ओमप्रकाश कोठारी तेरापंथ ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोनीत
मदुरै। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट मदुरै की साधारण सभा कल गुरुवार को स्थानीय तेरापंथ भवन में सम्पन्न हुई । मदुरै जैन समाज के प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि सभा की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से की गई । ततपश्चात मदुरै तेरापंथ ट्रस्ट मण्डल के सदस्यों ने विचार विमर्श के साथ सर्व सहमति से जसोल निवासी मदुरै प्रवासी ओमप्रकाश कोठारी को ट्रस्ट के अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया ।
ट्रस्ट मण्डल के सदस्यों ने शॉल व माला पहनाकर अध्यक्ष का सम्मान कर बधाई दी । इससे पूर्व भी ओमप्रकाश कोठारी ने ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर रह कर तेरापंथ समाज के कल्याण सहित अनेक योजनाओ को सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया है।
ओम प्रकाश कोठारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्वास दिलाया कि अपने पूर्ववती कार्यकाल की तरह ही इस बार भी ट्रस्ट के विकास के लिए अनवरत कार्य करेंगे । इस दौरान ट्रस्ट मण्डल के विजयसिंह भटेरा, महावीर आंचलिया, जितेंद्र गोलच्छा, जितेंद्र गिया, धीरज दुगड़, तेरापंथ सभा अध्यक्ष गौतमचंद गुलेच्छा, अभिषेक कोठारी सहित संस्था के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
0 Comments