शनि जयंती पर शनि मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
दमोह। शनि
जयंती के अवसर पर दमोह के एसपीएम नगर में स्थित प्रसिद्ध श्री शिव शनि
हनुमान मंदिर में शनि जयंती का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ धार्मिक
वातावरण में मनाया गया। अमावस्या एवं वट सावित्री व्रत होने के साथ-साथ
शनि जयंती होने पर गुरुवार को जिले के एकमात्र प्रसिद्ध श्री शिव शनि
हनुमान मंदिर में विशेष संयोग के साथ आई इस जयंती पर पूजन पाठ को लेकर भी
भक्तजनों में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही भक्तजन इस अवसर पर
शनिदेव को तेल से लेकर उड़द आदि चढ़ाकर पूजा कर रहे थे, साथ ही शनि मंदिर
में दिनभर विविध आयोजनों का दौर चलता रहा।
इस दौरान लगातार ही भक्तों का
तांता लगा रहा। अमावस्या के दिन शनि जयंती के मौके पर गुरुवार को भक्तों ने
जहां शनिदेव से सुख शांति समृद्धि की कामना की और अभिषेक हवन पूजन कर धर्म
लाभ लिया। शाम 5 बजे से प्रारंभ हुए हवन में जहां हजारों की तादाद में
भक्त जनों ने हवन कुंड में अपनी आहुतियां देकर शनि देव से शांति हेतु कामना
की। शनि जयंती पर मुख्य यजमान के रूप मे कपिल खटीक द्वारा पूजन किया
गया।शाम के समय मंदिर के पुजारी पं बालकृष्ण शास्त्री के मार्ग निर्देशन
में महाआरती का आयोजन भी किया, जिसमें भी सैकड़ों की तादाद में भक्तों ने
भाग लिया। इस अवसर पर पं बालकृष्ण शास्त्री,प अमित समदरिया ,नीलेश तिवारी
एवं प आचार्य आशुतोष गौतम शास्त्री ने बताया कि शनि जयंती का व्रत रखने से
शनिदेव प्रसन्न रहते हैं। इस दिन संध्याकाल में शनि देव की उपासना और
आराधना की जाती है तथा शनि मंदिर पहुंचकर शनि से संबंधित वस्तुओं का दान
किया जाता है। इससे निश्चित ही कहें से निजात मिलती है। इस दिन नीलम, उड़द,
तेल का पका हुआ अन्य, काली तिल, काला वस्त्र, लोहा, भैंस, काली गाय, काले
जूते आदि का दान भी दिया जाता है।
इसी
प्रकार दमोह के एसपीएम नगर में भी स्थित श्री शिव शनि हनुमान मंदिर की
स्थापना भी काशी सुमेरु पीठेश्वर जगतगुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती
जी के द्वारा आज से 22 वर्ष पूर्व स्थापना की गई थी जिस कारण से इस मंदिर
का भी विशेष महत्व है और यहां के भी चमत्कार ही बड़े निराले हैं। आज के दिन
शनि जयंती का एक विशेष महत्व ही होता है, क्योंकि इस दिन अमावस्या और वट
सावित्री व्रत होने से इसका बड़ा ही महत्व है। उन्होंने बताया कि जब
जगतगुरु आद्य शंकराचार्य ने चारों धाम की स्थापना की थी तो उसी समय तप कर
शनि महाराज को प्रसन्न कर शिडी के समीप शनि शिंगणापुर की स्थापना भी की गई
थी।
महाराजा अग्रसेन की 35वीं महा आरती संपन्न.. दमोह।
अग्रवाल समाज के द्वारा प्रत्येक माह के पहले हफ्ते में फुटेरा वार्ड दो
स्थित महाराजा अग्रसेन की महाआरती का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में 35
वी महाआरती का आयोजन फुटेरा वार्ड दो स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में किया
गया जिसमें पंडित बृजेश पाठक के सानिध्य में सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश
माता लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन का पूजन किया गया जिसके बाद महा आरती का
आयोजन किया गया प्रसाद वितरण किया गया..
आरती करने का सौभाग्य रूपा परिवार को
प्राप्त हुआ आरती में मुख्य रूप से अग्रवाल समाज दमोह के अध्यक्ष रवि शंकर
अग्रवाल सचिव नरेन्द्र अग्रवाल ट्रस्ट के अध्यक्ष जीवनलाल अग्रवाल महासभा
प्रदेश महामंत्री रमा अग्रवाल अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के संभागीय
अध्यक्ष विकास अग्रवाल शिवाकांत अग्रवाल विनोद अग्रवाल डॉक्टर अशोक अग्रवाल
गुरुदत्त अग्रवाल अधिवक्ता विनोद अग्रवाल मुकेश अग्रवाल नन्दकिशोर अग्रवाल
आशीष अग्रवाल ओम प्रकाश अग्रवाल नयन संकेत सक्षम अनुज विराज आदित्य स्नेह
सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुषों बच्चों की उपस्थिति रही।
भारतीय मजदूर संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.. दमोह।
जिला कलेक्टर महोदय को भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री देवेंद्र चौबे ने
पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए 11 सूत्री मांग पत्र प्रतिनिधिमंडल के
साथ सौंपा।विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में भारतीय मजदूर संघ एवं समस्त
अनुसांगिक संगठनों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं पर्यावरण को प्रदूषण
से रोकने के लिए जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन सौपने वालो में
में पर्यावरण प्रहरी संयोजक संजय पटेल, कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ के जिला
अध्यक्ष सोमनाथ यादव, महामंत्री महेंद्र सैनी बीड़ी मजदूर संघ के कोषाध्यक्ष
जगदीश जैन, मध्य प्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के श्रीमती यादव, उमेश
उपाध्याय, दुर्गाबाई करी, एवं पर्यावरण प्रेमियों की उपस्थिति रही।
रियाज खान बने कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष..दमोह। प्रदेश
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की अनुशंसा एवं अखिल भारतीय
कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनबा इमरान प्रतापगड़ी जी के आदेश से
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी जनबा निजामुद्दीन
कुरैशी प्रभारी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की सहमति से
रियाज खान को दमोह का जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।
आशा है आप पार्टी की रीति नीति पर चलते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करेंंगे एवं इससे संबंधित जानकारी की रिपोर्ट जनबा इमरान प्रतापगढ़ी एवं प्रभारी निजामुद्दीन कुरैशी एवं प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग को प्रेषित करेगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय टंडन, जिलाध्यक्ष रतनचंद जैन, मनु मिश्रा, मानक पटेल, अरूण मिश्रा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, नितिन मिश्रा, आशुतोष शर्मा, मुख्तार जाफरी, जमालउद्दीन, इस्रार खान, कुददूस चिश्ती आदि से बधाईयां प्रेषित की।
आशा है आप पार्टी की रीति नीति पर चलते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करेंंगे एवं इससे संबंधित जानकारी की रिपोर्ट जनबा इमरान प्रतापगढ़ी एवं प्रभारी निजामुद्दीन कुरैशी एवं प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग को प्रेषित करेगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय टंडन, जिलाध्यक्ष रतनचंद जैन, मनु मिश्रा, मानक पटेल, अरूण मिश्रा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, नितिन मिश्रा, आशुतोष शर्मा, मुख्तार जाफरी, जमालउद्दीन, इस्रार खान, कुददूस चिश्ती आदि से बधाईयां प्रेषित की।
हॉकी फीडर सेन्टर प्रशिक्षण चयन ट्रायल 10 जून को.. दमोह। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया खेल एवं युवा कल्याण विभाग दमोह द्वारा संचालित हॉकी फीडर सेन्टर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये रिक्त स्थान की पूर्ति हेतु 10 जून 2024 को प्रातरू 07 बजे से बालक एवं बालिका वर्ग का चयन ट्रायल हॉकी एस्ट्रोटर्फ खेल परिसर स्टेडियम दमोह में आयोजित किया गया है। इस ट्रायल में 08 वर्ष से 18 वर्ष तक आयु वर्ग के इच्छुक बालकध्बालिका अपनी पास्पोर्ट साईज फोटोए जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं समग्र आईडी की मूल एवं छाया प्रति के साथ निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित होकर ट्रायल में भाग ले सकते है।
0 Comments