Header Ads Widget

श्री जागेश्वर नाथ कारीडोर निर्माण को लेकर संस्कृति पर्यटन मंत्री से भेट.. स्टेट बार अध्यक्ष का जिला अधिवक्ता संघ में स्वागत.. गुप्त नवरात्रि के प्रथम दिवम शैलपुत्री का पूजन पाठ.. गंगापुत्र धाम में हरभरे फलदार वृक्ष कांटकर जलाने की शिकायत..

 श्री जागेश्वर नाथ कारीडोर निर्माण को लेकर शिव भक्तो ने संस्कृति पर्यटन मंत्री से भेट की
 दमोह। महाकोशल ,बुंदेलखंड  सहित दमोह जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर तेरहवे ज्योतिर्लिंग के रूप में विख्यात विश्व में प्रसिद्ध श्री जागेश्वर नाथ धाम बादकपुर धाम कॉरिडोर निर्माण को लेकर अभियान के सदस्यों ने शिवभक्तों में नोहट में मप्र के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के निवास पर भेट की।  बांदकपुर धाम में बनने वाले श्री जागेश्वर नाथ लोक (कॉरिडोर) के अनेक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया सार्थक चर्चा हुई कॉरिडोर की शुरुआती तैयारी हेतु सभी शिव भक्तों ने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया
मंत्री जी को बांदकपुर धाम मंदिर के अतिप्राचीन इतिहास से संबंधित एक पुस्तक भी भेंट की निवेदन किया की श्रीजागेश्वर नाथ धाम कोरिडोर निर्माण में वर्तमान मंदिर के मुख्यद्वार को ही कॉरिडोर में प्रमुख प्रवेश द्वार रखा जाए मंदिर का यह अति प्राचीन मुख्यद्वार वास्तु, पौराणिक ऐतिहासिक उपयोगिता महत्त्व हर रूप से महत्वपूर्ण है वर्तमान में मुख्य द्वार पर ही सबसे अधिक भीड़ पहुंचती है सागर,दमोह ,जबलपुर ,नरसिंहपुर ,जबेरा नोहटा ,अभाना, वरभान घाट,सभी प्रमुख शहरों से सबसे अधिक भक्त श्रद्धालु मुख्य द्वार पर पहुंचते है सभी मुख्य सड़के मुख्य द्वार से जुड़ी है इसके साथ पीछे अथवा अन्य सुविधा के लिए जो भी द्वार विस्तार हो उनका स्वागत है वर्तमान मंदिर मुख्यद्वार के सामने मंदिर और शासन की ही पर्याप्त जमीन है। जिससे 100 करोड़ की राशि का सदुपयोग होकर धाम की भव्यता देश प्रदेश में दिखे जिससे तीर्थ क्षेत्र और सरकार शासन की सराहना हो यह ऐतिहासिक कार्य 500,1000 वर्ष से भी अधिक रहेगा इसलिए व्यवस्थित रूप से कार्य संपन्न करें
आपके ऐतिहासिक ,साहसिक, समर्पित प्रयास के लिए हम सभी भोलेभक्त आपके सदा आभारी रहेंगे जिस पर मंत्री जी ने सभी विषयों को सुना और कहा कि शिवभक्तो की मंशा के अनुरूप ही बांदकपुर धाम का सौंदर्यकरण होगा अभी शुरुवाती तैयारी चल रहीं है सबके साथ बैठकर अच्छा कार्य करेगे भोलेनाथ के दरबार को भव्य बनायेगे इस अवसर पर अभियान के सक्रिय सदस्य कृष्णा पटेल ,तुलसीराम तिवारी,नितिन राजपूत ,महेंद्र तिवारी ,शंकर गौतम ,नोहटा से भोलेनाथ के भक्त अभियान के सहयोगी उमेश यादव,रत्नेश ठाकुर, की उपस्थिति रही
स्टेट बार अध्यक्ष का जिला अधिवक्ता संघ में स्वागत.. दमोह अधिवक्ता संघ में स्टेट बार के अध्यक्ष डी के जैन का  आज आगमण हुआ जहाँ उनका दमोह अधिवक्ता संघ ने स्वागत करते हुए उनके विचारों संघ के समक्ष सुना गया अधिवक्ता संघ सचिव सुधीर पांडे ने बताया के श्री जैन अल्प प्रवास पर दमोह अधिवक्ताओं से भेंट करने आये थे जहाँ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज ने  वरिष्ठ अधिवक्ता भगवती श्रीवास्तव के साथ उनका शॉल ओढ़ाकर श्रीफल से स्वागत किया 
अध्यक्ष श्री जैन ने अपने उद्बोधन में बताया के वकील वास्तव में पुरातन काल के राजगुरु की भूमिका में रहते हैं जिन्हें सत्ता से कोई मतलब नहीं होता किंतु वे सत्ता परिवर्तन की हैसियत रखते हैं कार्यक्रम में चीफ डिफेंस कॉउंसिल मनीष नगाइच ने अधिवक्ता परिवार की ओर से स्टेट बार अध्यक्ष के जीवन काल और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला वही कार्यकारिणी सदस्यों ने सामूहिक स्वागत कर अध्यक्ष श्री जैन का स्वागत वंदन किया समस्त संघ परिवार की ओर से उपाध्यक्ष सुरेश खत्री ने आभार प्रदर्शन किया।
दरसल डी के जैन विगत दिनों चीफ जस्टिस श्री रवि मलिमठ के विदाई समारोह के अद्यक्षी उद्बोधन से सुर्खियों में आये थे जब उन्होंने समस्त हाईकोर्ट न्यापालिका के समक्ष जिला अदालतों के वकीलों की समस्याओं को बेबाक़ी से रखते हुए  25 केस डिस्पोजल एवम ग्रीष्मावकाश के समय को अन्यत्र स्थगित किये जाने विरोध दर्ज कराया था। कार्यक्रम के दौरान मीनू पुरषोत्तम चौरसिया मनोज नागदेव परवीन खान मंजूषा चौबे आदि अधिवक्ताओं की सराहनीय उपस्थित रही।

मां जगत जननी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई.. दमोह। आप समस्त माँ के उपासकों को ज्येष्ठ मास के गुप्त नवरात्र ज्येष्ठा नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं और बड़े ही हर्ष का विषय है कि स्थानीय राजा मैरिज हाल धगट चौराहा पर माँ जगत जननी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई और माँ की प्रतिष्ठा हुई।

पंडित चंद्र गोपाल पौराणिक आचार्य ने बताया कि प्रथम दिवस मां शैलपुत्री का पूजन अर्चन सुबह 7 बजे से 10 तक किया गया, मां जगत जननी जगदंबे का पूजन अर्चन होगा और 10 बजे से श्री सहस्त्र चंडी दुर्गा सप्तशती का पाठ सभी को श्रवण कराया जाएगा उसके पश्चात शाम 6 बजे से 10 बजे तक हवन होगा जो भी भक्त लोग हवन करना चाहते हैं वह 6 से 10 बजे तक वह हवन कर सकते हैं।

आज के यजमान श्रीमती मालती असाटी, विकास हजारी, अतुल अग्रवाल, गुरु दत्ता अग्रवाल, अभिषेक साहू, दीपेश सोनी, सोनू सोनी, और बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी सनातनी भक्तों ने धर्म लाभ लिया।
गंगापुत्र धाम में हरभरे फलदार वृक्ष कांटकर जलाने की शिकायत.. दमोह। ग्राम किन्द्रो निवासी राजू सेन ने वनमण्डलाधिकारी के नाम वनमण्डल कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि वह ग्राम किन्द्रो में भगवान श्रीरामजानकी मंदिर एवं गंगापुत्र धाम में हरभरे फलदार वृक्ष शासन की जमीन में लगे हुये थे और मंदिर समिति उन वृक्षों को करीब 10-15 साल से देखरेख कर रहा था जहां गांव के ही जगदीश कुर्मी और उनके साथियों द्वारा वृक्षों को कांट दिया गया राजू सेन कुछ दिनों के लिये नर्मदा यात्रा के लिये गए थे तभी वृक्षो को कांट दिया गया।
आगे बताया कि कांटे हुए वृक्षो की लकड़ियां कही बैची जा रही है एवं पतली टहनियां, पत्ती आदि को जला दिया गया है। गांव वालो का कहना है कि जगदीश कुर्मी द्वारा वृक्षो को कांट कर उस जमीन पर कब्जा भी कर लिया गया है। आवेदन सौपते हुए जल्द से जल्द इस विषय पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments