Header Ads Widget

भाजपा सदस्यता अभियान की अभाना और तेजगढ़ मंडल की बैठक संपन्न.. स्वदेशी जागरण मंच नवंबर में करेगा स्वदेशी मेले का आयोजन.. कलेक्टर ने पीएम श्री विद्यालय, आयुष औषधालय मझगुँवा हंसराज का निरीक्षण किया

भाजपा सदस्यता अभियान की अभाना और तेजगढ़ मंडल की बैठक संपन्न

दमोह भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व सदस्यता अभियान के अंतर्गत जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी एवं जिला महामंत्री सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी गोपाल पटेल ने दमोह विधानसभा के अभाना मंडल के राजा पटना, टौरी, इमलिया घाट, और जबेरा विधानसभा के तेजगढ़ मंडल के हरदुआ घाट, झलौन गुंहची में बैठक ली।
जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि सदस्यता अभियान में प्रत्येक कार्यकर्ता की मेहनत और लगन रंग ला रही है जल्दी ही भाजपा अपने लक्ष्य को पूरा करेगी। प्रत्येक कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को चुनौती के रूप में नहीं अवसर के रूप में देखें। यह अवसर आपको भविष्य में आगे बढ़ाने में मदद करेगा। समाज के हर घर में जाये, यह भी आपके राजनीतिक जीवन में पहचान बनाने में मदद करेगा। और सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक लोग जुड़ेंगे।
जिला महामंत्री गोपाल पटेल ने कहा कि जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक का यह सफर और सफलता हमारे महापुरुषों पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेई आदि के संघर्ष, त्याग का परिणाम है। सदस्यता अभियान के प्रारंभ से अभी तक सभी 22 मंडलों में पदाधिकारियों के प्रवास तय करना एक कठिन कार्य था जिलाध्यक्ष ने मुझे इस दायित्व के लिए चुना, यह मेरे लिए चुनौती और अवसर दोना था, सदस्यता अभियान के लिए जिला स्तर पर कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। बैठक में अभाना मंडल अध्यक्ष दान सिंह, तेजगढ़ मंडल अध्यक्ष भारत सिंह, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, अमन सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संग्राम सिंह साथ में रहे।
स्वदेशी जागरण मंच नवंबर में करेगा स्वदेशी मेले का आयोजन.. दमोह। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में आगामी नवंबर माह में दमोह में  स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें स्वदेशी वस्तुओं का प्रचार-प्रसार व स्वदेशी खान पान स्वदेशी कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. जिसमें स्थानीय उत्पादों  की बिक्री की जायेगी. स्वदेशी मेला समिति का गठन किया गया, जिसमें वरिष्ठ व विभिन्न विधाओं में पारंगत लोग शामिल हुए.
स्वदेशी मेला समिति की संयोजक डॉ सोनल राय को बनाया गया है और सह संयोजक  श्रीमती राधिका राहुल सिंह,डॉ मोनिका पालीवाल, श्रीमती सीमा जाट,श्रीमती ऋतु अग्रवाल,डॉ प्रिया खरे,श्रीराम पटेल, युवराज कुसमरिया,सौरभ दुबे को बनाया गया है. बैठक में जिला प्रचारक भईयन जी,  मनोहर पथरोल, राजकुमार पटेल, चंद्रभान, डॉ ओमपाल सिंह, रवि वर्मन, राजीव अयाची, कृष्णा पटेल,कणाद खरे, राकेश, रज्जू दुबे, लखन,  विक्रम साहू, अभिनव यादव उपस्थित रहे.
कलेक्टर ने पीएम श्री विद्यालय मझगुँवा हंसराज का निरीक्षण किया.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज पीएम श्री विद्यालय मझगुँवा हंसराज आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर संस्था में उच्च गुणवत्ता का शैक्षणिक वातावरण निर्माण करने एवं व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर की कमियों को 15 दिवस के अंदर पूर्ण करने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान पटेरा बीईओ मुकेश गुजरे शिक्षक और अन्य सहयोगी मौजूद रहे।        
कलेक्टर श्री कोचर ने शौचालय की मरम्मत तीन दिवस में करने अतिरिक्त कक्ष को प्राचार्य स्टाफ कक्ष बनाने बड़े कक्ष को स्टूडेंट के लिए खाली कर कक्षा लगाने हेतु प्रयुक्त करनेए सभी कक्षा में पेंटिंग नोटिस बोर्ड शूज स्टैंड रखना भवन तथा बाउंड्री वॉल का रंग रोगन करने विद्यालय का नाम सभी जगह सुंदर एवं एक जैसा लिखने हैंड वॉश यूनिट की मरम्मत वृक्षारोपण करने खेल मैदान का समतलीकरण करने मध्यान भोजन मीनू अनुसार वितरण बाउंड्री वॉल पर चित्र कार्टून ज्ञानवर्धक सुंदर जानकारी की पेंटिंग आदि कार्य 15 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कोचर ने विद्यालय के नोडल अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी पटेरा मुकेश गुजरे को सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए और आरएमएसए प्रभारी शैलेंद्र असाटी एवं पीएम श्री के नोडल अधिकारी एपीसी मोहन राय को उक्त विद्यालय बेहतरीन बनाने निर्देशित किया। कलेक्टर श्री कोचर ने 1 माह के अंदर पुनः निरीक्षण करने की बात कही तथा उक्त समय अवधि में कार्य पूर्ण होने की जिम्मेदारी प्राचार्य नीरज जैन एवं सभी 6 शिक्षकों को सौपी। उन्होंने विद्यालय के कैंपस में संचालित आयुष केंद्र निरीक्षण भी निरीक्षण किया। तत्पश्चात पहाड़ी पर स्थित प्राथमिक शाला मझगुँवा हंसराज का अवलोकन भी किया वहां लाइट न होने पर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से बात करने एवं अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उपस्थित लोगों ने प्राथमिक शाला कालाकोट के शिक्षक सुग्रीव गौंड की अनियमितताओं के बारे में जानकारी दी जिस पर कलेक्टर श्री कोचर ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल विद्यालय का निरीक्षण करने तथा अनियमितता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस देने निर्देश दिए।
आयुष औषधालय का किया निरीक्षण..कलेक्टर श्री कोचर ने विद्यालय कैंपस में संचालित आयुष केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस आयुष औषधालय की छत क्षतिग्रस्त है। आयुष विभाग के अधिकारियों से बात की है और कहा प्रयास करेंगे कि इस महीने में क्षतिग्रस्त बिल्डिंग का काम शुरू हो जाए सरकार से इसके लिए प्रशासकीय स्वीकृती भी जारी हो चुकी है ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को निर्देशित करके यहाँ पर जल्दी ही काम अगले 10.11 दिन के अंदर शुरू करा दिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments