Header Ads Widget

मन, वचन और काया से क्षमा भाव का संदेश देता है क्षमावाणी पर्व_ मुनिश्री प्रबोध सागर.. नीमा एसोसिएशन के चुनाव.. नगरीय निकाय नगर पालिका कार्यकारणी बैठक.. महाराजा अग्रसेन चित्र बनाओ प्रतियोगिता.. नवरात्रि पर नगर में गरबा प्रैक्टिस शुरू

मन, वचन और काया से क्षमा भाव का संदेश देता है क्षमावाणी पर्व_ मुनि श्री प्रबोध सागर
दमोह। पथरिया नगर की महावीर धर्मशाला में परम पूज्य मुनि श्री प्रबोध सागर जी ससंघ के मंगल सानिध्य में क्षमावाणी महापर्व का मंगल आयोजन चातुर्मास कमेटी द्वारा किया गया जिसमे कई नगर और शहरो के समाजजन उपस्थित रहे।पूज्य मुनि श्री प्रबोध सागर जी ने अपने प्रवचनों में पर्व का महत्व बताते हुए कहा क्षमावाणी पर्व या 'क्षमा दिवस' दिगंबर जैन धर्मावलंबियों द्वारा मनाया जाने वाला एक खास पर्व है। 

इसे क्षमावाणी या क्षमा पर्व भी कहते हैं। दिगंबर अनुयायियों द्वारा यह पर्व आश्विन मास कृष्ण पक्ष के दिन मनाया जाता हैं। इस वर्ष यह पर्व 22 सितंबर 2024, दिन रविवार को मनाया गया। इस पर्व पर अपने आत्मिक शुद्धता के लिए सबसे अपने भूलों की क्षमा याचना की जाती है। यहां माफी मांगने का मतलब यह नहीं कि आप गलत हैं और दूसरा सही।

दसलक्षण या पयुर्षण महापर्व के 10 दिन मन का अहंकार दूर करके झुकने की कला, दूसरों का दिल जीतने की, किसी के भी दिल को ठेस न पहुंचाने की शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा हमें देते हैं और निरंतर क्षमा के पथ पर आगे बढ़ाते हुए मोक्ष की प्राप्ति कराते हैं। दसलक्षण पर्व के दिनों में किया गया त्याग और उपासना हमें जीवन की सच्ची राह दिखाते है। जैन धर्म में 'क्षमा' भाव को वीरों का आभूषण कहा गया है। क्षमा भाव धर्म का आधार है और यह सभी के लिए हितकारी होता है। क्रोध-कषाय सदा सभी के लिए अहितकारी माना गया है। कार्यक्रम के दौरान 10 लक्षण पर्व के दौरान उपवास करने वालो का सम्मान भी सम्मान किया गया।

नीमा एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न.. दमोह। नेशनल एट्रीग्रेटड मेडिकल एसोसिएशन नीमा दमोह का चुनाव सम्पन्न हुआ चुनाव निर्वाचन अधिकारी डॉ. आईसी जैन पर्यवेक्षक, डॉ.केदार शिवहरे एवं डॉ.विजय सिंह राजपूत ने यह चुनाव सम्पन्न कराया। नीमा के सदस्यों के द्वारा प्रस्ताव रखा गया और डॉ.सीएल नेमा को सर्वसहमति से नीमा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।

 जिसमें सचिव डॉ. सुरेन्द्र पटेल, प्रांतीय प्रतिनिधि डॉ. श्रीपाद शेंडेय, कोषाध्यक्ष डॉ.गंगाराम पटैल, उपाध्यक्ष डॉ. चेतन जैन, डॉ.राजकुमार पटेल, डॉ.आरके जैन एवं मीडिया प्रभारी डॉ. सौरभ चौधरी को बनाया गया। चरक फार्मा के द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। नीमा एसोएसशन के द्वारा संकल्प लिया गया कि प्रतिवर्ष नीमा द्वारा विशाल निशुल्क हेल्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे मरीजों जो जांच कर दबाईयां मुफ्त दी जाएगी।

 नीमा एसोशिएशन के द्वारा बनाएं गए लाईफ मेम्बरशिप सदस्यों का आईडी कार्ड एवं पुष्पगुच्छों से डॉ.विजय सिंह राजपूत द्वारा सम्मान किया गया। डॉ.शिवम सोनी, डॉ. सत्यजीत ठाकुर, डॉ.एचएस सूयवंशी, डॉ. नीरज विश्वास, डॉ.शुभ मिश्रा, डॉ. दिलीप गुप्ता, डॉ.शरद अठ्या, डॉ. प्रद्युम्म निमाडे, डॉ. राहुल जैन, डॉ.रामनारायण असाटी, डॉ. रामकिशोर पटेल, डॉ.अर्क विद्यार्थी, डॉ.कृष्ण मुरारी असाटी, डॉ. सौरभ चौधरी को एसोएसशन का सदस्य बनाया। बैठक में डॉ.आरके गांगरा, डॉ.अनंतराम पटेल, डॉ.कैयूम खान, डॉ.ताफिक खान, डॉ.आरके श्रीवास्तव, डॉ.आरके सोनी, डॉ.मनीषा सिंघई, डॉ. संतोष गोयल आदि की उपस्थिति रही। बैठक का संचालन डॉ.सौरभ चौधरी के द्वारा किया गया तथा आभार डॉ.सुरेन्द्र पटेल के द्वारा माना गया अंत में डॉ.तिलक राज दुआ को शोक श्रद्वांजलि अर्पित की।

नगरीय निकाय नगर पालिका कार्यकारणी की बैठक
दमोह। नगरीय निकाय नगर पालिका कार्यकारणी की बैठक अध्यक्ष यशवंत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता रविन्द्र नाथ टैगोर वाचनालय में आयोजित की गई। बैठक में नौ दुर्गा पर्व को भव्यता से मनाने, दान राशि और संगठन को ओर अधिक गतिशील करने, कर्मचारियों से व्यक्तिगत मिलकर समस्याओ को समझने और कार्यकारणी का आपसी तालमेल परिचय जैसे अनेक बिन्दु पर चर्चा की गई। साथ ही संतोष जी ड्राइवर प्रकाश विभाग को संगठन का मीडिया प्रभारी घोषित किया गया। बैठक मे सुनील ठाकुर, यशवंत सिंह, सोभित अग्रवाल, भरत सिंह, राजेश चोरसिया, प्रभाकर पाठक, टीकाराम पटेल, राजेश पटेल, उमेश उपाध्याय, गोरेलाल चक्रवर्ती, श्रीमती कल्लो बाई सहित कार्यकारणी सदस्य उपस्थित हुए बैठक उपरांत महामंत्री भरत सिंह राजपूत ने आभार व्यक्त किया।

श्री महाराजा अग्रसेन का चित्र बनाओ प्रतियोगिता..

दमोह। अग्रवाल महिला मिलन समिति द्वारा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताओ का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला अग्रसेन चौक में किया जा रहा है। जिसमे सबसे पहले 8 से 14 वर्ष के बच्चों की महाराजा अग्रसेन का चित्र बनाओ प्रतियोगिता रखी गई हैं। कार्यक्रम का आरम्भ अग्रसेन महाराज का माल्यार्पण व पूजन महिला मिलन की अध्यक्ष श्रीमती कंचन व पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा ,श्रीमती कुसुम व श्रीमती तारामणि तथा पदाधिकारी उपाध्यक्ष सीमा ,कोषाध्यक्ष सपना,सचिव वीणा, सहसचिव रचना,सांस्कृतिक सचिव रश्मि,मीडिया प्रभारी सपना /मनोज तथा महिला मिलन की बहनों द्वारा किया गया। 


प्रतियोगिता में शानवी,अंश,शुभ,वैशाली,प्रिया, अदिति/स्वप्नेश,मानवी,अनिकेत, समृद्धि, स्वस्ति,पूर्णिमा,अदिति/ओमप्रकाश, आकर्ष ने भाग लिया।प्रतियोगिता के प्रायोजक पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनिता/ के .सी.अग्रवाल व गायत्री/कृष्ण कांत अग्रवाल हैं।बच्चों ने बहुत ही सुंदर अग्रसेन महाराज का चित्र बनाया।
नवरात्रि की तैयारी, नगर में गरबा प्रैक्टिस शुरू
दमोह। पूरे देश सहित दमोह जिले में भी शारदीय नवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है, दमोह के लोग अनेक प्रकार से नवरात्रि के अवसर पर माता की साधना एवं उपासना करते हैं जिसका एक तरीका गरबा भी है स्थानीय नीलकमल गार्डन दमोह में विगत दो वर्षों के अनुसार इस वर्ष भी गरबा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी प्रैक्टिस दो सप्ताह से चल रही है..

जिसमें युवक युवतियों पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं और अपनी प्रस्तुति को निखारने का प्रयास कर रहे हैं कार्यक्रम के आयोजक राजित गुप्ता, रोशनी गुप्ता, नीतू महाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि गरबा की प्रैक्टिस गुजरात के विशेष कलाकारों द्वारा कराई जा रही है गरबा की तैयारी लगभग पूर्णता की ओर है, दिनांक 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक नीलकमल गार्डन दमोह में गरबा का आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम में सुरक्षा की विशेष एवं पुख्ता इंतजाम किए गए हैं!


Post a Comment

0 Comments