश राय, पत्रकार नरेंद्र अरजर्रिया, नाट्य कर्मी राजीव अयाची, भोपाल से पधारे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मैनेजर आशीष हजारी, श्रीमती स्मिता जैन सहित जिले भर से अनेक साहित्यकार उपस्थित रहें।
दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर वैचारिक संगोष्ठी संपन्न
दमोह।पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र; युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देश पर जिला युवा अधिकारी सुधीर सिंह एवं लेखपाल तेजखान के मार्ग दर्शन में वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयसभागार में जन अभियान परिषद से संबध्द नवांकुर संस्था छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति के विशेष सहयोग से किया गया।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं यूथ अचीवर्स कृष्णा पटैल एवं शुभम पटैल के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पं दीन दयाल उपाध्याय के चित्र माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।अतिथियों को तुलसी का पौधा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र दुबे रहे। अध्यक्षता जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील नामदेव ने की। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य एस एल अहिरवाल एवं वरिष्ठ शिक्षक आरपी पटैल रहे। कार्यक्रम में नितिन सिंह राजपूत उदित कुर्मी सहित अनेक सहयोगियों एवं विद्यालय परिवार की उपस्थिति रही।
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सोपे ज्ञापन..
दमोह। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आज एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दमोह कलेक्टर को सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पत्रकार सुरक्षा कानून के प्रारूप को तैयार करने के लिए जो पांच सदस्यीय समिति बनाई है, वह स्वागत योग्य है, लेकिन इस समिति में मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है।

 मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ वर्षों से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग कर रहा है और देश भर में सबसे पहले यह मांग मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने ही उठाई है जो लगातार जारी रही, संगठन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया या उनके द्वारा सुझाए गए किन्ही साथियों को समिति में लिया जाये ताकि सरकार की मंशा व पत्रकारों की भावना के अनुरूप पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने में मदद मिल सके। ज्ञापन सौपने वालों में जिलाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव सहित संगठन के अनेक सदस्यों की मौजूदगी रही।
श्री गणेश झाँकियों अवलोकन हेतु निर्णायक मंडल का  नगर भ्रमण आज..
दमोह।हिंदू गर्जना गणेश विसर्जन समिति के संयोजक कपिल सोनी ने बताया कि आज 26 सितम्बर 2023 को निर्णायक मंडल गणेश प्रतिमा एवं झांकी के निरीक्षण हेतु गणेश पंडालो का  भ्रमण करेगा। समस्त गणेश समितियों से आग्रह है कि आप अपनी झांकी के पास उपस्थित रहे एवं शीघ्र झांकी की सजावट पूर्ण करें। निर्णायक मंडल द्वारा लिये निर्णय के आधार पर पुरूस्कारों की घोषणा की जायेगी। पुरस्कार वितरण 28 सितम्बर 2023 को हृदय स्थल घंटाघर से चल समारोह के दौरान वितरित किए जायेंगे। चल समारोह शाम 6ः30 बजे से प्रारंभ होगा।

Post a Comment

0 Comments