मंगलवार को कर्मचारियों की सुनवाई 4 बजे से होगी
दमोह।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया प्रत्येक मंगलवार को अपराह्न 4 बजे से
जिले के शासकीय कर्मचारियों की समस्याओं को सुना जायेगा। इसमें सेवानिवृत्त
हो चुके कर्मचारियों की भी समस्याएं भी सुनी जायेंगी। उन्होंने कहा यदि
किसी कर्मचारी को कोई विभागीय समस्या हैं तो मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय
के जन सुनवाई सभाकक्ष में अपराह्न 4 बजे उपस्थित होकर अपनी समस्या से अवगत
करा सकते हैं।
KN गर्ल्स कालेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन.. दमोह। शासकीय कमला नेहरू
महिला महाविद्यालय दमोह में जिला स्तरीय युवा उत्सव के सांगीतिक पक्ष की
प्रतियोगिताओं का आयोजन महा विद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री
चंद्रभान पटेल के मुख्य अतिथि एवं श्रीमती शिखा जैन जिला अध्यक्ष भारतीय
जनता पार्टी महिला मोर्चा, श्री जुगल अग्रवाल, डॉ आलोक कुमार जैन प्राचार्य
प्रधानमंत्रीऑफ एक्सीलेंस ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर
महा विद्यालय दमोह एवं प्राचार्य डॉ. पी. एल .जैन रहेl युवा उत्सव प्रभारी
डॉ. अवधेश कुमार जैन के अनुसार युवा उत्सव में सांगीतिक पक्ष की पक्ष की
विविध विधाओं में दमोह जिले के महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने अपनी
प्रस्तुतियां दी.. जिसमें एकल गायन शास्त्रीय में पूर्वा ठाकुर शासकीय
स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह प्रथम, एकल गायन सुगम में भाग्यश्री गडरिया
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रथम, संजीव सिंह गौड़ शासकीय महाविद्यालय
जबेरा द्वितीय, समरीन खान शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय तृतीय रहीं
l एकल वादन में सुनील मिश्रा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह प्रथम
एवं समूह गायन में पूजा विश्वकर्मा, मीनाक्षी पाठक, ज्योति रैकवार, उर्वशी
साहू, रंजना पाठक, शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह ने प्रथम एवं
पूर्वा ठाकुर, भाग्यश्री कुंडरिया ,निधि सिंह ,सुशील मिश्रा शासकीय
स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त कियाl इसी प्रकार एकल
गायन शास्त्रीय में निकिता राठौड़ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह
प्रथम, एकल गायन सुगम में हर्ष कुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय हटा प्रथम,
अंकित तिवारी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह द्वितीय,अपर्णा दुबे
शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
lएकल गायन पाश्चात्य में आर्यन श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
प्रथम , एकल वादन शास्त्रीय में ध्रुव प्रताप सिंह शासकीय महाविद्यालय हटा
प्रथम lसमूह गायन में दीक्षा काछी,श्रेया पांडे, मिनहाज ,नम्रता सोनी
शासकीय महाविद्यालय हटा ने समूह गायन में प्रथम स्थान एवं अपर्णा दुबे
,नीतू पाठक ,तानिया गुप्ता ,देवी रावत शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय
दमोह ने द्वितीय एवं अनिल गौंड, हरविंद्र गौंड,मगन यादव शासकीय
महाविद्यालय तेंदूखेड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया lइस अवसर पर दमोह जिले
के प्रतिभागियों के साथ महाविद्यालय की छात्राएं एवं प्राध्यापकों की
उपस्थिति रही।
सहकारी सप्ताह अंतर्गत उद्यमिता रोजगार पर कार्यक्रम दमोह।
सहकारी सप्ताह अंतर्गत तीसरे दिन जिला सहकारी संघ मर्यादित, दमोह में
उद्यमिता रोजगार और कौशल विकास में सहकारिताओं की भूमिका विषय पर श्री सौरभ
सेलट, सहायक पेंशन अधिकारी, के मुख्य आतिथ्य व नीरज मिश्रा की अध्यक्षता
में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता करते हुए सॉफ्टेक कंप्यूटर के
संचालक नीरज मिश्रा ने कहा कि किसी भी सहकारी संस्था की उन्नति उसके
अधिकारियों कर्मचारियों का पदाधिकारियो के प्रशिक्षण व कौशल पर ही निर्भर
करती है।

इसलिए समय-समय पर उनका प्रशिक्षण संस्था को कराते रहना चाहिए
।मुख्य अतिथि सौरभ सेलट ने अमूल दुग्ध ब्रांड का उदाहरण देते हुए बताया कि
सहकारिता ने ही अमूल ब्रांड को एक छोटे से कस्बे आणद (गुजरात) से शुरू कर
आज विश्व स्तर का ब्रांड बना दिया है। संजीव दुबे ने मप्र राज्य सहकारी
संघ भोपाल व जिला सहकारी संघ के प्रशिक्षण शिविरों की जानकारी दी। इस अवसर
पर मुकेश चौरसिया यशवंत राय, मनोज रैकवार, सुनील सोनी ,अशोक रैकवार, अज्जू
रैकवार ,श्रीकांत सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। संचालन जिला
सहकारी संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव दुबे ने किया।
तीर्थदर्शन योजना तहत वाराणसी अयोध्या की ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि 19 नवंबर.. दमोह। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत द्वितीय चरण में काशी ;वाराणसी अयोध्या की ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर हैं। इस सबंध में डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह ने पात्र हितग्राहियों से कहा यात्रा हेतु नाम ऑनलाइन फॉर्म संबंधित नगर परिषद एवं जनपद कार्यालयों में जमा किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा पात्रता का विशेष ध्यान रखा जाए।
0 Comments