Header Ads Widget

तृतीय रंग चौपाल नाट्य समारोह में पंचलाइट का मंचन.. योग वेदांत सेवा समिति ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे.. सहकारी सप्ताह अंतर्गत अभाना में कार्यक्रम.. नोहटा प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में डीएसएल की शानदार जीत, सिग्रामपुर में सिध्द चक्र विधान शुरू

तृतीय रंग चौपाल नाट्य समारोह का आयोजन
दमोह।
मुक्ति सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच के द्वारा तृतीय रंग चौपाल नाट्य समारोह का आयोजन स्थानीय मानस भवन में किया गया। रंग चौपाल नाट्य समारोह में नाटक पंचलाइट का मंचन किया गया जिसका निर्देशन कृष्णा तिवारी ने किया, नाटक में एक गांव जिसमें कुछ टोला और कुछ बिरादरी है गांव में सीधे-साधे लोग हैं जो अपनी छोटी बड़ी बात पर आपस में एक दूसरे से लड़ते झगड़ते हैं और आपस में फिर मिल जाते हैं कहानी दो प्रेमी जोड़ों गोधन और मुनरी से शुरू होती है जिनका किरदार अखिलेश गोस्वामी और दीप्ति कोरी ने निभाया हर प्रेम की कहानी की तरह इस कहानी में भी जो विलन रहे उनका बिजूका और पंच जिनका किरदार अभी झरिया और गौरव रोहितासहा ने निभाया

कहानी को सूत्र में पिरोने का का काम सूत्रधार के रूप में विवेक गोस्वामी और आकाश सोनी ने जबकि कहानी में आपस में सभी के बीच आपसी सामंजस्य से बिठाने का काम किया सरपंच रंजीत परोचे और सचिव मोहित सिंह ठक्कर रहे मुंदरी की सहेली बनी देवीका नामदेव जबकि मुनरी की मां का मुख्य किरदार निभाया संजय रजक ने ग्रामीणों कि किरदार निभाए कुलदीप रजक शौर्य राय ओम पटेल हर्ष विश्वकर्मा मोहित रैकवार सक्षम रजक नीलेश प्रजापति आदर्श तिवारी ने जबकि संगीत दिया प्रशांत जड़िया आदित्य चौरसिया अर्णव जैन रहे संचालन महेंद्र दुबे एडवोकेट दीपक श्रीवास्तव एडवोकेट संदीप श्रीवास्तव ने किया जबकि आभार अनुनय श्रीवास्तव ने दिया मंच से परे लालू अमरदीप जैन ने अपनी भूमिका निभाई।
कार्यक्रम
के अतिथि विधायक श्री जयंत मलैया, डॉ सुधा मलैया, बीजेपी अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, एसडीएम श्री बागरी जी, टाईम्स महाविद्यालय प्रिंसिपल सुशील गुप्ता  रहे। मुक्ति मंच के द्वारा दमोह में रंग कर्म के क्षेत्र में लंबे समय से काम करने के लिए अतिथियों के द्वारा श्री लालू अमरदीप जैन एवं प्रशांत जडिया जी को सम्मानित किया गया डॉ सुधा मलैया जी ने अपने उद्बोधन में नाटक पंचलाइट की प्रस्तुति को सराहा एवं मुक्ति मंच को के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विशेष सहयोग पंकज जाड़िया बालकिशन यादव अनुराग जैन एवं महेंद्र राठौर, मोंटी रैकवार ने दिया। बुंदेलखंड की लोक कला संस्कृति राय बधाई कहावतें से भरपूर हास्य व्यंग और सधे अभिनय ने दर्शकों को हास्य गुदगुदाया और भरपूर ठहाके लगाए समुक्ति सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच के रंग चौपाल की यह प्रस्तुति पंचलाइट दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ गई जिसमें नोनिहाल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, आगामी समय में मुक्ति सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच दमोह के नए पुराने कलाकारों को लेकर एक वृहद नाट्य आयोजन करने की रूपरेखा तैयार कर रहा है।

योग वेदांत सेवा समिति ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे.. दमोह। पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू की पावन प्रेरणा से श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा हर बार की तरह इस बार भी दीपावली पर्व के निमित्त दमोह शहर से 50 किलोमीटर दूर पिछड़ी एरिया में स्थित आश्रम की विशाल गौशाला में भव्य भंडारा का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें भारी संख्या में आसपास के गरीब-जरूरतमंद लोग उमड़े। विशेष कार्यक्रम के प्रारंभ में भजन, कीर्तन, सत्संग हुआ..

उसके पश्चात हुआ आम भंडारा भंडारे के साथ-साथ पूज्य बापूजी की प्रसादी के रूप में जरूरतमंदों को गर्म कंबल, मीठा, खजूर, गीताजी, कैलेंडर आदि भेंट स्वरूप प्रदान की गई। जिसे पाकर सभी के हृदय व चेहरे आनंद से खिल उठे। अंत में इस दैवीयकार्य में सहयोगी बने दमोह व सागर के पुण्यआत्मा साधकों को गौशाला के व्यवस्थापक महोदय जी ने खूब-खूब साधुवाद दिया और श्रीगुरुचरणों में प्रार्थना की कि हम सभी की गुरुभक्ति व सेवाभाव यूं ही दिन दूना,रात चोगना निरंतर बढ़ता रहे।

सहकारी सप्ताह अंतर्गत अभाना में कार्यक्रम आयोजित.. दमोह। 71 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह अंतर्गत चतुर्थ दिवस ष्सहकारी उद्यमों का रूपांतरणष् विषय पर गोविंद सिंह (सरपंच अभाना) के मुख्य आतिथ्य, दिनेश कुमार मांझी, जिला प्रबंधक, दुग्ध शीत केंद्र, दमोह की अध्यक्षता व शालिगराम अठया,करण कुर्मी, कृष्णा पटेल तथा उप सरपंच राजेश सैनी के विशिष्ट आदित्य में दुग्ध सहकारी समिति अभाना में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सहकारी संघ दमोह के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव दुबे ने किया। आभार समिति की ओर से राजा यादव ने माना।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविंद सिंह ने शासन की जनउपयोगी योजनाओं की व श्री दिनेश कुमार मांझी ने दुग्ध संघ की योजनाओं की जानकारी दी। संजीव दुबे ने दुग्ध समितियों के संचालन ,गठन व कार्य प्रणाली की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर लोकेंद्र सिंह ,अनिल पाल, कृष्णा यादव ,हुकुम सिंह, विनोद यादव ,राजेश पाल, अमित यादव ,वीरेंद्र सिंह, अशोक रैकवार व अज्जू रैकवार सहित समिति सदस्यों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

नोहटा प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में डीएसएल की शानदार जीत.. दमोह- जबेरा विधानसभा के उप तहसील ग्राउंड नोहटा में आयोजित NPL नोहटा प्रीमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में टीम DSL (धर्मेंद्र सिंह लोधी) ने व्यापारी इलेवन को करारी शिकस्त दी टूर्नामेंट के संरक्षक नितेंद्र सिंह ने फील्ड पर पहुँच कर टीम के ओनर राहुल जैन, भाईसाब पटेल और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
रोमांचक मुकाबले में डीएसएल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में प्रवीण तोमर, रत्नेश लोधी, राहुल जैन, निखिल लोधी, आशीष जैन की शानदार बल्लेबाजी की दम पर 93 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी व्यापारी इलेवन ने DSL के गेंदबाज पवन दुबे, सोनू सेन की शानदार गेंदबाजी के आगे निर्धारित ओवरों में 87 रन ही बना पाई अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने आए रत्नेश ने 6 रनों से जीत दिलाई।DSL और व्यापारी इलेवन का खेल देखने बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही।साथ ही इस टूर्नामेंट में वीआईपी बॉक्स की व्यवस्था भी की गई जिसमें बैठक व्यवस्था एवं खान पान की व्यवस्था भी है जिसमे भाईसाब पटैल, जय सिंह कड़ोप्पा ने बुकिंग कर वीआईपी बॉक्स का आनंद उठाया।

ध्वजारोहण से सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ
सिंग्रामपुर। आचार्य 108 विद्यासागर महाराज जी की आशीर्वाद एवं नवाचार्य समय सागर महाराज जी की शिष्या 105 मां साकारमति माताजी के ससंघ सानिध्य में 17 से 23 नवंबर  तक होने जा रहा है  24 नवंबर को भव्य पिछिका परिवर्तन का कार्यक्रम भी संपन्न होगा।

 संजय भैया मुरैना वालों की मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हो रहा है आज कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण से किया श्रीजी की भव्य शोभायात्रा कि अगवानी गाजे बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल पर की गई। 
 कार्यक्रम मे सुबह अभिषेक, शांतिधारा, माताजी के प्रवचन, विधान आदि कार्यक्रम संपन्न किए गए  कार्यक्रम स्थल पर  ध्वजारोहण करने का सौभाग्य नरेंद्र जैन, अबधेश जैन सपरिवार को प्राप्त हुआ वहीं संध्या कालीन महाआरती का सौभाग्य आनंद कुमार जैन अनसुल जैन को प्राप्त हुआ रात्रि में विशेष सौधर्मेंद्र का दरबार लगाया गया इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुतियां दी गई।

Post a Comment

0 Comments